वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रसिद्ध अध्यापक खान सर (Khan sir) को कौन नहीं जानता। इन दिनों वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के बीच बहुत मशहूर हैं। उनके पढ़ाने का तरीका बिल्कुल अलग है, जिसका अंदाजा आप उनकी एक वीडियो से लगा सकते हैं। वह अपने ‘यूट्यूब चैनल’ पर जनरल साइंस के मुश्किल से मुश्किल टॉपिक को भी आसानी से समझा देते हैं। उनका समझाने का तरीका ऐसा है कि आम आदमी को भी यह आराम से समझ आ जाता है। – The story of Khan sir becoming famous, now he has 13.9 million subscribers.
खान सर के पढ़ाने का स्टाइल ही अलग है
खान सर के नाम से मशहूर इस सर का पूरा नाम फैसल खान (Faisal Khan) है। उनकी यूनिक टीचिंग स्टाइल है, जो पढ़ाते समय भोजपुरी और मैथिली भाषा का भी प्रयोग करते हैं। यही स्टाइल उनको सबसे अलग बनाता है। खान सर का वीडियो केवल सोशल मीडिया में ही नहीं बल्कि लोगों के व्हाट्सएप स्टेटस पर भी पाए जाते हैं। आज हम आपको खान सर के फेमस होने की कहानी बताएंगे।
ऑनलाइन और ऑफलाइन छात्रों को जी.एस की कोचिंग देते हैं
खान सर पटना के रहने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रसिद्ध टीचर हैं, उनका जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में गोरखपुर में हुआ था। आपको बता दें कि अबतक खान सर ने अपने नाम का खुलासा पब्लिक डोमेन में कभी नहीं किया है। पेशे में वह एक अध्यापक है और वर्तमान में ऑनलाइन और ऑफलाइन छात्रों को जी.एस की कोचिंग देते हैं। यूट्यूब पर खान सर का Khan GS Research Centre के नाम से चैनल चलता है।
खान सर के 13.9 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं
खान सर के फिलहाल 13.9 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। उनका वीडियो यूट्यूब पर आते ही बहुत जल्दी वायरल हो जाते हैं क्योंकि उनके व्यूज मिलियन के संख्या में हैं।जानकारो की माने तो खान सर बचपन से पढ़ने में इतने तेज नहीं थे इसलिए उनकी मां से उन्हें खूब डांट खानी पड़ती थी। 9वीं कक्षा पास करने के बाद उनके अंदर फौजी बनने का सपना पनपने लगा था। – The story of Khan sir becoming famous, now he has 13.9 million subscribers.
हाथ सीधा ना होने के वजह से नहीं बन पाए फौजी
अपने सपने को पूरा करने के लिए खान सर 12वीं पास करने के बाद NDA की परीक्षा दिए, जिसमें वह पास भी हो गए लेकिन हाथ सीधा ना होने के वजह से वह मेडिकल टेस्ट में फेल हो गए थे। ऐसे में खान सर निराश होकर सोचने लगे कि अब क्या किया जाए? हालांकि घर वालों के समझाने पर पढ़ाई जारी रखी। उसके बाद इन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एम.एस.सी. की पढ़ाई पूरी की।
आईआईटी एग्जाम के दिन वह सोते रह गए
एम.एस.सी पूरी करने के बाद खान सर आईआईटी एंट्रेंस की तैयारी किए, लेकिन एग्जाम के दिन वह सोते रह गए और टेस्ट नहीं दे पाए। ऐसे में उनके दोस्तों ने उन्हें टीचिंग करने का आइडिया दिया। दोस्तो की सलाह मानते हुए खान सर होम ट्यूशन से शुरूआत कर पटना के कोचिंग सेंटर तक पहुंचे। उनके पढ़ाने का स्टाइल बच्चों को बहुत पसंद आने लगा। वह अकसर बच्चों को उनके कोर्स से अधिक पढ़ा दिया करते थे।
काफी मुश्किलों के बाद खोले कोचिंग सेंटर
कुछ लोगो ने खान सर के साथ पैसा लगा कर कोचिंग सेंटर की शुरूआत की, लेकिन बाद में उन्होंने धोखा दिया और क्लासेस चलने के बाद उसे हड़प लिया, जिससे खान सर बहुत निराश हो गए। उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि घर लौटने तक के पैसे नहीं बचे थे। ऐसे में फिर से कोचिंग सेंटर शुरू करने में छात्रों ने उनकी मदद की। उन्होंने जिन गरीब बच्चों को मुफ़्त में पढ़ाया था उनमें से कुछ ने आकर नया कोचिंग सेंटर शुरू करने में उनकी मदद की। सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन एकाएक उनकी कोचिंग के बाहर बम फट गया, जिससे उनके कैंपस के बाहर सारे कोचिंग सेंटर बंद हो गए। – The story of Khan sir becoming famous, now he has 13.9 million subscribers.
छात्रों की मदद से शुरू किए दुबारा पढ़ाना
कुछ समय बाद छात्रों ने दुबारा खान सर को कोचिंग शुरू करने का सलाह दिया। उस समय सुबह बम फटा था और शाम को क्लास लगी। उसके बाद कोरोना महामारी आ गई और पूरे देश में लॉकडाउन लग गया, जिसके वजह से उन्हें घर आना पड़ा। घर लौटने के बाद उन्हें ऑनलाइन कोचिंग देने का आइडिया दोस्तों ने दिया, परंतु गांव में कुछ व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में एक कोचिंग सेंटर में किसी तरह वीडियो बनाकर पढ़ाना शुरू किए, लेकिन वीडियो की आवाज क्लीयर न होने के कारण उसे रोकना पड़ा।
दोस्तों ने दिया ऑनलाइन क्लास का आइडिया
खान सर को ऑनलाइन कोचिंग देने के लिए भी पटना जाने की जरूरत थी। लॉकडाउन में एक ट्रक ड्राइवर के क्लीनर बनकर वह गांव से पटना गए। यहां बांस पर ट्यूबलाइट बांधकर एक कमरे में Khan Sir ने बच्चों के लिए वीडियो बना कर ऑनलाइन क्लास देना शुरू किए। उसके बाद उनके एक दोस्त ने कैमरे और बाकी टेक्निकल चीजों में उनकी मदद की।
लोगों के बीच खान सर की क्लासेज हिट है
धीरे-धीरे लोगों के बीच उनकी क्लासेस हिट होने लगी। यूट्यूब चैनल के बाद खान सर ने APP (KHAN SIR OFFICIAL) भी बना ली, जिससे अब उनकी सामग्री उस पर भी उपलब्ध थी। खान सर के वीडियो यूट्यूब पर आते ही कुछ ही समय में हिट हो जाते हैं। ख़ान सर के वीडियो की खासियत यह है कि यह समस्याओं के हल भी अंत में बताते हैं इसलिए उनके वीडियो सेलेब्स भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते है। – The story of Khan sir becoming famous, now he has 13.9 million subscribers.
Comments are closed.