हमारे यहां मवेशीपालन का प्रचलन काफी पहले से ही चलता आ रहा है। आज पढ़े-लिखे युवाओं में भी मवेशी पालन का क्रेज देखने को मिलता है। वैसे तो कई युवा पढ़ाई-लिखाई के बाद विदेश में नौकरी करने लगने लगते हैं लेकिन उनमें से कुछ लोगों को विदेश रास नहीं आता और वे स्वदेश वापस आ जाते हैं और यहीं कुछ अपना कार्य शुरू करते हैं।
आज की हमारी यह कहानी एक ऐसे शख़्स की है, जिन्होंने IIT के बाद लाखों पैकेज की नौकरी अमेरिका में की लेकिन फिर इसे छोड़ इंडिया आए और यहां डेयरी फार्म (Dairy Farm) की शुरुआत की और आज 44 करोड़ रुपए वह इसी व्यवसाय से कमा रहें हैं।
किशोर इंदुकुरी (Kishor Indukuri)
वह शख्स किशोर इंदुकुरी (Kishor Indukuri) हैं जो कर्नाटक (Karanatka) से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा संपन्न की और उसके बाद आईआईटी खड़गपुर (IIT khadagpur) से इंजीनियरिंग की उपाधि हासिल की। इसके बाद वह अमेरिका गए और यहां उन्होंने पढ़ाई की फिर उनका सिलेक्शन इंटेल कंपनी में हुआ उन्होंने यहां 6 वर्षो तक नौकरी की। -Dairy Farming by Kishor Indukuri from Karnataka
किशोर इंदुकुरी (Kishor Indukuri) अमेरिका छोड़ लौटे इंडिया
अब वहां अच्छी तरह जिंदगी व्यतीत कर रहे थे क्योंकि वह अमेरिका शिफ्ट हो गए थे। लेकिन अपने देश को बहुत मिस किया करते थे इसलिए वह अमेरिका में खुश नहीं थे। उन्होंने अब ये निश्चय किया कि वह अपने देश लौटेंगे इसके लिए उन्होंने अमेरिका के लाखों पैकेट वाली नौकरी छोड़ दी और इंडिया लौट आए। -Dairy Farming by Kishor Indukuri from Karnataka
डेयरी फार्म की शुरुआत
अब वह इंडिया लौट आए और यहां आकर उन्होंने डेयरी फार्मिंग की शुरुआत के बारे में सोचा। इसके लिए उन्होंने 20 गायें खरीदी और अपने कार्य का शुभारंभ किया। शुरुआती दौर में उन्होंने काफी परेशानियों का सामना किया परंतु अपने परिश्रम के बदौलत उन्हें सफलता हासिल हुई। उनका डेयरी फॉर्म सीड्स फार्म (Seeds Farm) के नाम से चलता है और यह हैदराबाद में है। शुरुआती दौर में उन्होंने अपने कस्टमर्स को सब्सक्रिप्शन के ऊपर शुद्ध दूध सप्लाई करना शुरू किया उन्हें इसमें काफी सफलता मिली। -Dairy Farming by Kishor Indukuri from Karnataka
कम्पनी से कमाते हैं 44 करोड़ रुपए
वह एक सफल उद्यमी बनकर लोगों के सामने आज वह अपनी कंपनी से 44 करोड़ रुपए कमा रहे हैं। आज वह जो भी हैं अपनी मेहनत के बदौलत हैं और इतने सफल व्यक्ति बन चुके हैं कि लोग उन्हें उदाहरण समझकर उनकी तरह बनना चाहते हैं। उच्च शिक्षा हासिल करने तथा अमेरिका में जॉब करने के बावजूद भी वह अपने देश को समझ पाए और यहां रहकर ही व्यवसाय शुरू किया। -Dairy Farming by Kishor Indukuri from Karnataka
क्या है मवेशिपालन??
कुछ पशुओं को खरीदकर उन्हें व्यवसाय के लिए तैयार करना तथा उनके दूध तथा दूध के बने प्रोडक्ट जैसे घी, दही, आइसक्रीम की बिक्री करना ही मवेशिपालन कहलाता है। पहले लोग अपने शौक के लिए मवेशीपालन करते थे लेकिन आज ये व्यवसाय का जरिया बन चुका है और लोग इससे अच्छा पैसा कमा रहे हैं। -Dairy Farming by Kishor Indukuri from Karnataka
यह भी पढ़ें:-भारतीय वायुसेना के इतिहास में पहली बार: पिता और पुत्री ने एक साथ मिलकर उङाया विमान
अगर आप इसका व्यवसाय करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो अपने मित्रों के साथ मिलकर भी डेयरी फार्म खोल सकते हैं या फिर अकेले ही इसकी शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि ये कार्य अकेले नहीं किया जाता इसमें कुछ सहयोगी जैसे- पशुओं का देख-भाल करना, दूध निकालना, दूध सप्लाई करना आदि। शुरुआती दौर में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है लेकिन इसमें सफलता भी निश्चित है। –Dairy Farming by Kishor Indukuri from Karnataka