टीम इंडिया के धाकङ बल्लेबाज कन्नूर लोकेश राहुल (के.एल. राहुल) के नाम से जाने जाते है। हाल ही में उन्हें टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का उपकप्तान बनाया गया है। हालांकि इन दिनों के.एल. राहुल चोट की वजह से मैदान पर नजर नहीं आ रहे है। वह अपने जबरदस्त प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट में एक अलग पहचान बना चुके है। – Cricketer K.L.Rahul got Varad operation done by donating Rs 31 lakh.
सर्जरी के लिए 31 लाख रुपये दिए दान
अब तक हम के.एल.राहुल (K.L.Rahul) की बल्लेबाजी देख उनकी तारीफ किया करते थे, लेकिन अब उन्होंने इंसानियत का एक ऐसा काम किया, जिससे वह लोगों का दिल जीत लिए है। दरअसल भारतीय बल्लेबाज राहुल ने एक 11 वर्षीय क्रिकेटर की सर्जरी के लिए 31 लाख रुपये दान में दिए हैं। वह क्रिकेटर वरद गंभीर बीमारी से ग्रसित है।
K L Rahul donated a generous ₹31 lakh of the ₹35 lakh for budding Cricketer’s surgery ( An 11-year-old needing an urgent bone marrow transplant (BMT) to treat a rare blood disorder ) 🥺
— Juman (@cool_rahulfan) February 22, 2022
The man with golden heart ❤️@klrahul11 • #KLRahul pic.twitter.com/uvDaSRH3FE
वरद को इलाज के लिए 35 लाख रुपये की थी जरूरत
सितंबर 2021 से मुंबई के एक स्कूली छात्र वरद (Varad) का मुंबई के जसलोक अस्पताल में गंभीर बीमारी का इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि वरद के इलाज के लिए 35 लाख रुपये की जरूरत है। वरद के पिता सचिन नलवाडे एक बीमा एजेंट और उसकी मां स्वप्ना झा एक गृहिणी हैं। इतनी बड़ी राशी जुटाने के लिए उन्होंने गिवइंडिया पर एक अभियान शुरू किया था। – Cricketer K.L.Rahul got Varad operation done by donating Rs 31 lakh.
वरद अब ऑपरेशन के बाद हैं स्वस्थ
जब वरद के बारे में राहुल को पता चला तो उन्होंने तुरंत उनसे संपर्क किया। आपको बता दें कि वरद के इलाज के लिए आवश्यक 35 लाख में से 31 लाख रुपये राहुल ने दान दिया है, जिसके बाद वरद का ऑपरेशन किया गया था और अब वह स्वस्थ हो रहा है। राहुल बताते हैं कि जब मुझे वरद की स्थिति के बारे में पता चला, तो मेरी टीम ने गिवइंडिया से संपर्क किया, जिससे हम उसकी हर तरह से मदद कर सकें।
Varad’s mother Swapna, with folded hands, said : “We are thankful to K L Rahul for donating such a large amount for Varad’s surgery. But for him, it would have been impossible to carry out the bone marrow transplant in such a short period of time. Thank you, Rahul. ” ❤️
— Juman (@cool_rahulfan) February 22, 2022
राहुल के योगदान के लिए वरद का परिवार हमेशा रहेगा उनका आभारी
राहुल इस बात से बहुत खुश हैं कि सर्जरी सफल रही और उन्हें उम्मीद है कि वरद जल्द ठीक हो जाएंगे। राहुल उम्मीद करते है कि उनका यह योगदान लोगों को जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित करेगा। वरद के पास बैठी उसकी मां स्वप्ना हाथ जोड़कर कहती हैं कि वरद की सर्जरी के लिए इतनी बड़ी राशि दान करने के लिए हम हमेशा के. एल. राहुल के आभारी रहेंगे। अंत में उन्होंने मुस्कुराते हुए राहुल को धन्यवाद कहा। – Cricketer K.L.Rahul got Varad operation done by donating Rs 31 lakh.
इंसानियत के इस कार्य से के. एल. राहुल ने एक मिसाल पेश किया है। The Logically उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा करता है।
सकारात्मक कहानियों को YouTube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।