सर्दियों के मौसम में जब कड़ाके की ठंड पड़ती है तो हमारे हाथ-पैर ठिठुरने लगते हैं। खास तौर पर सबसे अधिक दिक्कत तब होती है जब लोग बाइक से सफर तय करते हैं। ऐसे में कंपकपाने वाली ठंड से हाथों को बचाने के लिए दस्ताने का प्रयोग करते हैं जो थोड़ी बहुत राहत देती है। लेकिन इससे भी कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ता है।
यदि आपको भी इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद सिद्ध होगा। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे दस्तानों के बारें में बताने जा रहे हैं जिसमें हीटर फिट होता है और जो आपके हाथों को गर्म रखकर कंपकपाने वाली ठंड से भी सुरक्षा प्रदान करता है।
कंपकपाती ठंड से बचाव के लिए ये रहे हीटर फिट दस्ताने जो हाथों को गर्म रखने में मददगार हैं-
Savior Heated Gloves With Rechargable Li-on Battery
हीटेड गल्वस को कोई भी बहुत ही आसानी से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकता है। Savior Heated Gloves with Rechargable Li-on Battery अमेजन पर उप्लब्ध है जिसकी कीमत महज 4 हजार रुपये है। इस दस्ताने में ऑन और ऑफ़ का दो बटन दिया गया है साथ ही इसमें बैटरी भी फिट है।
दस्ताने में दिए गए ऑन बटन को दबाने पर इसमें लगा हीटर ऑन हो जाता है जिसके बाद दस्ताना भी गर्म होने लगता है। उसी तरह ऑफ बटन दबाने से हीटर ऑफ़ हो जाता है। ठंड के मौसम में बाइक से सफर तय करनेवालों के लिए यह दस्ताना मददगार साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें:- मोरनी के अंडे चुराने गया था शख्स तभी मोर ने पंजें से किया जोरदार हमला: Viral Video
Royal Enfield Heated Riding Gloves
यह गल्व्स भी सर्दियों के लिए बेहतर है। यदि इसकी कीमत के बारें में बात करें तो 9 हजार रुपये है। ऐसे में यदि ग्राहक इसे खरीदने के लिए IDFC First Bank Credit कार्ड से भुगतान करेंगे, तो उन्हें 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा ऑर्डर करने के महज 2 दिन के भीतर ही यह ग्राहक तक पहुंच जाएगा।
Sealskinz Heated Gloves
सर्दियों के मौसम में अपने हाथ को हमेशा गर्म रखने के लिए आप चाहें तक Sealskinz Heated Gloves का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस दस्ताने में एक हीटर तथा चार्जेबल बैटरी फिट किया गया है और साथ ही ऑन-ऑफ़ का बटन भी दिया गया है। इसी के साथ इस Heated Gloves को मोबाइल से भी कनेक्ट किया जा सकता है। इस तरह बाइक से सफर तय करनेवालों के लिए यह काफी हेल्पफुल साबित होगा।
ठंड से बचने और ठिठुरती ठंड में भी हाथों को गर्माहट देने के लिए आप ऊपर बताए गए हीटेड गल्व्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।