Monday, December 11, 2023

जानिए दुनिया मे सबसे महंगा बिकने वाले काले तरबूज के बारे में, खरीदने के लिए लाखों में बोली लगती है

चिलचिलाती गर्मी ने दस्तक दे दिया है, ऐसे में मार्केट में रसीले फलों की मांग अधिक बढ़ गई है। उन्हीं रसीले फलों में एक फल तरबूज है जिसकी डिमांड अधिक होती है। इसमे पानी की मात्रा अधिक होती है, जिससे यह हमारे शरीर में पानी की कमी को दूर करके हाइड्रेट रखने का काम करता है। इसके अलावा गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती धूप में तरबूज का मीठा स्वाद हर उम्र के लोगों को आकर्षित करता है।

इसी कड़ी में आज हम आपको तरबूज की एक ऐसी नस्ल के बारें में जानकारी देने जा रहें हैं, जिसे खरीदकर खाने में हर किसी के बस की बात नहीं है।
आइए जानते हैं –

विश्व का सबसे महंगा तरबूज (Black Watermelon World’s Most Expansive Watermelon)

दरअसल, हम डेनसुक प्रजाति के तरबूज की बात कर रहे हैं, जिसे “काला तरबूज” (Black Watermelon) नाम से जाना जाता है। इसे विश्व का सबसे महंगा तरबूज माना जाता है, वहीं इसकी पैदावार भी बहुत कम होती है। यह तरबूज सिर्फ जापान के होकाइडो आइसलैंड के उत्तरी भाग में पाया जाता है। पूरे एक वर्ष में सिर्फ 100 तरबूज का ही उत्पादन होता है, यही वजह है कि फलों की मंडी में इसका मिलना बेहद मुश्किल होता है। (Black watermelon is the most expensive watermelon in the world)

Know about most expansive watermelon in the world black watermelon

यह भी पढ़ें :- देखिए भारत के 6 अजीबोगरीब Museum, कहीं कंकालों को रखा गया है तो कहीं तितलियों को

लाखों में है एक तरबूज की कीमत

यह तरबूज इतना खास है कि ये आम तरबूजों की तरह मार्केट में दुकानों पर नहीं बिकते हैं, बल्कि इस प्रजाति के तरबूज की नीलामी होती है। जी हां, इस तरबूज को खरीदने के लिए देश-विदेश के बड़े-बड़े व्यापारी इसके लिए बढ़-चढ़कर बोली लगाते हैं और इसकी कीमत हजारों-लाखों में होती है। बता दें कि इस नस्ल के सबसे महंगे तरबूज की बिक्री वर्ष 2019 में हुई थी। उस समय उसकी कीमत 4.5 लाख रुपये थी।

कोरोना महामारी के दौरान इस तरबूज पर भी दुर्लभ असर पड़ा है, जिसके वजह से पिछ्ले दो वर्षों से इसकी कीमत में भारी गिरावट आई है। लेकिन इसके बावजूद भी काला तरबूज अभी भी विश्व का सबसे महंगा तरबूज है। (Black watermelon is the most expensive watermelon in the world)

Know about most expansive watermelon in the world black watermelon

ये हैं काले तरबूज की विशेषता

इस तरबूज की एक विशेषता यह है कि इसका बाहरी रंग-रूप चमकीला और काला होता है और इसके भीतर का भाग कुरकुरा होता है। आमतौर पर आम तरबूजों में अधिक बीज होते हैं लेकिन इस दुर्लभ तरबूज में बीज कम होते हैं, साथ ही यह आम तरबूज की तुलना में यह अधिक मीठा होता है। कुछ ऐसे लोग जिन्होंने इस तरबूज का स्वाद चखा है उनका कहना है कि, इसका स्वाद आम तरबूज की तरह ही होता है लेकिन उससे अधिक स्वादिष्ट और मीठा होता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस नस्ल के सभी फलों की कीमत काफी अधिक नहीं होती है, बल्कि पहली फसल निकलने वाले फल की कीमत अधिक होती है। उसके बाद की फसल को 19 हजार रुपये की लागत से खरीदा जा सकता है। देखा जाए तो आम तरबूज की अपेक्षा इस तरबूज की कीमत कई गुना अधिक है।(Black watermelon is the most expensive watermelon in the world)

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरुर करें और ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आप अपने चैनल The Logically से जुड़े रहें।