बाजार के कुछ समान ऐसे होते हैं जिसे हमें निरंतर खरीदना पड़ता है। क्योंकि ये समान हमारे घरों में लगभग रोज इस्तेमाल किए जाते हैं। जिसमें से एक है डिटर्जेंट पाउडर। बाजार में कई कंपनियां हैं जो डिटर्जेंट पाउडर बेचती हैं। कम से लेकर अधिक दामों में ये डिटर्जेंट पाउडर उपलब्ध हैं।
कई बार हमें बाजार के डिटर्जेंट पाउडर से खास संतुष्टि नहीं मिलती या महंगी भी होती है। ऐसे में अगर आपको घर पर हीं डिटर्जेंट पाउडर बनाने की तरकीब आप जाए तो कैसा रहेगा.? जी हां आज हम इस खास पेशकश में आपको बताने वाले हैं कि घर पर कुछ सामानों की मदद से डिटर्जेंट पाउडर को कैसे तैयार किया जा सकता है। हम इसके साथ एक वीडियो भी साझा कर रहे हैं जिसे देखकर आपको डिटर्जेंट पाउडर बनाने में आसानी होगी। आईए जानें…
मित्रों, इसको हम प्लास्टिक के टॉब में तैयार करेंगे और इसमें हम किसी भी धातु के प्रयोग करने से बचेंगे। क्योंकि ये उसको डिस्कलर भी कर सकता है। इसके बाद हम अपने हाथ में प्लास्टिक के दस्ताने पहन लेंगे ताकि हम पर कोई केमिकल का गलत प्रभाव न पड़े। इसलिए हमारे लिए सेफ्टी बहुत जरूरी है। इसको तैयार करने के लिए सबसे पहले हमें बाजार से सोडा एस खरीदना होगा जो कि सस्ते में ही मिल जाते हैं। हम आधा किलो सोडा एस से डिटर्जेंट पाउडर को तैयार कर रहे हैं आप चाहें तो इससे ज्यादा भी ले सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि उसके बाद जो भी चीज उसमे डालेंगे उसकी भी मात्रा बढ़ानी होगी।
वीडियों देखें:-
अब एक प्लास्टिक के ग्लास में लगभग एक सौ ग्राम कास्टिंग सोडा लेंगे और उसको गलने के लिए इसमें थोड़ा पानी डाल देंगे। अब हम लगभग सौ ग्राम यूरिया खाद को पाउडर बना कर उस टॉब में दे देंगे। इसके बाद लगभग सौ ग्राम नमक भी दे देंगे। इसके बाद हम इसे अच्छे से मिला देंगे। अब हमें बाजार से एसिड स्लेरी लेना होगा और इसके सौ एमएल इसमें मिला देंगे। इसके बाद SLES भी पच्चास एमएल मिला देंगे। आपको ये केमिकल नाम सुन के हैरान नहीं होना है ये आपको बाजार में मिल जाएगा। इसके आधे किलो के बॉटल में हीं आप बहुत सारे डिटर्जेंट पाउडर तैयार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- पेट्रोल, पानी और गैस की मदद से अब खुद हीं तैयार करें एलपीजी गैस, तरीका बहुत सरल और सस्ता
इसको सही तरीके से मिलाने के बाद हम जो सबसे पहले कास्टिंग सोडा में पानी मिलाए थे अब उसे इसमें डाल देना है। अब आप फिर से इसको सही से मिला देंगे। अब हमारा जो मिलावटी प्रयोग था वो संपूर्ण हो गया है। अब हमें सात से आठ घंटे इसे सुखाना है। फिर ये डिटर्जेंट पाउडर बन के तैयार हो जाएगा। तो इस तरह से आप अपने घर में भी डिटर्जेंट पाउडर तैयार कर सकते हैं। इसी तरह आप छोटा बिजनेस की भी शुरुआत कर सकते हैं। घर पर बनाकर इसे आप पैकिंग के साथ बाजार में भी बेच सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा भी कमा सकते हैं।
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।