Home Startup Story

घर बैठे शुरु कर सकते हैं Gift Printing बिजनेस, होगी बम्पर कमाई

Know about Gift Printing Business

आमतौर पर लोगों की चाह होती है कि वह पढ़-लिखकर एक अच्छी पैकेज वाली नौकरी करें और एक सुखद जिंदगी का आनन्द ले। लेकिन अब लोगों की चाह बदल रही है, अब लोग दूसरों के अंदर काम न करके खुद का बिजनेस शुरु करना चाहते हैं। लोगों की इसी सोच के वजह से आए दिन हमें कई सारे अलग-अलग स्टार्टअप्स देखने को मिलते हैं।

यदि आप भी खुद का बिजनेस शुरु करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमन्द साबित होगा। इस आर्टिकल में हम आपको गिफ्ट प्रिंटिंग बिजनेस (Gifting Printing Business) के बारें में बताने जा रहे हैं जिसे करके आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।

गिफ्ट प्रिंटिंग बिजनेस से कमाएं अच्छी आमदनी

कस्टमाइज्ड गिफ्ट (Customized Gift) लोगों को काफी पसंद आता है ऐसे में इसका बिजनेस काफी मुनाफा दे सकता है। हम बात कर रहे सूरज कुमार (Suraj Kumar) की, जो बन्धन लैब (Bandhan Lab) के मालिक हैं। उनके अनुसार, गिफ्ट प्रिंटिंग बिजनेस (Gift Printing Business) से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

कैसे शुरु करें Gift Printing बिजनेस?

The Indian Stories से बातचीत के दौरान सूरज कुमार ने बताया कि गिफ्ट प्रिंटिंग बिजनेस को 35 हजार रुपये का निवेश करके शुरु किया जा सकता है। इसे शुरु करने के लिए फाइव इन वन मशीन, प्रिंटिंग मशीन, स्ब्लियएशन पेपर और रॉ मटेरियल की आवश्यकता होती है। How to start gift printing business.

यह भी पढ़ें:- पटना के युवक ने शुरु Organic Juice का स्टार्टअप, इसे पीने से कई बीमारियां ठीक हो जाती हैं

गिफ्ट प्रिंटिंग बिजनेस शुरु करने के लिए इस वीडियो को देखें-

गिफ्ट प्रिंटिंग बिजनेस से कितना होगा मुनाफा?

सूरज कुमार (Suraj Kumar) ने बताया कि यदि किसी के पास पूंजी नहीं है तो वह जीरो इन्वेस्टमेंट से भी शुरु किया जा सकता है। इस बिजनेस के तहत कप, टी-शर्ट पर प्रिंट होता है। यदि इस बिजनेस से होने वाले लाभ के बारें में बात करें तो सूरज के अनुसार 70 से 80% मुनाफा कमाया जा सकता है।

यदि आप बंधन लैब के सूरज कुमार से इस गिफ्ट प्रिंटिंग बिजनेस के बारें में अधिक जानकारी के लिए 8797330409, 9334058411 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version