Home Technology

केरल के शख्स ने घर पर बना डाली Electric Car, महज 5 रु के खर्च में 60 KM का मज़ा लेते हैं

Keral man invented electric car at home which runs 60 km in just 5 rs

आए दिन मार्केट में बड़ी कम्पनियां एक से एक बेहतरीन Electric vehicles लॉन्च कर रही है। हर कोई नए फीचर्स का उपयोग कर के कस्टमर्स को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है। कुछ नए करनी की होड़ में केरल स्थित कोल्लम जिले में रहने वाले एंटनी जॉन (Antony John) नाम के एक व्यक्ति ने अपने घर पर ही इलेक्ट्रिक कार बना डाली है। इस कार में 2-3 लोग बैठ सकते हैं और यह एक बार फुल चार्च होने पर 60 किलोमीटर तक चल सकती है। एंटनी जॉन को इसे बनाने में सिर्फ 4.5 लाख रुपए का खर्च आया है।

जॉन पेशे से करियर कंसलटेंट हैं और वह इस कार का इस्तेमाल अपने घर और ऑफिस के बीच आने-जाने के लिए करते है। इससे पहले, एंटनी जॉन एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल करते थे, लेकिन समय बीतने के साथ, वह एक इलेक्ट्रिक कार चाहते थे जो उन्हें बारिश और धूप से बचा सके।

2018 में इलेक्ट्रॉनिक कार बनाने का आइडिया आया

2018 में जॉन ने इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने के बारे में सोचना शुरू किया। जॉन द्वारा बनाए गए कार में 2 व्यक्ति आसानी से बैठ सकते हैं। कार की बॉडी को एक गैरेज में बनाया गया था, लेकिन सारी वायरिंग खुद एंटनी जॉन ने की थी। एंटनी के घर के नाम पर कार का नाम ‘पुलकूडू’ (Pulkoodu) रखा गया है।

यह भी पढ़ें :- 80 रुपये के उधार से 7 महिलाओं ने लिज्जत पापड़ शुरू किया था, आज करोड़ों की कम्पनी बन चुकी है

वीडियों देखें:-

केवल 5 रुपए के खर्च में 60 किलोमीटर की रेंज देती है इलेक्ट्रॉनिक कार

कार के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो हम आपको बता दे की कार में स्टीयरिंग, ब्रेक, क्लच, ऐक्सेलेरेटर, हेडलाइट, फॉग लाइट इंडिकेटर और फ्रंट और बैक वाइपर उपलब्ध हैं। इस इलेक्ट्रिक कार का रनिंग कॉस्ट भी काफी कम है। यह महज 5 रुपए के खर्च में 60 किलोमीटर तक चल सकती है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है।

भारत मे ऐसे लोगों की कमी नही है जो जुगाड़ के दम पर अपने शौक को पूरा करते हैं। नए नए खोज कर वह अपनी जरूरतें पूरी करने के साथ ही समाज को एक नया आईडिया भी देते हैं। हमे इनलोगों को प्रोत्साहित करनी चाहिए

मेघना कानपुर की रहने वाली हैं, इन्होंने पत्रकारिता में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स किया है। पत्रकारिता में रुचि होने के कारण इन्होंने शुरू से ही इस क्षेत्र में अपनी सहभागिता बरकरार रखने की कोशिश की और पिछले 1 वर्षों से बतौर कंटेंट राइटर काम कर रही हैं। The Logically के माध्यम से वह समाजिक मुद्दों को परोसने की कोशिश कर रही हैं।

Exit mobile version