आज देश में जब भी शिक्षा स्तर की बात होती है तो देश की राजधानी दिल्ली का नाम निश्चित रूप से उभर कर आता है। दरअसल दिल्ली में जब से केजरीवाल की सरकार आई है तब से दिल्ली के स्कूलों की स्थिति पूर्व के अपेक्षा बेहतर हुई है। दिल्ली के स्कूलों की पढ़ाई का स्तर हो या वहां मौजूद सुविधाओं की बात हो निश्चित रूप से दिन प्रतिदिन उसमें बढ़ोतरी देखी जा सकती है। इसी बीच केजरीवाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में 2 स्विमिंग पूल बनाए हैं जो बेहद खूबसूरत पहल है (Swimming pool in delhi government school)
इसी सापेक्ष में एक बात सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के 2 सरकारी स्कूलों में स्विमिंग पूल की व्यवस्था करवाई गई है। कोरोना के बाद स्कूल फिर से खुल गए हैं और दिल्ली सरकार स्कूलों में निरंतर रूप से उसकी गुणवत्ता में सुधार करने का प्रयास कर रही है।
बधाई। आज से दिल्ली के 2 और सरकारी स्कूलों को नए स्विमिंग पूल मिल गए।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 5, 2022
हमारे बच्चे ही देश का भविष्य हैं। हमें स्कूलों में उनको बेहतर से बेहतर सुविधाएँ देनी हैं ताकि वे आगे बढ़ें और देश का नाम रोशन करें। pic.twitter.com/7laRqMm3kN
इन 2 सरकारी स्कूलों (Delhi government school) को मिला Swimming Pool का सौगात
5 मार्च दिन शनिवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम ने मयूर विहार फेज-1 में स्थित 2 सरकारी विद्यालयों, सर्वोदय कन्या और बाल विद्यालय को 2 नए स्विमिंग पूल की सौगात दी है। इन स्विमिंग पुल के उद्घाटन के मौके पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी उतना ही जरूरी है। हमारी सरकार की यह कोशिश है कि हम निरंतर बच्चों को सर्वांगीण विकास पर जोर दें। हमें बेहतर शिक्षा के साथ-साथ उन्हें खेल कूद और प्रतियोगिताओं के लिए भी तैयार करना है।
आगे की बात रखते हुए उन्होंने कहा कि “हमने सरकारी स्कूलों के लिए दो स्विमिंग पूल का उद्घाटन किया है और खास बात यह है कि 1 अप्रैल से यहां कंपटीशन की भी तैयारियां शुरू की जाएंगी यहां से बच्चे नेशनल और इंटरनेशनल कंपटीशन में भी जा सकेंगे”। उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सरकारी स्कूलों में विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम कर रहे हैं और उसके लिए कई अहम फैसले भी लिए गए हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन बेहतर रहा है इसको देखते हुए सरकार स्कूल स्तर से ही बच्चों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए हुनरमंद बनाने पर जोर देगी इस एक्स्ट्रा करिकुलम के जरिए वे अपने व्यक्तित्व में निखार लाएंगे”।
दिल्ली सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों(Delhi government school) में के बेहतर बनाने पर किए गए अब तक के काम को काफी सराहा जा रहा है और सरकार आगे भी सरकारी स्कूलों में कई तरह के विश्व स्तरीय सुविधाएं देने को प्रयासरत है। इसकी बानगी आपको वक्त-बे-वक्त देखने को मिलती रहती है। दिल्ली के 2 सरकारी स्कूलों में स्विमिंग पूल(Swimming pool) मुहैया करवाना इसी प्रयास का एक महत्वपूर्ण अंग है ताकि बच्चे वहां पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद के क्षेत्र में भी प्रतियोगिताओं के लिए खुद को तैयार कर सकें। दिल्ली सरकार द्वारा इस तरह का प्रयास काबिल-ए-तारीफ और अनुकरणीय है।