हमलोगों ने शहरों में निर्माणाधीन बिल्डिंगों (Construction Building) को अक्सर हरे रंग के कपड़े से ढका हुआ देखा हैं। लेकिन क्या कभी हमलोगों ने यह सोचा है कि आखिर शहरों के निर्माणाधीन मकानों को क्यूँ हरे रंग के कपड़े से ढका जाता है।
अक्सर शहरों में हम बहु-मंजिला इमारतें देखते हैं, जिनको बनने में भी काफी साल लग जाते हैं। जब वे बिल्डिंग बनते हैं तो उसको हरे रंग में कपड़े से ढक दिया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे हरे रंग के कपड़ों से हीं क्यों ढका जाता है, अगर नहीं तो चलिए आज जानते हैं इससे जुड़ी कुछ रोचक जानकारी :-
आखिर हरा रंग हीं क्यूँ?
निर्माणाधीन बिल्डिंगों (Construction Building) को हरे रंग के कपड़े से ढकने के पीछे वैज्ञानिक भी कारण है। हरा रंग दूर से ही दिखाई देता है तथा साथ ही यह रात में थोड़ी सी भी रौशनी में भी रिफलेक्ट हो जाता है। हरे रंग के दूर से ही दिखाई देने के वजह से उसके ऊपर हर किसी की नजर आसानी से पड़ जाती है, वहीं रात के अंधेरे में वाहनों की लाइट पड़ने पर हरा रंग आसानी से रिफ्लेक्ट करता है, जिसकी वजह से वाहन चालक को इस बात का अंदाजा हो जाता है कि आगे बड़ी बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है और इसप्रकार बड़ी दुर्घटना से आमजनों को बचाया जाता है।
धूल-मिट्टी से बचाव के कारण
हमलोगों ने यह देखा होगा कि जहां भी बिल्डिंग बननी शुरू होती है, वहां कंस्ट्रक्शन साइट पर भारी मात्रा में धूल और बिल्डिंग में इस्तेमाल होने वाले सीमेंट उड़ते हैं, इसकी वजह से आसपास रहने वाले लोगों के लिए यह बहुत बड़ी मुसीबत हो जाती है। लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए हरे रंग के कपड़े से बन रही बिल्डिंग को ढक दिया जाता है, ताकी उससे निकलने वाली धूल मिट्टी बाहर नहीं आ सके।
बिल्डिंगों को बनाते समय इसे हरे रंग के कपड़े से ढकना सरकारी गाइडलाइंस के अंतर्गत भी आता है ताकि बिल्डिंग में इस्तेमाल होने वाले सीमेंट आस-पास से गुजरने वाले लोगों या वाहनों पर न गिरे।
मजदूरों की सुरक्षा के लिए
ऊंची बिल्डिंग या घर के निर्माण के दौरान उसे हरे रंग के कपड़े या पर्दे से ढकने का एक यह भी कारण है कि उस बिल्डिंग में काम रहे मजदूरों का ध्यान कहीं और न भटके। अक्सर यह देखा जाता है कि, जब हम किसी ऊंचे इमारतों पर चढ़ते हैं और हमारी नजर जब नीचे जाती है तो हमें डर लगता है और कभी कभी लोगों को चक्कर भी आ जाती है और लोग नीचे गिर जाते हैं। यही घटना बिल्डिंग पर काम कर रहे मजदूरों के साथ भी हो सकती है। इसलिए उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भी ऊंची बिल्डिंग या घरों को हरे रंग के कपड़े से ढका जाता है।
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।