आज हमारे देश के किसान बागवानी फसलों की खेती (बागवानी के साथ खेती में फसलों की बुआई) में सफलता हासिल कर रहे हैं। वे इस खेती से अच्छा-खासा मुनाफा कमा रहे हैं। देश-विदेश में अपना बर्चस्व कायम कर रहे हैं। पहले किसान परम्परागत खेती करते थे परन्तु आज ऑर्गेनिक फार्मिंग (Organic Farming) को अपनाकर सब्जी, मसाले, फल तथा औषधीय फसलों की बुआई भी कर रहे हैं। साथ ही वे सूखे मेवे (Dry Fruits) की खेती भी कर रहें हैं।
आज हम आपको एक ऐसे किसान के विषय में बताएंगे जिन्होंने ऑर्गेनिक फार्मिंग द्वारा फलों की खेती की और अपार सफलता प्राप्त कर अन्य किसानों के लिए उदाहरण बने।
केहराराम चौधरी (Kehraram Chaudhary)
वह किसान हैं केहराराम चौधरी (Kehraram Chaudhary) जिन्होंने 7 हेक्टेयर में अनार एवं खजूर की बुआई ऑर्गेनिक विधि द्वारा की और कीर्तिमान स्थापित किया। उनके इस खेती में कम लागत और ज्यादा मुनाफा है और साथ ही ये हम सभी के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी नहीं है। राजस्थान (Rajasthan) के दता गांव से ताल्लुक रखने वाले केहराराम चौधरी (Kehraram Chaudhary) ऑर्गेनिक कृषक हैं। उन्हें खजूर की खेती का आइडिया टीवी पर चल रहे एक कार्यक्रम देखने से आया। इस कार्यक्रम को देखने के बाद उन्होंने निश्चय किया कि वह भी खजूर की खेती करेंगे। -Organic farming by Kehraram Chaudhary from Rajasthan
312 पौधों से की शुरुआत
इस विषय में जानकारी लेने के लिए वह राजस्थान के भूज का दौरा किए। यहां उन्होंने जानकारी हासिल की और गांव आकर इजराइल तकनीक को अपनाकर खजूर की खेती प्रारंभ की। उन्होंने 312 पौधों के साथ 2 हेक्टेयर में खजूर की खेती शुरू की जिसके बेहतर उत्पादन हेतु उन्होंने ऑर्गेनिक कम्पोस्ट का उपयोग किया। -Organic farming by Kehraram Chaudhary from Rajasthan
करते हैं परम्परागत खेती भी
इसके अतिरिक्त उन्होंने अनार की खेती में अपार सफलता हासिल की थी। वह ऑर्गेनिक तथा इजरायल तकनीक के अतिरिक्त परम्परागत खेती भी करते हैं। उनके खेतों में बाजरा, गेंहू, रायड़ा, मूंग, अरंडी तथा मोठ भी है और वह इन फसलों के बेहतर उत्पादन सेअच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। अपने परिश्रम के बदौलत ही वह सभी प्रकार की खेती में सफलता हासिल करने में सक्षम है। अन्य लोग उनके खेत को देखने के लिए आते हैं और यहां से खेती के गुण सीखकर जाते हैं। -Organic farming by Kehraram Chaudhary from Rajasthan
कर चुके हैं करोड़ों की कमाई
जब उन्हें अपने खजूर की खेती में सफलता मिली तो उन्होंने इसके दायरे को बढ़ाया और 4 हेक्टेयर में बरी किस्म के साथ उन्होंने मेडजुल किस्म के खजूर की भी बुआई की। उनके एक पेड़ से उन्हें 100 किलो खजूर का उत्पादन होता है। जो मार्केट में 1000 रुपए प्रति कीलोग्राम बिकता है। उन्होंने अपने ऑर्गेनिक फार्मिंग से 3 करोड़ 12 लाख रुपए की कमाई की है।-Organic farming by Kehraram Chaudhary from Rajasthan
अनार से लाखो की कमाई
वही अगर हम उनके अनार के बागवानी की बात करें तो इससे उन्हें 40 से 42 लाख रुपए की कमाई हुई है। उन्होंने अपने अनार के खेती की शुरुआत वर्ष 2009 में की थी और सफलता प्राप्त कर इसके दायरे को भी और बढ़ाया था। आज वह अपने राज्य के धनी किसानों में से एक हैं जिनसे वहां के किसान प्रेरित होकर आगे बढ़ने की सोंच रखते हैं। –Organic farming by Kehraram Chaudhary from Rajasthan