Wednesday, December 13, 2023

पटना का खजूर, जिसके घर मे कभी भोजन के लिए पैसे नही थे, कपिल के शो से बन चुका है हास्य कलाकार

टीवी पर हम सभी ऐसे बहुत सारे शो देखते हैं जिसमें कई बाल कलाकार अपनी कला का बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करते हैं। उन सभी बाल कलाकारों में से कुछ ऐसे भी होते हैं जिनका बचपन गरीबी में गुजर रहा होता है। जिसके बारे में हमे जानकारी नहीं रहती है।

आज हम आपकों ऐसे हीं एक 13 वर्ष के नन्हें कलाकार के जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने The Kapil Sharma Show में खजूर के किरदार से सबका दिल जीत लिया है। उसकी कहानी सुनकर सभी की आंखें नम हो जाएंगी।

Khajur

कार्तिकेय (kartikey) पटना (Patna) के सैदपुर गांव के रहनेवाले हैं। उनका परिवार बहुत गरीब था। कार्तिकेय के पिता मजदूरी करते तथा जैसे-जैसे करके परिवार की आजीविका चलाते थे। कभी-कभी उनके परिवार को दो वक्त का खाना भी नहीं मिल पाता था। लेकिन कार्तिकेय के पिता ने कठिन मेहनत कर के कार्तिकेय और उनके भाई-बहनों के शिक्षा में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी।

यह भी पढ़ें :- 70 वर्षीय दादी ने किया कमाल, YouTube पर सिखाती हैं खाना बनाना, 6 लाख लोग इन्हें फॉलो कर चुके हैं

कार्तिकेय अपने भाई के साथ विद्यालय जाते थे। लेकिन उनका मन पढाई में बिल्कुल भी नहीं लगता था। वह पुरा टाइम बस्ती के लड़कों के साथ खेलते थे। तब कार्तिकेय के भाई ने उन्हें एक्टिंग करने के लिए कहा। उसके बाद उन्होंने कार्तिकेय का दाखिला सरकार से सहायता प्राप्त एक्टिंग स्कूल ‘किलकारी’ में करा दिया। एक्टिंग स्कूल में कार्तिकेय की रुचि बढ़ने लगी जिससे वह काफी समय तक अभिनय की बारिकियां सीखते रहे।

 Khajur gets famous in kapil show

वर्ष 2013 में कार्तिकेय का चयन बेस्ट ड्रामेबाज शो में हो गया। उनका चुनाव होने की वजह से परिवार बेहद प्रसन्न था। ये उनके लिए एक सपने जैसा था। उसके बाद शो की टीम कार्तिकेय तथा अन्य चयनित कलाकारों को लेकर कोलकाता चली गई। वहां उन्हें होटल में रहने को दिया गया। उस होटल का खाना उनके लिए एक सपने जैसा था। कार्तिकेय कुछ भोजन बचाकर अपने घर लेकर आए और अपनी मां को खिलाकर कहा कि आपने कभी होटल का खाना नहीं खाया इसलिए ये खाना चुराकर लाया हूं।

बेस्ट ड्रामेबाज के छठे राउंड में कपिल शर्मा की नजर कार्तिकेय पर पड़ी। वह उनके अभिनय से इतना अधिक प्रभावित हुए कि अपने शो का ऑफर दे दिया। उसके बाद ऑडिशन हुआ और कार्तिकेय “द कपिल शर्मा शो” के हिस्सा बन गय्ए। उस शो में उनका नाम “खजूर” पड़ा तथा उन्होनें इस किरदार से काफी लोकप्रियता बटोरी।

 Khajur

13 वर्ष की उम्र में कार्तिकेय अपने परिवार के साथ मुंबई में अपने घर में रहते है। कार्तिकेय को प्रत्येक एपिसोड में कार्य करने के लिये 1-2 लाख रुपये का रकम मिलता है।

The Logically हास्य कलाकार कार्तिकेय उर्फ खजूर को ढेर सारी बधाईयां देता है साथ हीं शुभकामनाएं देता है कि वह अपने जीवन में खूब तरक्की करें।