लक्जरी कार्स की दुनिया बहुत बड़ी हैं और अक्सर फिल्मों में हम लक्जरी कार्स को देखते हैं। विश्व में एक से बढ़कर एक ऐसे लक्जरी वाहन मौजूद हैं जिनके डिजाइन तो आकर्षक हैं ही साथ उसमें कमाल के फीचर्स भी मौजूद हैं। इसके अलावा उनकी कीमते भी होश उड़ाने वाली हैं। तो इसी कड़ी में चलिए जानते हैं विश्व की सबसे महंगी लक्जरी कारों के बारें में-
ये रहें विश्व के सबसे महंगे कार्स कलेक्शन-
Roll Royce Boat Tail
इस कार को फ्यूचर कार भी कहा जाता है जिसमें मिनी फ़्रीजर के साथ ही पार्टनर के साथ खाने के लिए टेबल की सुविधा दी गई है। इतना ही नहीं इसमें छाते की भी सुविधा दी गई है और ये सब उसकी Tail में है जो ऑटोमैटिक है। Roll Royce Boat Tail कार की कीमत के बारें में बात करें तो इसकी कीमत 214 करोड़ रुपये है।
Bugatti La Voiture Noire
बुगाटी के इस कार का निर्माण लाइट वेट कार्बन फाइबर से किया गया है जिसमें 8.0 लीटर का W16 इंजन का इस्तेमाल किया गया है और यह 1479 हार्स पावर जेनरेट करता है। यदि बुगाटी के इस कार की कीमत के बारें में बात करें तो इसकी कीमत 102.7 करोड़ रुपये है।
Rolls Royce Sweptail
इस कार का नाम एक गुमनाम ग्राहक के लिए किया गया था जिसे साल 2013 में लॉन्च किया गया। उस समय से यह दुनिया की सबसे महंगी कार थी जिसकी वर्तमान कीमत 98.14 करोड़ रुपये है। इस कार में 6.75 लीटर V12 इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
Bugatti Centodieci
बुगाटी के इस कार की रफ्तार 378 किमी प्रति घंटा है और इसमें 8.0 लीटर W16 इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 1600 हार्स का पावर जेनरेट करने में सक्षम है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह कार 2.4 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घन्टे की रफ्तार पकड़ लेती है। यदि इसकी कीमत के बारें में बात करें तो इसकी 69 करोड़ रुपये है।
Mercedes Maybach Exelero
Mercedes के इस कार के बारें में बात करें तो अल्ट्रा हाई परफॉर्मेंस कार है जिसमें ट्विन टर्बो वाला V12 इंजन का इस्तेमाल किया गया है और यह 600 हार्स का पावर पैदा करता है। इसकी रफ्तार 349 किलोमीटर प्रति घंटा है और 4.4 सेकेंड में यह 0-100 किलोमीटर प्रति घन्टे की रफ्तार पकड़ लेती है। Mercedes Maybach Exelero कार की कीमत 61.34 करोड़ रुपये है।
Pagani Codalunga
यह कार लोगों को रेसिंग कार वाली एक्सपीरियंस देती है। इसमें 6.0 लीटर V12 इंजन का प्रयोग हुआ है और यह 1097 NM टार्क पैदा करने में सक्षम है। इस लक्जरी कार की कीमत 60 करोड़ रुपये है।
SP Automotive Chaos
इस कार में 4.0 लीटर V10 इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 2 हजार हार्स पावर पैदा करती है। इस कार की कीमत 49 करोड़ रुपये है।
Pagani Huayra Imola
यह कार Pagani की दूसरी सबसे महंगी कार है जिसकी गिनती विश्व के सबसे महंगे कारों की लिस्ट में शामिल है। इसमें ट्विन टर्बोचार्ज्ड में 6.0 लीटर V12 इंजन का प्रयोग किया गया है और यह 827 हार्स का पावर पैदा करती है। इस कार की कीमत 43.7 करोड़ रुपये है।
Bugatti Mistral
इस कार का डिजाइन बिना रूफ के किया गया है जो देखने में बहुत ही आकर्षक है। इसकी विशेषता यह है कि इसकी 99 कार्स का ही निर्माण किया गया है। इस कार की कीमत 40.5 करोड़ रुपये है।
ये थीं विश्व की सबसे महंगी कारों की लिस्ट जिसकी कीमत को जानकर ऐसा लगता है जैसे इसे सिर्फ अरबपतियों के लिए ही डिजाइन किया गया है।