Wednesday, December 13, 2023

पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए अपनाइए ये घरेलू नुस्खे, घर पर आसानी से मिल जाएंगी ये सारी चीज़ें: तरीका जानें

आजकल अधिकतर व्यक्तियों का रुझान गार्डनिंग की तरफ बढ़ रहा है। लोग अपने घरों में फल-फूल एवं सब्जियां लगाना पसंद कर रहे हैं ताकि उनका मन शांत रहे एवं देखने में भी मनोरम लगे। ऐसे में यह आवश्यक है कि पौधों को लगाने के बाद उनका कीड़ों से बचाव करना।

आज हम इस लेख द्वारा कुछ ऐसे घरेलू कीटनाशकों के निर्माण के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप बहुत आसानी से बना सकते हैं और अपने पौधों में डालकर पौधों की देखभाल कर सकते हैं।

  • नीम की पत्तियों से

नीम की पत्तियां औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं। अगर हमारे पौधों में कीड़े लग जाए, तो नीम की पत्तियों से हम उन्हें आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए हमें नीम की पत्तियों को उबालना होगा एवं उसे छानने के उपरांत पानी मिलाकर पौधों में प्रत्येक सप्ताह डालना होगा। हम इसे एस्प्रे के तौर पर भी उपयोग कर सकते हैं। – protecting plants

Know about methods of protecting plants
  • लहसुन की कली

पौधों को अगर कीड़ों से बचाना है, तो इसके लिए लहसुन की कली का भी उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए लहसुन की कली को काटकर पानी में लगभग 2 घंटे तक रखना होगा फिर उसे पौधों पर स्प्रे कर सकते हैं। – protecting plants

Know about methods of protecting plants

यह भी पढ़ें :- अपने पुराने फर्नीचर को इस तरह दीजिये नया रूप: जानिए यह 25 आसान तरकीब

  • नीलगिरी का तेल

पौधों को कीटों से बचाने में नीलगिरी का तेल भी काफी महत्वपूर्ण साबित होता है। इसकी सुगन्ध इतनी अधिक होती है कि इसके छिड़काव से किट के साथ मक्खी और मच्छर भी बहुत दूर चले जाते हैं। – protecting plants

Know about methods of protecting plants
  • क्राइसेन्थेमम का फूल

क्राइसेन्थेमम के फूल का उपयोग भी पौधों से कीड़ों को मुक्त करने के लिए किया जाता है। इसके लिए क्राइसेन्थेमम के फूलों को लगभग 20 मिनट तक पानी में डालकर उसे उबालना होगा फिर नीम के तेल में मिलाकर पौधों पर स्प्रे करना होगा, तब जाकर पौधों से कीटों का नाश होगा। -protecting plants

Know about methods of protecting plants

नमक और पानी

अगर पौधों से कीटों को हटाना चाहते हैं, तो इसके लिए पानी में नमक डालकर पौधों पर छिड़कने से भी कीड़े नष्ट होते हैं। यह सबसे सरल और अच्छा प्राकृतिक तरीका है, जिसे अपनाकर पौधों को सुरक्षित रख सकते हैं। – method of protecting plants

Know about methods of protecting plants