वर्तमान में सड़क (Road) का जाल हर तरफ फैला हुआ है। सड़कों पर रोज गाड़ियां सरपट दौर रही हैं। सड़कों का जाल इस प्रकार फैला हुआ है कि कही भी दूर जाने के लिए हम आसानी से सड़क का उपयोग करते हैं। आज गाँव की हो या शहर की सड़कें हमेशा अस्त व्यस्त और वाहनों से भरी ही नजर आती हैं हर कोई अपनी मंजिल की ओर तेजी से भागने में लगा रहता हैं। (Line on the road mean)
पुराने समय की सड़कें जो बनती थी वह ज्यादा टिकाऊ नही होती थी। आज की सड़कें अत्यधिक टिकाऊ और मजबूत होती हैं। जैसे-जैसे समय बदला है वैसे सड़कों को बनाने की पद्धति भी बदली है। अब कई अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा कई किलोमीटर लंबी सड़कें आसानी से बन जाती हैं। पहले सड़कों को बनाने में अधिक समय भी लगता था पर अब कम समय में अत्याधुनिक सड़कों का निर्माण हो रहा है। सड़कों को पर जब हम निकलते हैं तो हमें कई तरह की चीजें दिखाई देती हैं। उनमें पक्की सड़कों के बीच बने लाइन भी होता है। आपने कई बार सड़कों के बीच में बने अलग-अलग रंगों से बने इन लाइन को जरूर देखा होगा। आज हम आपको सड़कों के बीच में बनें इन लाइन के बारे में पूरी जानकारी देंगे। आइये जानते हैं इनके बारे में।
सीधी सफेद लाइन (Line on the road)
आप जब भी सड़क पर निकलते होंगे तो सफर के दौरान आपने सीधी सफेद लाइन जरूर देखी होगी। इस सीधी सफेद लाइन हमें कुछ बताता है। इसका मतलब यह होता है कि आप जिस लेन में चल रहे हैं आपको उसी साइड में रहना है। आपको दूसरे लेन में आने की अनुमति नही है। दूसरे लाइन में आने की अनुमति यह सीधी सफेद लाइन बिल्कुल भी नही देता है। पर लोग जानकारी के आभाव में इन नियमों को तोड़ते हुए भी नजर आते हैं और इस परिस्थिति में लोग कई बार दुर्घटना के भी शिकार हो जाते हैं। इसलिए जब भी आप सड़क पर सीधी सफेद लाइन देखें तो अपने लाइन में ही गाड़ी चलाने की कोशिश करें।
सफेद रंग की टूटी हुई लाइन (Line on the road)
कई बार सफर के दौरान आपने सड़क पर सफेद रंग की टूटी हुई लाइन तो जरूर देखी होगी। यह खासकर हाइवे (Highway) पर होता है। यह सफेद रंग की टूटी हुई लाइन भी आपको कुछ बताता है। आपको बता दें की इस लाइन का मतलब होता है कि आप दूसरी लाइन बदल सकते है। यानी की आप दूसरे तरफ जा सकते हैं इसकी अनुमति है। लेकिन दूसरे तरफ जाने के दौरान आपको सावधानी भी बरतनी होगी ऐसा ना हो कि जब आप अपनी लाइन बदल रहे है तो कोई रास्ता काट रहा हो। ऐसी स्थिति में दुर्घटना होने की भी स्थिति बन सकती है। इसलिए कभी भी दूसरे लाइन की ओर जाएं तो सावधानी भी जरूर रखें।
यह भी पढ़ें :- रंग वाले नोट नही चलते। अगर ATM से रंगीन नोट निकल जाए तो क्या करें, जान लीजिए
पीले रंग की लाइन (Line on the road)
आपने सफर के दौरान कई जगहों की सड़कों पर पीले रंग की लाइन जरूर देखी होगी। देश में कई सारी जगह ऐसी है जहां के सड़कों पर पीली रंग की गहरी लाइन रोड के बीच में बनी होती है। इसको देखते सभी हैं पर इसका मतलब बहुत कम लोगों को पता होता है। दरअसल, इस पीले रंग की लाइन का मतलब होता है कि आप दूसरों को पास दे सकते है। लेकिन आपको पीली रेखा बिल्कुल भी पार नहीं करनी होगी। यानी कि अगर सफर के दौरान कोई गाड़ी आपसे पास मांगे तो आप उसे निकलने की अनुमति दें पर पीले रेखा के अंदर रहते हुए। पीले रंग की रेखा के अंदर रहना आपके सुरक्षा को देखते हुए कहा जाता है।
पीली पट्टी के साथ, टूटी हुई पीली लाइन (Line on the road)
सफर के दौरान अक्सर सड़क पर पीली पट्टी के साथ, टूटी हुई पीली लाइन दिख जाती है। यह दो तरह की पट्टियां होती हैं। एक सीधी लंबी पीली लाइन होती है और दूसरी इसी के साथ चली आ रही लाइन लेकिन वह बीच-बीच में से टूटी होती है। सीधी लाइन जिस तरफ होती है उसका यहां मतलब होता है कि कोई भी गाड़ी सवार ओवरटेक नहीं कर सकता। वहीं समानांतर टूटी लाइन का मतलब होता है कि अब ओवरटेक किया जा सकता है। यानी कि एक तरफ से आप ओवरटेक नही कर सकते हैं तो दूसरी टूटी हुई लाइन के तरफ ओवरटेक (Overtake) करने की अनुमति प्रदान की जाती है।
डबल पीली लाइन (Line on the road)
अगर आपको सड़क पर दोहरी पीली लाइन दिख जाए तो इसके बारे में आपको जानकारी रखना बहुत ही जरूरी है। इस तरह के लाइन अगर रोड पर नजर आए तो आप समझ जाइये कि आपको कुछ जोखिम लेने की जरूरत नहीं है। बस, सीधे चलते जाना है। डबल पीली लाइन आपको यही बताता है कि आप जिस ओर जा रहे हैं उस ओर सीधा जाते रहिए। आप जिस गति में हैं अपनी गति बनाए रखिये और ओवरटेक तो बिल्कुल भी नही कीजिए। वहीं इसके जानकारी के आभाव में लोग ओवरटेक करते हैं और बड़े दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं।
अगर आपको भी यह महत्वपूर्ण जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।