अक्सर लोग घूमने के लिए अलग-अलग जगहों का प्लान बनाते हैं जैसे कुछ लोगों को पहाड़ों की सुंदरता मोहित करती है तो वहीं कुछ लोगों को समुद्र किनारे बहुत ही सुकून और शान्ति का अनुभव होता है। इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें पक्षियों की चहचहाहट और हरियाली के बीच में समय व्यतीत करना अधिक आनन्ददायक लगता है।
यदि आप भी अलग-अलग खुबसूरती समेटे तितलियों और हरे-भरे पेड़-पौधों के बीच वक्त गुजारने का शौक रखते हैं तो आपको दक्षिण भारत में स्थित बटरफ्लाई फॉरेस्ट (Butterfly Forest) में जरुर जाना चाहिए। आज के इस लेख में हम आपको बटरफ्लाई जंगल के बारें में बताने जा रहे हैं जहां जाकर आपको बेहद आनंद का अनुभव होगा।
कहां स्थित है बटरफ्लाई फॉरेस्ट?
हम बात कर रहे हैं दक्षिण-भारत के कर्नाटक (Karnataka) के हासन जिले (Hassan District) के सकलेशपुर (Sakleshpura) में स्थित बटरफ्लाई फॉरेस्ट (Butterfly Forest) के बारें में, जिसकी गिनती साउथ इंडिया के सबसे घने जंगलों में की जाती है। इस घने बटरफ्लाई फॉरेस्ट का विस्तार कर्नाटक के कोडागु (Kodagu), मलनाड (Malnad) और दक्षिण कन्नड़ (Dakshina Kannada) तक है।
अधिकान्श लोग बटरफ्लाई जंगल के नाम से समझते हैं कि यहां सिर्फ तितलियां होंगी। लेकिन बता दें कि, यहां तितलियों के अलावा हजारों अलग-अलग प्रजाति के पक्षी भी मौजूद हैं जिनकी चहचहाहट मन को एक अलग ही आनन्द देती है। Know About Butterfly Forest Bisle Ghat in Karnataka, South India.
यह भी पढ़ें:- भारत में स्थित है एशिया का सबसे प्राचीनतम पुस्तकालय, मौजूद हैं विभिन्न भाषाओं में लिखी हस्तशिल्पियां और किताबें
मानसून में दिखाई देती हैं प्रवासी तितलियां
कर्नाटक के पश्चिमी भाग में विस्तारित घने बटरफ्लाई फॉरेस्ट को “बिसले घाट” (Bisle Ghat) के नाम से भी जाना जाता है और यहां अनेकों प्रकार की तितलियां पाई जाती हैं। इस जंगल के बीच से होकर एक नदी गुजरती है जिससे मानसून आने पर प्रवासी तितलियां भी दिखाई देती हैं। बटरफ्लाई फॉरेस्ट में भिन्न-भिन्न प्रकार की अनेकों तितलियां मौजूद हैं जैसे डिंगी स्विफ्ट, कॉमन कैस्टर, कॉमन जे, प्लेन टाइगर, स्पॉटेड पैरट, लाइन ब्लू, बलका पैरटन, कॉमन ग्लास यलो आदि।
किन एक्टीविटीज का उठा सकते हैं मजा?
बटरफ्लाई फॉरेस्ट (Butterfly Forest) जिसे बिसले घाट के नाम से जाना जाता है, में रंग-बिरंगी तितलियों को उड़ते हुए देखना और चिड़ियोँ की चहचहाहट सैलानियों को एक अलग ही लुत्फ देता है। इसके अलावा यहां पर आप कई सारी एक्टिविटी का आनन्द ले सकते हैं जैसे कार या बाइक से घने जंगल के बीच सफर करना। वहीं आप चाहे तो जंगल में मौजूद पानी की धराओं को देख सकते हैं जिसे देखने के लिए हजारों की सन्ख्या में पर्यटक यहां आते हैं।
पिकनिक के लिए भी मशहूर है बटरफ्लाई फॉरेस्ट
बिसले घाट (Bisle Ghat) में सैलानी ट्रेकिंग का मजा लेने के साथ कई अद्भूत जगहों की सैर करके उसकी मनोरम सुन्दरता का लुत्फ उठा सकते हैं। बता दें कि, बटरफ्लाई फॉरेस्ट सिर्फ रंग-बिरंगी तितलियां और अलग-अलग किस्म के पक्षियों के अलावा पिकनिक स्थल के लिए काफी प्रसिद्ध है। बहुत सारे लोग पिकनिक मनाने के लिए इस जगह को एक्सप्लोर करते हैं और जीवन में कुछ पल प्रकृति के संग व्यतीत करते हैं।
यह भी पढ़ें:- ये है धरती का रियल स्वर्ग, जहां हर साल उमङती है पर्यटकों की भीड़: बदामवारी
घूमने के लिए कब जा सकते हैं बिसले घाट?
जिन लोगों को प्रकृति से प्रेम है उनके लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां की हरियाली और मनोरम छ्ट्टा किसी भी अपनी ओर आकर्षित कर लेगी। बिसले घाट में घूमने के लिए मानसून का समय काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि उस समय यहां का दृश्य स्वर्ग जैसा लगता है। यहां की रंग-बिरंगी तितलियां और पक्षियों के अलावा हरे-भरे अद्वितीय पेड़-पौधें मन को एक अलग ही अहसास देते हैं।
कैसे पहुंचे बटरफ्लाई फॉरेस्ट?
बिसले घाट (Bisle Ghat) जाने के लिए सबसे पहले आपको कर्नाटक (Karnataka) के सकलेशपुर (Sakleshpura) जाना होगा। उसके बाद वहां से लोकल बस या लोकल टैक्सी के सहारे आप बटरफ्लाई फॉरेस्ट जा सकते हैं। इसके अलावा यदि आप बेंगलुरु में हैं तो वहां से यह घना जंगल महज 250 किमी दूर है, ऐसे में आप बेंगलुरु से भी जा सकते हैं। बटरफ्लाई फॉरेस्ट से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन सकेलशपुर हैं।
यदि आप भी नेचल लवर हैं और मानसून में घूमने का आनंद उठाना चाहते हैं तो कर्नाटक में स्थित बटरफ्लाई फॉरेस्ट (Butterfly Forest) में जरुर जाएं। यहां की खुबसूरती आपको अपना बना लेगी।