Home Startup Story

गाय के गोबर से बन सकता है पेपर और लकड़ी, यह काम मालामाल बना सकता है: प्रोसेस जानिए

Know all about the business of making paper and wood from cow dung

गांवों में आपने गाय के गोबर से उपले बनाने या उससे मिट्टी के घरों को लिपते हुए देखा होगा, लेकिन अब गाय के गोबर का इस्तेमाल इससे आगे निकल गया है। आजकल स्टार्टअप के माध्यम से गाय के गोबर से कई प्रकार के प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं जैसे धुप, अगरबत्ती, झोले, फ्रेम औए अन्य सजावटी सामान आदि। इतना ही नहीं इससे पेंट और सीमेंट भी बनाई जा रही है जो कमाई का बेहतर साधन साबित हो रहा है।

इसी कड़ी में आज हम आपको गोबर से लकड़ी और पेपर बनाने के बिजनेस बारें में बताने जा रहे हैं, जिससे आप मोटी कमाई कर सकते हैं। Business of Making Paper And Wood From Cow Dung.

पर्यावरण संरक्षण में निभा रहा है भूमिका

आजकल देश में पर्यावरण प्रदूषण एक बड़ी समस्या है, जिससे निजात पाने के लिए कई सारी पहल की जा रही है। वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए अब धीरे-धीरे लोग ईको-फ्रेंडली प्रोडक्ट की तरफ रुख कर रहे हैं। इसी कड़ी में गोबर का इस्तेमाल भी पर्यावरण संरक्षण में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- केरल के ये शख्स गधी पालन कर कर रहे हैं करोङों की कमाई, दूध की कीमत 5000 रूपये प्रति किलो

गोबर से पेपर और लकड़ी बनाने के बिजनेस से कर सकते हैं बेहतर आमदनी

गोबर का इस्तेमाल पूजा-पाठ, खाद, और गोबर गैस आदि बनाने में किए जाने के अलावा आधुनिक युग में इससे अनेकों प्रोडक्ट भी बनाए जा रहे हैं, जिसमे गोबर से बने पेपर और लकड़ी भी शामिल है। गोबर से बने उत्पाद से पर्यावरण को भी नुक्सान नहीं हो रहा है और लोगों मे भी इसकी डिमांड है। ऐसे में यदि आप इसका बिजनेस शुरु कर रहे हैं तो बेहतर कमाई का जरिया साबित हो सकता है।

बिजनेस शुरु करने से पहले की कुछ आवश्यक बातें..

गगोबर से लकड़ी और पेपर बनाने का बिजनेस शुरु करने के लिए गाय का गोबर और मशीन का होना सबसे जरुरी है। वैसे तो इन मशीनों की कीमत 8 लाख रुपये तक है, लेकिन सरकार की तरफ से दी जाने वाली एसएसएसमी सब्सिडी के माध्यम से व्यवसायियों को ये मशीन कम कीमत में मिल जाएगी।

गाय के गोबर से पेपर बनाने की प्रक्रिया (Process of Making Paper from Cow dung)

वैसे तो सरकार द्वारा लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए जगह-जगह इसके प्लांट भी लगवाएं जा रहे हैं। लेकिन इस बिजनेस को घर से भी शुरु किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको गोबर इकट्ठा करके उसे छानन होता है ताकि गोबर में मौजूद कंकड़ पत्थर निकल जाएं। उसके बाद उस गोबर को 100 डिग्री सेल्सियस पर उबल रहे पानी में डालकर उबाला जाता है। अब उसे ठंडा होने और सूखने के लिए बिछा दें। सूखने के बाद आप देखेंगे कि पेपर तैयार है जिससे आप कई सारी वस्तुएं बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- मकई के पत्तों से दोना, पत्तल और प्लेट बनाकर कमा रहे हैं लाखों रुपए: क्रिएटिव आईडिया

गाय के गोबर से लकड़ी बनाने की प्रक्रिया (Process of Making Wood from Cow dung)

गोबर से लकड़ी बनाने का तरीका बहुत ही सरल है इसलिए इसके बिजनेस को आप आसानी से शुरु कर सकते हैं। लकड़ी बनाने के लिए सबसे पहले गोबर से नमी निकालने के लिए उसे अच्छी तरह धूप में सुखाया जाता है। उसके बाद उसमें भूसा और घास मिलाकर लकड़ी बनाने की मशीन में डाला जाता है। बता दें कि, मशीन में अलग-अलग प्रकार के आकार और सांचे दिए रहते हैं जिसके अनुसार आप चाहें तो लकड़ी को आकार अलग-अलग में बना सकते हैं।

मशीन में डाले गए मिश्रण से जब लकड़ी तैयार होकर बाहर आती है तो उसे फिर से धूप में सुखाया जाता है, ताकि उससे निकलने वाली गंध समाप्त हो जाए। अब गोबर से लकड़ी बनकर तैयार है। इसे आप प्राकृतिक लकड़ी केंद्र में 600 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बेचकर अच्छी आमदनी कमा सकते हैं। Business of Making Wood and Paper From Cow Dung.

ईको-फ्रेंडली है बिजनेस

जैसा कि आप जानते हैं कागज और लड़की के लिए पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है जिससे हमारे पर्यावरण दिन प्रतिदिन खतरे में पड़ता जा रहा है। ऐसे में गोबर से पेपर और लकड़ी बनाने का बिजनेस पर्यावरण के लिए बेहतर साबित होगा। इससे कागज और लकड़ी निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई कम होगी। इसके अलावा यदि इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरु किया जाएं तो कई लोगों को इससे रोजगार पाकर आत्मनिर्भर भी बन सकेंगे।

अगर आपकी AC सही तरीके से कूलिंग नही दे रही है तो इस वीडियो को देखकर ठीक करें

Exit mobile version