Tuesday, December 12, 2023

इस तरह शुरू कर सकते हैं अमूल के साथ अपना कारोबार, 50 फीसदी तक मिलेगा छूट: बनाइये अपना कारोबार

अमूल दूध का सेवन लोग कई सालों से करते आ रहे हैं। अमूल (Amul) डेयरी एक ऐसा ब्रांड है, जिसका उपयोग लगभग हर घर में किया जाता है। अमूल का चाहे कोई भी प्रोडक्ट हो लोग आंख मूंदकर इस पर भरोसा करते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप फ्रेंचाइजी सीरीज के अधीन अमूल डेयरी की फ्रेंचाइजी कैसे ले सकते हैं? – know all the process of amul farchinse

अगर कोई व्यक्ति बिज़नेस करना चाहता हैं, तो इसके लिए अमूल (Amul) प्रोडक्ट एक बेहतर विकल्प हो सकता है। ये एक ऐसा बिजनेस क्षेत्र है, जहां इसकी मांगे कभी कम नहीं होती है। इतना ही नहीं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी नहीं करनी पड़ता है और कमाई भी पहले दिन से ही शुरू हो जाती है।- know all the process of amul farchinse

know all the process of amul farchinse

कितने प्रकार के प्रोडक्ट उपल्ब्ध हैं?

अमूल (Amul) वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार दूध के अलावा अन्य कई प्रोडक्ट उपल्ब्ध हैं। जैसे- चीज, ब्रेड, वेबरेज, चीज साउस, दही, आइस क्रीम, चॉकलेट, घी, मिल्क पाउडर, फ्रेश क्रीम, मिठाई, अमूल PRO, हैप्पी ट्रीट, बेकरी प्रोडक्टस आदि। जब भी आप कभी वेबसाइट पर जाएंगे, तो देखेंगे कि वहां कंपनी ने बड़े-बड़े अक्षरों में लोगों को आगाह करते हुए लिखा है कि अगर कोई इसकी फ्रेंचाइजी (Franchise) चाहता है, तो हमें मेल कर सकता हैं या दिए गए ऑफिशियल कस्टमर केयर नंबर- 022-68526666 पर कॉल कर सकता है।- know all the process of amul farchinse

know all the process of amul farchinse

सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक कर सकते हैं कॉल

दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर आप सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक कॉल कर सकते हैं। कॉल सोमवार से शनिवार तक किया जा सकता है। कंपनी ने फ्रेंचाइजी देने के लिए ₹25,000 का डिफेंडेबल सिक्योरिटी फीस भी रखी है, जिसे आप चेक या ड्रॉफ्ट की सहायता से कर सकते हैं। Amul का फेक वेबसाइट भी है, जिसपर कई बार लोग धोखाधरी के शिकार हो जाते हैं। इस कारण कम्पनी हर बार लोगों से यह अपील करती है कि आप कभी भी डायरेक्ट ऑनलाइन पेमेंट ना करें वर्ना आप भी धोखाधड़ी के शिकार बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि हर प्रक्रिया जानने के लिए आप कस्टमर केयर नम्बर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।- know all the process of amul farchinse

know all the process of amul farchinse

रिफंडेबल सिक्योरिटी के साथ ₹25000 की फीस

अगर अमूल की फ्रेंचाइजी देखा जाए तो मुख्य रूप से ये दो तरह की होती है। पहला प्रेफर्ड आउटलेट, जिसे रेलवे पार्लर अथवा कियॉस्क भी कहा जाता है। इस पार्लर को खोलने के लिए 100 से 150 सौ स्क्वायर फीट एरिया की अवश्यकता पड़ती है। इसके अलावा 25 हजार रिफंडेबल सिक्यॉरिटी डिपॉजिट होता है। इतना ही नहीं इसमें फर्नीचर वर्किंग कैपिटल के रूप में अधिकतम 2 लाख तक लग सकते हैं। साथ ही फ्रीजर जैसे कुछ इक्विपमेंट भी खरीदने की आवश्यकता होती है। इसके बाद आप दुकान की शुरूआत कर सकते हैं। आपको प्रत्येक मिल्क पैकेट पर 2.5 फ़ीसदी चीज, बटर, लस्सी, घी, क्रीम, जैसे प्रोडक्ट पर 10 फ़ीसदी और आइसक्रीम पर 20 फीसदी का लाभ मिलता है।- know all the process of amul farchinse

know all the process of amul farchinse

स्कूपिंग पार्लर के लिए चाहिए ज्यादा इन्वेटमेंट

अमूल का दूसरा फ्रेंचाइजी मॉडल, स्कूपिंग पार्लर अथवा अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर को कहते हैं। इस मॉडल में ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है। इस प्रोजेक्ट के लिए लगभग 300 से 350 स्क्वॉयर फीट की जरूरत होती है और सिक्यॉरिटी फीस के लिए 50 हज़ार रुपए जमा करना पड़ता है। यह राशि रिफंडेबल होता है। इस पार्लर को आरंभ करने के लिए आपको करीब 5 से 6 लाख रुपए निवेश करना होता है।- know all the process of amul farchinse

know all the process of amul farchinse

लाभ करीब 50 फीसदी तक मिलता है

बात अगर मुनाफा कमाने की हो तो रेसिपी बेस्ड आइसक्रीम, मिल्क शेक, पिज़्ज़ा, सैंडविच बर्गर इत्यादि पर लगभग 50 फ़ीसदी तक का लाभ मिलता है। सेल्स टार्गेट प्राप्त करने के लिए कंपनी की तरफ से स्पेशल इंसेंटिव का फायदा अलग से मिलता है। अगर देखा जाए, तो जो भी अमूल फ्रेंचाइजी अथवा आउटलेट खोलता है, तो मुनाफा कमाना इसके बिक्री पर निर्भर करता है। अगर आपका स्पेस अधिक है और किराया नहीं देना है, तो बिक्री के साथ मुनाफा भी ज्यादा होगा। अमूल दूध की एक पैकेट टोंड मिल्क की रेट 49 रूपये है, जिसका मार्जिन करीब 1.25 रूपये ही है, जिसकी वजह से अमूल दूध पैकेट पर सबसे कम लाभ होता है। – know all the process of amul farchinse

अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें