विश्व में किसी चीज की पहचान उसके नाम से ही होती है फिर चाहे वह इन्सान हो, जीव-जन्तु हो या कोई सामान, ब्राण्ड हो या कम्पनी। यही वजह है कि कोई भी काम चाहे स्टार्टअप या कम्पनी या फिर कुछ और शुरु करने से पहले सवाल आता है कि उसका नाम क्या रखा जाएं। यह जरुरी भी है क्योंकि यदि कोई कम्पनी या अन्य काम आगे जाकर पहचाना बनाएगा तो विश्व उसे उसके नाम से ही जानेगा।
हालांकि, नाम कुछ भी हो सकता है, चाहे वह नाम खुद का हो या परिवार जन का या फिर कुछ और। दुनिया भर में ऐसे कई सारे ब्राण्ड्स हैं जिनका नाम लोगों के नाम पर ही रखा गया है। चलिए इसी क्रम में उन ब्राण्ड्स के बारें में जानते हैं जिसका नाम लोगों के नाम पर ही पड़ा है।
ये हैं वो ब्राण्ड्स जिनका नाम लोगों के नाम पर रखा गया है-
Barbie
Barbie ब्राण्ड के मालिक का नाम रूथ हैंडलर है। एक बार उन्होंने अपनी बेटी “बारबारा मिलिसेंट रॉबर्ट्स” को कुछ दोस्तों के संग डॉल्स के साथ खेलते हुए देखा। वहीं से उन्हें बोर्बी डॉल्स बनाने का विचार आया और अपनी कम्पनी का नाम “बॉर्बी डॉल” रखा।
Aston Martin
इस कम्पनी की स्थापना लियोनेल मार्टिन और रॉबर्ट बैमफोर्ड ने साल 1913 में लंदन में की थी। लियोनल ने एक कार का निर्माण किया था और उसी कार से एस्टन क्लिंटन हिल क्लाइंब प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। उस प्रतियोगिता में उनकी विजय हुई थी। उसी के बाद उन्होंने दोनों का नाम एक साथ जोड़कर अपनी कम्पनी का नाम Aston Martin रखा।
यह भी पढ़ें :- व्हीलचेयर के जरिए करते हैं फूड डिलीवरी, दिव्यांगता को मात देकर देश के पहले व्हीलचेयर फूड डिलीवरी ब्वॉय बने
IKEA
फर्नीचर बनाने वाली इस कम्पनी की स्थापना Ingvar Kamprad ने स्वीडन में की थी। फर्नीचर के अलावा ये कम्पनी कुछ घरेलू प्रोडक्ट भी बनाती है। इंगवार कांपार्द ने इस कम्पनी का नाम अपने नाम और रहने वाले जगह के नाम को मिलाकर रखा है। IK उनका नाम है बाकी बचे EA में E से Elmtaryd फॉर्म था जहां उनका पालन-पोषन हुआ और A से Agunnaryd शहर के नाम पर रखा। इसी शहर में वे रहते थे।
Adidas
एडीडास एक जर्मन कम्पनी है जो कपड़ा और खेल का सामान बनाती है। ये और भी कई सारे प्रोडक्ट बनाती है जैसे घड़ी, शर्ट, चश्मा आदि। एडिडास का नाम पहले Adi Dassle था जो एथलीटों को अच्छा प्रोडक्ट उपलब्ध कराता है। जब जर्मनी ने 1954 में जर्मनी ने हंगरी को हरा दिया था, उस समय जर्मनी की तरह Adi Dassle का प्रोडक्ट ही इस्तेमाल किया गया था। उसी समय से ये लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया और तभी से Adi Dassle से Adidas बन गया।
Mercedes
एमिल जेलिनेक और कार्ल बेंज ने मर्सिडीज बेंज की स्थापना किया था। जेलिनेक की एक बेटी के नाम पर ही इस कम्पनी का नाम Mercedes रखा गया।
Nike Air Jordan
दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स शूज कम्पनी में गिनी जाने वाली कम्पनी Nike ने माइकल जॉर्डन को प्रेरित किया कि वे जूतों की नई सीरीज में सम्मिलित हो और उसे Air Jordan नाम दिया गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसका पहले जूते को बॉस्केटबॉल प्लेयर्स के लिए बनाया गया था।
अब तो आप जान गए न इतने बड़े ब्राण्ड्स का नाम कैसे पड़ा।