Home Community

दुनिया के इन सात सबसे अमीर व्यक्तियों ने इस तरह की अपने करियर की शुरुआत, इस तरह कमाए अरबों रुपए

अक्सर लोगों को दुनिया के सबसे अमीर इंसान के बारे में जानने की बहुत जिज्ञासा होती है। ऐसे में हम दुनिया के सबसे अमीर शख़्स और एशिया के सबसे अमीर शख़्स के बारे में तो हमेशा सुनते है, लेकिन हम यह नहीं जानते कि यह सफ़ल अरबपति पहले क्या करते थे और कैसे अमीर बने। आज हम दुनिया के कुछ अरबपतियों की बात करेंगे, जो कि अरबपतियों के लिस्ट के टॉप में शामिल हैं। – The opening story of the richest man in the world and the richest man in Asia.

कुछ लोगों की सफ़लता की कहानी युवाओं को प्रेरित करती है। आईए जानते है उन अरबपतियों (Billionaires) के सफल करियर के बारे में, जो हम रोज पढ़ते और सुनते है। – The opening story of the richest man in the world and the richest man in Asia.

  1. एलन मस्क (Elon Musk)

वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर शख़्स एलन मस्क (Elon Musk) पेशे में एक सॉफ़्टवेयर इंजीनियर हैं, लेकिन टेस्ला के सीईओ मस्क ने अपने करियर की शुरुआत एक आम वीडियो गेम सेलर के तौर पर की थी। शुरू के दिनों में वह कैलिफ़ोर्निया के पालो अल्टो में वीडियो गेम बनाने वाली एक कंपनी में काम करते थे। एलन अमेरिका की ‘स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी’ से ‘एनर्जी फ़िजिक्स’ में पीएचडी किए है। आज एलन मस्क की नेटवर्थ 202.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर के क़रीब है।

Know first job of these richest billionaires in the world
  1. जेफ बेजोस (Jeff Bezos)

वर्तमान में दुनिया की नंबर वन ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न के मालिक और दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) में बर्गर बनाने से अपने करियर की शुरूआत की थी। 27 साल पहले बर्गर बनाने वाला यह शख़्स आज दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से हैं। आज जेफ बेजोस की नेटवर्थ 191.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर के करीब है।

  1. स्टीव जॉब्स (Steve Jobs)

Apple के फ़ाउंडर स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) अपने करियर की शुरूआती दौर में ‘असेंबली लाइन वर्कर’ हुआ करते थे। वह बचपन से हीं बेहद क्रिएटिव थे और ख़ुद वीडियो गेम बना लिया करते थे। स्टीव वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी ‘Atari’ में अपनी करियर की शुरूआत किए थे। स्टीव भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने इनोवेशन के ज़रिए आने वाले दशकों में भी वह लोगों के दिलों में रहेंगे।

  1. बिल गेट्स (Bill Gates)

माइक्रोसॉफ़्ट के फ़ाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) को बचपन से ही ‘कंप्यूटर प्रोग्रामिंग’ में ख़ासी दिलचस्पी थी। वह स्कूल के समय से ही कोडिंग किया करते थे। बिल गेट्स 15 साल की उम्र में कंप्यूटर प्रोग्रामर के तौर पर TRW कंपनी ज्वाइन कर लिए थे, जिसमें उनकी सैलरी 20,000 डॉलर (15.10 लाख रुपये) थी। बिल गेट्स आज अपनी मेहनत, समर्पण और दान, पुण्य की वजह से ही करोड़ों लोगों के प्रेरणास्रोत हैं। आज बिल गेट्स की नेटवर्थ 131 बिलियन अमेरिकी डॉलर के क़रीब है।

यह भी पढ़ें :-अगर किताबों का शौक है तो इन 9 बुकस्टोर को देख लीजिए, इनकी खूबसरती आपको दीवाना बना देगी

  1. मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg)

फ़ेसबुक के फ़ाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की कहानी बेहद दिलचस्प है। यह शख़्स एक दिन पूरी दुनिया को जोड़ने और क़रीब लाने का काम करेंगे। मार्क जुकरबर्ग पेशे से इंजीनियर है। वह स्कूलिंग के दौरान Synapse Media Player नाम का एक म्यूजिक प्लेयर बनाया था। वह बतौर सीईओ सालाना 1 डॉलर की सैलरी लेते है। आज मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ 118.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर के क़रीब है।

  1. रतन टाटा (Ratan Tata)

रतन टाटा (Ratan Tata) भारत के सबसे अमीर परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह अपनी मेहनत से आज ‘टाटा ग्रुप’ को जिस मुक़ाम पर पहुंचाया है, वह क़ाबिल-ए -तारीफ़ है। रतन टाटा सीधे कंपनी के मालिक नहीं बने, बल्कि वह ‘टाटा स्टील कंपनी’ में बतौर सुपरवाइजर अपने करियर की शुरुआत किए थे। टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा अपने दान-पुण्य के लिए भी जाने जाते हैं। आपको बता दे कि आज रतन टाटा की नेटवर्थ 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर के क़रीब है।

  1. जैक मा (Jack Ma)

चायनीज़ अरबपति और अलीबाबा ग्रुप के फ़ाउंडर जैक मा (Jack Ma) फ़र्श से अर्श तक पहुंचने की कहानी को सच करते हैं। जैक मा बेहद ग़रीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन आज एशिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्थानीय विश्वविद्यालय में अंग्रेज़ी पढ़ाने से की थी। इस दौरान उन्हें प्रति माह 15 डॉलर की सैलरी मिलती थी, लेकिन आज जैक मा की नेटवर्थ 48.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के क़रीब है।

  • The opening story of the richest man in the world and the richest man in Asia.

Exit mobile version