Wednesday, December 13, 2023

मानसून के दिनों में देखते ही बनती है महाराष्ट्र स्थिति मालशेज घाट की खूबसूरती, जानिए कहां कहां घूम सकते हैं…

भारत में एक से बढ़कर एक पर्यटन स्थल मौजूद हैं पर आज हम मानसून के सुहावने मौसम में घूमने जाने वाले लोगों के लिए एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन मालशेज घाट के बारे में बताएंगे। – know about beautiful malshej ghat of Maharashtra

मालशेज वाटरफॉल महाराष्ट्र में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। यह समुद्र तल से करीब 7 सौ मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। – know about beautiful malshej ghat of Maharashtra

मालशेज वाटरफॉल के चारों तरफ फैली हरियाली मानसून के समय देखते ही बनती है। प्रत्येक वर्ष यहां हजारों की संख्या में लोग आते है और इसकी अद्भुत दृश्य को देखकर इसी में खो जाते हैं। आइए जानते हैं, इन खुबसूरत जगहों के बारे में।- know about beautiful malshej ghat of Maharashtra

know about beautiful malshej ghat of Maharashtra

मालशेज वाटरफॉल (Malshej Waterfall)

मालशेज वाटरफॉल एक बहुत ही खूबसूरत जगहों में से एक है। मानसून आते ही यहां के सुंदर वातावरण को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है। यहां पहाड़ों के बीच वाटरफॉल का नज़ारा अद्भुत होता है।

कभी-कभी इसका पानी सड़कों तक पहुंच जाता है, जो देखने में और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है। अगर आप भी प्राकृतिक दृश्य देखना पसंद करते है, तो एक बार इस जगह की सैर जरूर करें।

know about beautiful malshej ghat of Maharashtra

आजोबागड फोर्ट (Ajobagad Fort)

मालशेज वाटरफॉल के बाद यहां के सबसे प्राचीन और प्रसिद्ध जगह Ajobagad Fort की भी सैर अवश्य करनी चाहिए। यहां एक पहाड़ पर स्थित है इसलिए इसे महाराष्ट्र के जन्नत भी कहां जाता है।

यहां ट्रेकिंग और रॉक क्लाइंबिंग का भरपूर आनंद उठाया जा सकता है। यहां के स्थानीय लोग इस जगह को एक पिकनिक प्लेस के रुप में आनंद उठाते हैं।

know about beautiful malshej ghat of Maharashtra

पिम्पलगांव जोगा डैम (Pimpalgaon Joga Dam)

पिम्पलगांव जोगा डैम यहां की प्रसिद्ध जगहों में से एक है। यहां पर आप विभिन्न प्रकार के पशु-पक्षियों को देख सकते हैं, इसलिए यह प्लेस पक्षी विहार के लिए भी जाना जाता है।

बरसात के मौसम में यहां का दृश्य बेहद खूबसूरत हो जाता है। अगर आप मानसून में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे है, तो यह स्थान आपके लिए परफेक्ट है।- know about beautiful malshej ghat of Maharashtra

know about beautiful malshej ghat of Maharashtra

कोकण कड़ा (Konkan Kada)

अगर आप प्राकृतिक की अद्भुत नजारों को देखना पसंद करते है, तो इसके लिए कोकण कड़ा एक बेहतरीन प्लेस है। – know about beautiful malshej ghat of Maharashtra

यहां की ऊंची चट्टानों से प्राकृतिक की बेहद खूबसूरत तस्वीर को देखा जा सकता है। यहां सुबह और शाम के समय का नज़ारा इतना खूबसूरत होता है कि यहां घूमने आए लोगों का मनमोह लेता है। यहां और भी कई पर्यटन स्थल है जहां लोग प्राकृतिक दृश्य का आनंद ले सकते हैं।- know about beautiful malshej ghat of Maharashtra

know about beautiful malshej ghat of Maharashtra

मानसून के समय महाराष्ट्र के कई इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थिती पैदा हो जाती है, इसलिए इस मौसम में घूमने जाने वाले लोगों को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए।- know about beautiful malshej ghat of Maharashtra