हम अक्सर कपड़ों को डिटर्जेंट में धोने के बाद उसके बचे हुए पानी को बेकार समझकर फेंक देते हैं। ऐसा करने से पानी की बर्बादी होने के साथ-साथ डिटर्जेंट की भी बर्बादी होती है। जी हां, कपड़े धोने के बाद बचे हुए डिटर्जेंट के घोल का कई तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। तो इसी क्रम में चलिए जानते हैं बचे हुए डिटर्जेंट के घोल का इस्तेमाल कहां और कैसे कर सकते हैं।
नाली के कीड़ों को भगाने में कर सकते हैं इस्तेमाल
कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि नाली के रास्ते बाथरुम में कीड़े आ जाते हैं। ऐसे में यदि आप इन कीड़ों से परेशान हैं और छुटकारा पाना चाहते हैं तो डिटर्जेंट के बचे हुए घोल (Waste Detergent Solution) का प्रयोग कर सकते हैं। घोल का इस्तेमाल करने के लिए उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिलाएं और उसे नाली में डाल दें। ऐसा करने से कीड़े नहीं आएंगे।
करें वॉश वेसिंग की सफाई
बचे हुए डिटर्जेंट के घोल का प्रयोग करके गंदे वॉश वेसिंग को भी चमकदार बनाया जा सकता है। वॉश वेसिंग की सफाई करने के लिए डिटर्जेंट के घोल में दो चम्मच नींबू का रस और डेढ़ लीटर पानी डालकर अच्छे से मिलाएं। उसके बाद उसे वेसिंग पर डालें और क्लीनिंग ब्रश से उसकी सफाई करें। इससे आपका वॉश वेसिंग नए जैसा चमकने लगेगा।
यह भी पढ़ें:- मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने और कीटों को नष्ट करने में बेहद असरकारक है पंचगव्य: इस तरह करें तैयार
ड्रेन फ्लाई की समस्या से मिलेगा छुटकारा
आए दिन हर किसी के घर में ड्रेन फ्लाई की समस्या बनी रहती है। यदि आपको भी ये समस्या है और इससे निजात पाना चाहते हैं तो बचे हुए डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले उसमें सिरका यह बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। उसके बाद इसे विशिंग में डालकर सफाई करें और कुछ घोल को नाली में डाल दें। ऐसा करने से ड्रेन फ्लाई की समस्या से आपको राहत मिलेगी।
कर सकते हैं फर्श की सफाई
अक्सर हम घर या ऑफिस के फर्श को साफ करने के लिए मार्केट से तरह तरह के क्लीनर खरीदकर आते हैं जिसमें पैसें भी अधिक लगते हैं। लेकिन जरुरी नहीं है कि हर बार आप फर्श की साफ-सफाई के लिए पैसे खर्च किए जाएं। बचे हुए डिटर्जेंट के घोल (Waste Detergent Solution) से भी फर्श की सफाई की जा सकती है। इसके लिए डिटर्जेंट के घोल में 1 लीटर पानी और क्लीनिंग लिक्विड डालकर मिलाएं। उसके बाद तैयार लिक्विड से फर्श की सफाई करें।
टॉयलेट सीट की सफाई करें
हालांकि, टॉयलेट सीट सफाई के लिए अलग-अलग प्रकार के क्लीनर का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन यदि वह क्लीनर खत्म हो गया है तो उसकी सफाई के लिए आप डिटर्जेंट के घोल का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए घोल में नींबू का रस, बेकिंग सोडा या सिरका को डाल कर अच्छे से मिलाएं और उसेसे टॉयलेट सीट की सफाई करें। इससे टॉयलेट सीट नए जैसे चमकदार बन जाएंगे।
यह भी पढ़ें:- इन 5 चीज़ों को फेंकने की बजाय करें इस्तेमाल, गमले की तरह इस्तेमाल करने से खूबसूरती बढ़ेगी
करें डोर मैट की सफाई
घर में सबसे अधिक गन्दा डोर मैट ही होता है जिससे बार-बार इसकी सफाई करनी पड़ती है। ऐसे में इसकी सफाई के लिए डिटर्जेंट का घोल तैयार किया जाता है लेकिन ऐसा न करके आप कपड़े धोने के बाद बचे हूए घोल का इस्तेमाल करेंं। इससे डोर नाइट की अच्छी तरह से सफाई भी हो जाएगी और डिटर्जेंट बर्बाद भी नहीं होंगे।
बचे हुए डिटर्जेंट के गोल से करें किचन के कपड़ों की सफाई
अक्सर किचन के कपड़ों में तेल-मसालों के दाग पकड़ लेते हैं जिसे छुड़ाने के लिए आप डिटर्जेंट के घोल का प्रयोग कर सकते हैं। किचन के कपडों की सफाई के लिए घोल में एक चम्मच नीम्बू का रस मिलाएं और उसे 2 मिनट के लिए घर्म करे। उसके बाद जब मिश्रण ठंडा हो जाएं तो इससे किचन के कपडों की सफाई करें।
पौधें की करें देखभाल
जानकर हैरानी होगी कि बचे हुए डिटर्जेंट के घोल से गार्डन के पेड़-पौधों की भी देखभाल की जा सकती है। जी हां, यदि पेड़-पौधों पर कीड़े लग रहे हैं तो डिटर्जेंट के घोल में सिरका या नींबू का रस मिलाकर पौधों पर छिड़काव करें। इससे कीड़े नहीं लगेंगे। How to Reuse Waste Detergent.
उम्मीद करते हैं अब आप बचे हुए डिटर्जेंट के घोल को बेकार समझकर फेंकने की गलती नहीं करेंगे। यदि आपको यह लेख अच्छा लगे तो इसे लाइक और शेयर जरुर करें।