Home Amazing Tricks

इन 10 गलतियों को करने से स्मार्टफोन हो जाता है ओवरहीट, मोबाइल की सेफ्टी के लिए जानिए डिटेल्स

आजकल मोबाइल सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला इलेक्ट्रिक डिवाइस है। विशेष तौर पर कोरोना पैंडमिक में ऑनलाइन क्लासेज शुरु हुई जिसके बाद से मोबाइल की मांग में और अधिक बढ़ोतरी हो गई और सभी के पास स्मार्ट्फोन हो गए। इसके अलावा आम आदमी भी सामान्य तौर पर एक दिन में मोबाइल का इस्तेमाल कम से कम 4 घंटे 10 मिनट करता है।

हालांकि, फोन (phone) का अत्यधिक इस्तेमाल होने से उसमें कुछ-न-कुछ समस्याएं आना आम बात है। इसी तरह एक समस्या है मोबाइल (Mobile) का गरम होना। आजकल इस समस्या से हर तीसरा मोबाइल उपभोक्ता परेशान है।

ऐसे में आज हम आपकों कुछ ऐसी गलतियों को बताने जा रहे हैं जिसका ध्यान रखकर आप अपने फोन को हीट होने से बचा सकते हैं।

अधिक तापमान पर मोबाइल का इस्तेमाल करना

ग्रीष्म ऋतु के मौसम में भी लोग धड़ल्ले से मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, जबकि जानकारों के अनुसार, कि 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान पर मोबाइल का अधिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके अलावा गर्मी के दिनों में कार में स्मार्ट्फोन को रखने से भी बचना चाहिए।

Know tips to prevent phone from overheating

फोन को दूसरे डिवाइसेज के साथ रखना

कई बार ऐसा होता है कि लोगों को मोबाइल, लैपटॉप, मोबाइल और टैबलेट का एक साथ इस्तेमाल करना होता है, जिसके वजह से वह एक ही जगह इन सभी को साथ में रख देते हैं जो कि गलत है। मोबाइल को इन सभी गैजेट्स से अलग रखना चाहिए क्योंकि जब यह गरम हो जाते हैं तो अपनी हीट (Heat) को बाहर निकालते हैं। इस्का परिणाम यह होता है कि फोन गर्म होने लगता है।

गर्म मौसम में फोन को जेब में डालकर घुमना

ज्यादातर लोग फोन को पॉकेट में रखकर चलते हैं। ऐसे में गर्मी के दिनों में ऐसा करने से बचना चाहिए क्योंकि बाहर की गर्मी के साथ-साथ हमारे शरीर की गर्मी से मोबाइल Heat हो सकता है।

बैकग्राउंड अपडेट्स बंद रखें

फोन को गर्म होने करने में बैकग्राउंड में चलने वाले एप्स भी जिम्मेदार होते है। इसलिए इस बात पर ध्यान रखें कि फोन के बैकग्राउंड में क्या चल रहा है। उन्हें रोके, बैकग्राउंड अपडेट्स को बंद करें और Localization को बंद कर दें।

फोन का कवर

अक्सर हम फोन को सुरक्षित रखने के लिए कवर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कुछ कवर ऐसे होते हैं जो मोबाइल के हीट को बाहर नहीं निकलने देते हैं। इसलिए ऐसे कवर का उपयोग करने से बचना चाहिए तथा साथ ही मोबाइल को चार्ज में लगाने से पहले भी कवर को निकाल देना चाहिए।

वायरलेस कनेक्शन

कई बार ऐसा होता है कि हम वायरलेस कनेक्शन जैसे ब्लूटूथ वाईफाई को बंद करना भूल जाते हैं। ऐसे में काम न होने पर इन्हें बंद कर देना चाहिए क्योंकि ये वायरलेस कनेक्शन कनेक्टिविटी सर्च करते रहते हैं।

फोन और एप्स को हमेशा अपडेट रखें

मोबाइल फोन और एप्स बनाने वाली कंपनियां समय-समय पर अपडेट्स देकर इनकी कमियों को दूर करते रहते हैं। इसलिए फोन और ऐप्स को अपडेट करते रहना चाहिए। फोन और एप्स को अपडेट नहीं करने से भी मोबाइल हीट होने की समस्या होती है।

Modes को नजरअंदाज करना

जानकारी के लिए आपको बता दें कि फोन में बहुत सारे ऐसे मोड्स होते हैं जिनका इस्तेमाल करके हीटिंग की समस्या से बचा जा सकता है। उदाहरण के लिए सोशल मीडिया ऐप को डार्क मॉड में यूज करना, फोन काम ना करने पर एयरप्लेन मोड में डालना आदि।

गलत तरीके से फोन को चार्ज करना

ऐसे कई लोग है जो फोन को तकिये के नीचे रखकर चार्ज में लगाते हैं जो कि गलत है। फोन को हमेशा असली चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए। इसके अलावा चार्ज करते समय स्मार्टफोन का यूज नहीं करना चाहिए।

ये हैं फोन को गर्म करने वाले कारक

ज्यादातर लोग फोन पर घंटों मूवी देखते हैं या गेम खेलते हैं। ऐसे में आपको बता दे कि अधिक देर तक मूवी देखने या गेम खेलने पर मोबाइल के प्रोसेसर को अधिक काम करना पड़ता है। इससे भी मोबाइल हीट होने के चान्सेज बढ़ जाते हैं।

ऊपर दिए गए बातों का ध्यान रखकर आप भी अपने मोबाइल को हीट होने से बचा सकते हैं। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो शेयर अवश्य करें।

Exit mobile version