Sunday, December 10, 2023

देश की बड़ी से बड़ी कम्पनियों के Logo का रंग आखिर नीला हीं क्यूं होता है: ये है मुख्य वजह

लोगो (Logo) किसी भी Company, Business, Brand, Website या किसी Group, संगठन, या समितियों आदि की पहचान बताता है। लोगो ही किसी Business, Brand को दुनिया के सामने रेप्रेजेंट करता है। वह किसी भी Industry, Area के लिए बहुत मायने रखता और इसलिए कोई भी Company, Business, Brand या Website अपने नाम का Logo बनाने के लिए काफी पैसा खर्च भी करती है। – Blue color is considered a symbol of trust and security, so the logo of most big companies is designed with blue color.

किसी भी कंपनी के लिए उसका Logo चुनना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि यह कंपनी के बारे में बहुत कुछ बताता है। एक बार जो Logo बन जाता है उसे बदलना बहुत मुश्किल होता है। ज्यादातर बड़ी कंपनियों का Logo नीले रंग से डिजाइन किये जाते हैं, लेकिन आखिर ऐसा क्यों किया जाता है?

नीला रंग विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है

आज हम आपको बताएंगे कि हर बड़ी कंपनी आखिर नीले रंग से डिज़ाइन की गई लोगो हीं क्यूं लगाती है। दरअसल कंपनीज ऐसा इसलिए करती हैं क्योंकि नीला रंग विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है इसलिए अधिकतर कंपनीज अपने Logo नीले रंग से डिजाइन करती है। आज देश की कुछ ऐसी प्रसिद्ध कंपनीज के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने अपने Logo को नीले रंग से डिजाइन किया है। – Blue color is considered a symbol of trust and security, so the logo of most big companies is designed with blue color.

  1. TATA

देश की अग्रणी औद्योगिक घरानों में से एक टाटा का Logo नीले रंग का है। टाटा ने केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ख़ूब नाम कमाया है, जिसका नतीजा है कि इस ब्रांड पर लोग आंख बंद कर भरोसा करते हैं।

Know the reason behind blue colour logo of Indian companies
  1. Hindustan Unilever Limited

Hindustan Unilever Limited एक ब्रिटिश-डच Manufacturing कंपनी है, जो टूथपेस्ट से लेकर वाटर प्यूरीफ़ायर्स तक बनाती है।

Know the reason behind blue colour logo of Indian companies
  1. Yes Bank

Yes Bank एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है, जिसकी स्थापना 2004 में राणा कपूर और अशोक कपूर ने साथ मिलकर किया था। यह एक कॉर्पोरेट बैंक के रूप में कार्य करता है।

Know the reason behind blue colour logo of Indian companies
  1. State Bank of India

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश का सबसे बड़ा बैंक है। जिसका मुख्यालय देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में स्थित है।

Know the reason behind blue colour logo of Indian companies
  1. HDFC Bank

HDFC Bank एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक हैं, जिसमें 1,11,208 स्थाई कर्मचारी कार्यरत हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस बैंक में इंडिया के अधिकतम सैलरी अकाउंट खुले हुए हैं।

Know the reason behind blue colour logo of Indian companies
  1. HCL Technologies

HCL Technologies भारत की अग्रणी सूचना और प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक है, जिसका हेडक्वाटर नोएडा उत्तर प्रदेश में है। अब यह कंपनी Consultancy के क्षेत्र में भी उतर गई है।

Know the reason behind blue colour logo of Indian companies
  1. Bajaj

अगर ऑटो सेक्टर की बात की जाए तो बजाज एक चमकता सितारा है, जो दो-पहिया और तीन पहिया वाहन के लिए जानी जाती है। इसकी स्थापना 1940 में जमना लाल बजाज ने की थी।

Know the reason behind blue colour logo of Indian companies
  1. Infosys

Infosys देश की दिग्गज आईटी कंपनी है, जिसका मुख्यालय बेंगलुरू में है। यह एक Business Consulting, Information Technology और Outsourcing Services जैसी सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी है।

Know the reason behind blue colour logo of Indian companies
  • Blue color is considered a symbol of trust and security, so the logo of most big companies is designed with blue color.