आज के युग में विज्ञान इतना आगे निकल चुका है कि जिस काम को करने में पहले अधिक समय लगता था उसी काम को आज मिनटों में किया जा सकता है। आधुनिकीकरण के इस युग में ऐसी कई सारी मशीनों का आविष्कार हो चुका है जिससे इन्सान के समय की बचत होती है साथ ही मेहनत भी कम करना पड़ता है।
हालांकि, कुछ लोगों को काम करने में दिक्कतें होती हैं ऐसे में उनके लिए आधुनिक मशीनें बहुत मददगार साबित होती हैं। उदाहरण के लिए अभी तक आपने कपड़े धोने की मशीन, आटा गूँथने की मशीन, खाना गर्म करने की मशीन, मसाले पीसने या जूस निकालने की मशीन, रोटी बनाने की मशीन आदि। इसी तरह अब मार्केट में डोसा प्रिंटिंग मशीन भी आ चुका है जिससे पल भर में डोसा को प्रिंट किया जा सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है डोसा प्रिंटिंग मशीन का वीडियो
सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कोई भी फोटो या वीडियों बहुत ही तेजी से वायरल हो जाता है और देश के कोने-कोने तक जा पहुंचता है। वहीं लोग भी वायरल पोस्ट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मशीन वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे डोसा प्रिंटिंग मशीन (Dosa Printing Machine) कहा जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- अब घर बनाना हुआ आसान, महज 24 घंटे में प्लास्टिक वैस्ट से बनकर तैयार होगा आलिशान 3D प्रिंट घर
मशीन में दी गई हैं ये सारी सुविधाएँ..
समान्था नामक एक यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल पर डोसा प्रिंटिंग मशीन (Dosa Printing Machine) के विज्ञापन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें पतले और करारे डोसा बाहर निकलते हैं। यूजर द्वारा साझा किए गए वीडियो में यह आसानी से देखा जा सकता है कि इस मशीन में एक साइड में डोसा का बैटर डालने के लिए कंटेनर बनाया हुआ है। इसके अलावा उसमें एक लिस्ट भी दी गई है जहां से ग्राहक डोसा की मोटाई, करारेपन और उसकी गिनती का चयन करना होता है। वहीं उसमें टाईमर सेट करने का भी विकल्प दिया हुआ है।
Dosa printer 😳 pic.twitter.com/UYKRiYj7RK
— Samantha /சமந்தா (@NaanSamantha) August 23, 2022
मिल चूके हैं 58 हजार से अधिक व्यूज
डोसा प्रिंटिंग मशीन (Dosa Printing Machine) के कंटेनर में डोसा बैटर डालने के बाद करारेपन और मोटाई का चुनाव किया जाता है। उसके बाद सेट टाइम के अनुसार डोसा बनकर तैयार हो जाता है पेपर प्रिंट की तरह मशीन से बाहर आने लगता है। इस वीडियों को यूजर द्वारा साझा करने के बाद अभी तक उसे 58 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है जबकी 8 हजार से अधिक लोगों ने लाइक्स किया है।
डोसा प्रिंटिंग मशीन पर लोगों ने दी है अलग-अलग प्रतिक्रिया
डोसा प्रिंटिंग मशीन (Dosa Printing Machine) को कई लोगों द्वारा लाइक्स किया जा चुका है तो कई लोगों को यह मशीन बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है और सभी यूजर्स इस वीडियो पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं। अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक शख्स ने लिखा है कि इस मशीन के आने से दादी जल्द ही रिटायर हो जाएंगी जबकी एक ने लिखा है कि यह मशीन शीघ्र ही खराब हो जाएगी।
इसके अलावा कुछ लोगों को ये मशीन पसंद आई है और उन्होंने अपना विचार शेयर किया है और लिखा है कि डोसा के शौकीन होने के नाते वे इस मशीन को जरुर ट्राई करेंगे। हालांकि, यह मशीन दक्षिण भारतीय खाने की सूची में कोई अजीब चीज नहीं है। दक्षिण मुम्बई में स्थित मंगलदास मार्केट में श्री बालाजी डोसा की तरफ से लोगों के सामने फ्लाइंग डोसा (Flying Dosa) पड़ोसा जाता है, जो तवा से निकलकर सीधे थाली में आता है।