Wednesday, December 13, 2023

राष्ट्रपति भवन स्थित “मुग़ल गार्डन” जहाँ हज़ारों तरह के बेहतरीन फूल देखने को मिलेंगे, घूमने का प्लान है तो जान लीजिए

फूलों और बागबानी का शौक़ रखने वालों के लिए दिल्ली के राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित मुग़ल बाग (Mughal Gardens) एक बेहतरीन स्थान है। यहां अनेक प्रकार के गुलाब, गेंदा, गुलदाउदी, बॉगनविलिया, स्वीट विलियम आदि फूलों की प्रजातियां हैं। गुलाब की यहां लगभग 250 से ज़्यादा किस्में हैं। लाल, पीला, नीला, हरा, काला क़रीब-क़रीब हर रंग का गुलाब यहां देखा जा सकता है।

मुग़ल गार्डन के आकर्षक केंद्र

मुग़ल गार्डन के एक हिस्से में औषधि उद्यान भी है जहां जड़ी बूटी और औषधियां उगाई जाती हैं। यहां तितलियों के लिए भी फूलों के पौधों की बहुत सी पंक्तियां लगी हुई हैं। इस हिस्से को बटरफ्लाई गार्डन कहते हैं। इस साल का आकर्षण केंद्र ट्यूलिप की 11 किस्में हैं। सेंट्रल लॉन में शानदार डिजाइनों में फ्लावर कार्पेट भी प्रदर्शित किए गए हैं। साथ ही सजावटी फूलों की प्रमुख रंग योजना सफेद, पीला, लाल और नारंगी है। बगीचों में कुछ हवा साफ करने वाले पौधें (air purifier plants) भी हैं। एक छोटा कैक्टस (cactus) कॉर्नर भी तैयार किया गया है। इसके अलावा पर्ल गार्डन, सकरुलर गार्डन और कई छोटे-बड़े बगीचे हैं।

मुग़ल गार्डन घूमने का समय

हर साल की तरह इस साल भी मुग़ल गार्डन आम जनता के लिए खोल दिया गया है। आम तौर पर फरवरी के पहले सप्ताह से यह पर्यटकों के लिए खुल जाता है लेकिन को’विड गाइडलाइंस की वजह से इस साल 1 सप्ताह देरी से खुला। शनिवार 12 फरवरी से बुधवार 16 मार्च तक आम आदमी इस बाग़ की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं। रखरखाव के लिए सोमवार को बंद रहेगा। बाकी किसी भी दिन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच जाया जा सकता है। हालांकि, शाम 4 बजे के बाद प्रवेश वर्जित होगा।

एडवांस ऑनलाइन बुकिंग के जरिए अपना स्लॉट बुक करना होगा

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) के वार्षिक “उद्यानोत्सव” (Udyanotsav) का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति भवन द्वारा प्रेस रिलीज में कहा गया कि विजिटर्स को केवल एडवांस ऑनलाइन बुकिंग (Advance Online Booking) के माध्यम से गार्डन घूमने की अनुमति होगी। बुकिंग एक सप्ताह पहले करनी होगी। प्रवेश और निकास प्रेजिडेंशियल एस्टेट के गेट नंबर 35 से होगा और प्रत्येक स्लॉट में अधिकतम 100 व्यक्ति हीं प्रवेश कर सकेंगे। ऑनलाइन बुकिंग यहांं, यहांं,या यहांं लिंक पर जाकर की जा सकती है।

  1. सबसे पहले राष्ट्रपति भवन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. ‘ऑनलाइन बुकिंग के लिए यहां क्लिक करें’ पर क्लिक करें।
  3. एक नया पेज दिखाई देगा जहां आप घूमने जाने की ताऱीख, जाने का समय, और साथ में व्यक्ति की जानकारी (आवेदक को छोड़कर व्यक्तियों की संख्या) चुन सकते हैं और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  4. सभी डिटेल भरें और सबमिट करें।

पिछले साल की तरह इस साल भी मुगल गार्डन घूमने वालों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत कुछ नियमों का पालन करना होगा:-

पर्यटकों को मास्क पहनना होगा बिना मास्क के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

मुग़ल गार्डन के अंदर पर्यटकों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा।

अंदर फोन ले जाने पर कोई रोक नहीं है लेकिन पानी की बोतल, ब्रीफकेस, हैंडबैग या लेडीज पर्स, कैमरा, रेडियो या ट्रांजिस्टर, बॉक्स, छतरियां, हथियार और गोला-बारूद और खाने की चीजों का सामान आदि ले जाने पर मनाही है।

10 वर्ष से छोटे बच्चों और 65 वर्ष से अधिक बुजुर्गों का इस साल भी प्रवेश वर्जित है।

अंदर गार्डन के विभिन्न स्थानों पर हैंड सैनिटाइजर, पेयजल, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा जैसी कई सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

पिछले साल की तरह की इस साल भी एहतियात के तौर पर विजीटर्स को वॉक-इन प्रविष्टियां उपलब्ध नहीं होंगी।

पिछले 3 हफ्ते में कोविड-19 पॉजिटिव नहीं होना चाहिए।