Home Gardening

मच्छरों से परेशान हैं तो गार्डेन में लगाएं ये पौधें, दूर-दूर तक नहीं भटकेंगे मच्छर

Know about mosquito repellent plant

मौसम बदलते ही मच्छरों का भी पनपना शुरु हो जाता है जैसे अभी गर्मियों जा मौसम शुरु होते ही मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। सुबह-शाम इनकी संख्या में काफी बढ़ोतरी हो जाती है जिससे घर में बैठना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा इनके काटने से तरह-तरह की बीमारियां भी हो रही हैं।

ऐसे में मच्छरों से खुद की सुरक्षा करना बेहद जरुरी है। हालांकि, मच्छर भगाने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट उप्लब्ध हैं जिसका इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन केमिकल्स वाले प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करने से बेहतर होगा कि इसके लिए प्राकृतिक उपाय किया जाएं जिससे खर्च भी अधिक न हो और मच्छरों से भी छुटकारा मिल सके।

इस आर्टिकल में प्राकृतिक तरीके से मच्छर भगाने के लिए हम आपको कुछ ऐसे पौधें के बारें में बताने जा रहे हैं जिसे गार्डेन या घर में लगाने से मच्छर भी दूर रहेंगे और घर की शोभा भी दोगुनी हो जाएगी।

हार्समिंट (Horsemint)

हार्समिंट, एक प्रकार का जंगली पुदिना होता है जिसकी पत्तियों का स्वाद कडवा होता है और इससे दवाइयां बनाई जाती है। औषधीय गुण मौजूद होने जे कारण लोगों द्वारा इस्का उपयोग गैस और पाचन की सम्स्या होने पर किया जाता है।

इस पौधें से मच्छर दूर भागते हैं ऐसे में इसे गार्डेन (Garden) में लगाने से इसकी खुशबू की वजह से मच्छर घर के अंदर नहीं आएन्गें। इसके साथ ही घर की खुबसूरती भी बढ़ जाएगी। हार्समिंट के पौधें को अप्रैल-मई के महीने में लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- घर मे 23 साल बाद बेटी का हुआ जन्म, परिवार वालों ने आतिशबाजी, और फूल बरसाकर किया भव्य स्वागत

नीम (Neem)

नीम के बारें में हर कोई अवगत है। इसके औषधीय गुण होने के कारण दैनिक जीवन में इसका काफी इस्तेमाल किया जाता है जैसे शुगर, किल-मुहासें आदि जैसी समस्याओं में। नीम का पेड़ लगाने से न सिर्फ मच्छर बल्कि कीड़े-मकोड़े भी दूर रहते हैं। इसके अलावा अन्य कई गुणों की वजह से यह गार्डेन में कई तरह के फायदें पहुंचाता है।

कैटनिप (Catnip)

कैटनिप का इस्तेमाल आयुर्वेदिक औषधी के रुप में इस्तेमाल किया जाता है। सफेद रंग के फूल वाला यह पौधा मच्छरों को भगाने में काफी असरदार माना जाता है। यदि कैटनिप के पौधें को गार्डेन या घर में लगाया जाए तो इससे मच्छरों से निजात मिलेगी। इस पौधें की खासियत यह है कि ये हर महीने में विकसित होता है।

ये थे कुछ पौधें जिन्हें गार्डेन या घर में लगाने से मच्छरों से छुटकारा मिलती है। उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए The Logically के साथ जुड़े रहें।

Exit mobile version