Home Community

IAS Salary: क्या आप जानते हैं एक IAS अधिकारी को कितनी मिलती है सैलरी? बंगला-गाड़ी के साथ ये सुविधाएं मिलती है

Know about salary and all facilities of an ias officer

हर किसी का जिंदगी में यह सपना होता है आगे जाके कुछ न कुछ बनने की। इसके लिए लोग कड़ी मेहनत भी करते है। कुछ लोग जिंदगी में डॉक्टर बनना चाहते है कुछ इंजीनियर तो कुछ आईएएस बन कर देश के लिए सेवा करना चाहते है और अपना नाम रौशन करना चाहते हैं। लेकिन एक आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनना इतना आसान नहीं होता है इसके लिए काफी कड़ी मेहनत के साथ-साथ पढ़ाई भी करना बेहद जरूरी है।

आईएएस भारत का सर्वश्रेष्ठ पदों में से एक पद माना जाता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए लाखो छात्र हर वर्ष परीक्षा देते हैं लेकिन सिर्फ कुछ लोग ही इस परीक्षा में पास हो पाते हैं। वैसे तो हमारे देश के सभी सरकारी विभागों के बड़े अफसरों की नियुक्ति के लिए एक परीक्षा आयोजित होती है और यह परीक्षा हमारे देश के सबसे सम्माननीय और कठिन परीक्षा में से एक है। जिसका नाम है ‘यूपीएससी’। यह भारत का प्रमुख भर्ती एजेंसी मे से एक है। यह सभी भारतीयों को सेवाओं के लिए नियुक्त करता है। परीक्षाओं का आयोजन करता है।

सर्वश्रेष्ठ सेवा सम्मिलित (IAS Officer Salary)

युपीएससी में देश के सर्वश्रेष्ठ सभी सेवाएं सम्मिलित है जैसे IAS, IPS, IRS और अन्य सभी सरकारी नौकरियां जो इन परीक्षा में सम्मिलित है। हर एक भारतीय का सपना होता है कि यह यूपीएससी की परीक्षा पास करके देश के इन सर्वश्रेष्ठ नौकरियों को हासिल करे। इसमें जाने के लिए भारत के सभी युवा खूब मेहनत करते है। इस परीक्षा को पास करने के लिए लाखों छात्र हर वर्ष परीक्षा देते हैं लेकिन सिर्फ कुछ लोग ही इस परीक्षा में पास हो पाते हैं और जो पास होते हैं उनकी ज़िंदगी बदल जाती है।

IAS अधिकारी बनने की चाह (IAS Officer Salary)

आज भी अधिकतर युवाओं का सपना होता कि वह यूपीएससी क्लियर करें। एक सुनहरे भविष्य के लिए यह नौकरी हर युवा की पहली पसंद है। एक अच्छे वेतन के साथ इस नौकरी में अन्य सुविधाएं भी मिलती है। इसमें अधिकारी विभिन्न मंत्रालयों और प्रशासन के विभागों में नियुक्त किए जाते हैं। कैबिनेट सचिव एक IAS अधिकारी के लिए सबसे उच्च पद होता है। अगर कोई युवा IAS अधिकारी बन जाता है तो फिर उसकी किस्मत चमक जाती है। देश के लिए काम करना, सिस्टम को सुधारना,समाज को नई राह प्रदान करना इन सभी कार्यों को संपादित करना एक अच्छे अधिकारी का कर्तव्य होता है।

यह भी पढ़ें :- रणबीर और आलिया: कहां मिले, कैसे जुड़े, प्यार हुआ और अब शादी के बंधन में बंध गए, जानिए पूरी कहानी

IAS अफसर का वेतन (IAS Officer Salary)

अगर एक IAS अफसर के वेतन की बात की जाए तो आईएएस अफसर का वेतन इतना जरूर होता है कि वह एक अच्छी ज़िन्दगी जी सकें। वेतन के साथ एक IAS अफसर को कई विशेष सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं।वेतन की बात करें तो एक आईएएस अफसर की वेतन 56100 से 1 लाख रुपये तक होती है। एक आईएएस अफसर कैबिनेट सचिव तक पहुँच सकता है। वहीं कैबिनेट सचिव पहुँचने पर वेतन की वृद्धि 2.5 लाख रुपये तक हो जाती है। एक आईएएस अफसर का सबसे उच्च पद कैबिनेट सचिव का ही होता है।

आईएएस अफसर को अन्य सुविधा (IAS Officer Salary)

आईएएस अफसर को अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। उन्हें आने-जाने के लिए गाड़ी सहित सरकारी घर भी मुहैया कराई जाती है। एक आईएएस अधिकारी को बेसिक सैलरी और ग्रेड पे के अलावा डियरनेस अलाउंस , हाउस रेंट अलाउंस, मेडिकल अलाउंस और कन्वेंस अलाउंस भी मिलता है। पे-बैंड के आधार पर ही आईएएस अधिकारियों को घर, रसोइया और अन्य स्टाफ समेत कई सुविधाएं दी जाती हैं। इन सुविधाओं के साथ एक आईएएस की नौकरी प्रतिष्ठित सम्मानजनक होता है। इस नौकरी में हर जगह एक सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो,तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

मेघना कानपुर की रहने वाली हैं, इन्होंने पत्रकारिता में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स किया है। पत्रकारिता में रुचि होने के कारण इन्होंने शुरू से ही इस क्षेत्र में अपनी सहभागिता बरकरार रखने की कोशिश की और पिछले 1 वर्षों से बतौर कंटेंट राइटर काम कर रही हैं। The Logically के माध्यम से वह समाजिक मुद्दों को परोसने की कोशिश कर रही हैं।

Exit mobile version