भारत में चल रहे पिछले 2 महीनों से किसान आंदोलन जो कि कृषि कानून हटाने के लिए चल रहे है,जिसमे किसान 2 महीनों से दिल्ली से सटे बॉर्डर पे धरने पर बैठे है। इस आंदोलन मे कुछ लोग इसका समर्थन करते हुए देखे रहे तो कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे है लेकिन कुछ विदेशी हस्तियां इसका खुल कर समर्थन कर रही है, इन्हीं में से एक सितारा जिन्होंने कभी भी विरोध की परवाह नहीं किया,जिनका नाम आज कल सभी अखबारों और न्यूज चैनलों पर देखने को मिल रही है। आज उस सितारा की बात करेंगे जो खुल कर किसानों का समर्थन कर रही है ,जी हां हम बात कर रहे है अमेरिका के मशहूर पॉप सिंगर रिहाना(rehana) की।
कौन है किसानों का खुल कर समर्थन करने वाली रिहाना :-
इनका पूरा नाम “रोबिन रिहाना फेंटी (Robin rehana fenty) “है, इनका जन्म 20 फरवरी वर्ष 1988 को सेंट माइकल, बारबाडोस में हुआ है। ये अमेरिका की पॉप सिंगर और अभिनेत्री है। इन दिनों इनका नाम ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले लोगो मे से एक है।
किसानों पे ट्वीट के बाद खूब चर्चे मे रही, फॉलोअर्स की संख्या हुई 100 मिलियन के पार :-
किसानों पे ट्वीट के बाद सारे न्यूज चैनलो और अखबारों में खूब चर्चे मे बनी रहीं रिहाना। रिहाना ने जब किसानों के समर्थन में अपना ट्वीट किया तो उसके फॉलोअर्स की संख्या 100 मिलियन थी लेकिन ट्वीट के बाद फॉलोअर्स की संख्या 101 मिलियन हो गई।
लोगो ने किसान समर्थन वाली ट्वीट के लिए रिहाना को दिया धन्यवाद :-
रिहाना का किसान आंदोलन का ट्वीट दुनिया भर में चर्चा का विषय बना दिया है। बड़ी – बड़ी विदेशी हस्तियों ने भी रिहाना कि ट्वीट का समर्थन किया। यहां तक अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस और जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग ने भी रिहाना के ट्वीट का समर्थन किया।
रिहाना ने किया कैरियर की धमाकेदार शुरुआत :-
रिहाना ने अपना कैरियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में की थी। पॉप सिंगर रिहाना की “पॉप म्यूज़िक इंडस्ट्री” मे शुरुआत काफी अच्छी रही। इनकी पहली ‘अलबम म्यूज़िक ऑफ़ द सन’ और ‘अ गर्ल लाइक मी’ ने वर्ष 2005 मे अपना रिकॉर्ड बना लिया। इनका दोनों अलबम उस समय टॉप टेन लिस्ट मे भी शामिल हुआ लेकिन पूरी दुनिया में इनकी पहचान ‘गुड गर्ल गॉन बैड’ अलबम से मिली जो कि वर्ष 2007 मे रिलीज की गई । रिहाना को पहला ग्रैमी आवर्ड उनके सिंगल अंब्रेला की वजह से मिला।
आठ ग्रैमी अवॉर्ड और 14 बिलबोर्ड म्युजिक अवॉर्ड्स भी जीते :-
मात्र 10 साल की म्यूजिक कैरियर में रिहाना ने आठ ग्रैमी अवॉर्ड और 14 बिलबोर्ड म्युजिक अवॉर्ड्स जीते हैं, उन्होंने ने अपना रिकॉर्ड दुनिया भर में 54 मिलियन अलबम और 210 मिलियन गाने बेच कर बनाया है। रिहाना दुनिया की पहली महिला आर्टिस्ट है जिन्होंने 10 कंसर्ट लंदन के ओटू एरीना मे किया है।
— Rihanna (@rihanna) February 25, 2019
रिहाना का म्यांमार पर भी ट्वीट:-
किसान आंदोलन पर ट्वीट करने के 1 घंटे के भीतर दक्षिण एशियाई देश म्यांमार पर भी ट्वीट किया।
रिहाना ने अपने ट्वीट मे लिखा है, “म्यांमार मेरी प्रार्थनाएँ आपके साथ हैं.”
my prayers are with you #myanmar! https://t.co/GMYqA5BHM8
— Rihanna (@rihanna) February 2, 2021
The faces of history makers, boundary breakers, and WINNERS!! CONGRATULATIONS to you both, and mostly to the American people!! So much work to do, so much hurt to undo! Let’s GO! ??
— Rihanna (@rihanna) November 8, 2020
I’m so proud of you America! #VicePresident #President46 pic.twitter.com/RIxrFcKE15
The Logically के लिए इस कहानी को निधि ने लिखा है, निधि बिहार की रहने वाली हैं और अभी बतौर शिक्षिका काम करती हैं। शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के साथ ही निधि को लिखने का शौक है, और वह समाजिक मुद्दों पर अपनी विचार लिखती हैं।