बढ़ते पेट्रोल को देखते हुए सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों बनाने लगी है। दरअसल बाजारों में इन दिनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग बहुत बढ़ चुकी है। लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों को काफी पसंद भी करने लगे हैं। इसी बीच भारतीय बाजार में एक और कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। जो यह स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 220 किलोमीटर की रेंज देगा।
भारतीय बाजारों में कोमाकी DT 3000 स्कूटर 25 मार्च को लांच होने जा रही है। यह कोमाकी DT 3000 स्कूटर का तीसरा प्रोडक्ट लांच होने जा रहा है। इससे पहले या कंपनी रेंजर और वेनिस को लॉन्च कर चुकी है। अब जो कोमाकी DT 3000 कंपनी का न्यू स्कूटर जो भारत में लांच होने जा रही है। उसकी कीमत भारत की राजधानी दिल्ली में लगभग 1,15,000 रुपए हो सकती है। कोमाकी DT 3000 स्कूटर ने अभी तक अपने इस न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर की कोई भी फोटो जारी नहीं की है।
भारतीय बाजारों में Komaki DT 3000 कंपनी कायाह न्यू स्कूटर काफी पावरफुल हो सकता है। इस स्कूटर में 3000 वाट बीएलडीसी मोटर हो सकता है। यह स्कूटर 62v,52AH की एडवांस लिथियम बैटरी भी हो सकती है। पता चला है कि कोमाकी DT 3000 कंपनी की यह न्यू स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 180 से 220 किलोमीटर तक चल सकती है। और इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph हो सकती है। कोमाकी DT 3000 अपनी ब्रांड का रजिस्ट्रेशन मॉडल की श्रेणी में यह छठा प्रोजेक्ट होगा।
यह भी पढ़ें :- सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 190 किमी. है रेंज, कीमत मात्र 53 हजार से है शुरू
कोमाकी इलेक्ट्रिक कंपनी के डायरेक्टर गुंजन मल्होत्रा (Gunjan Malhotra) कहते हैं। कि यह कोमाक (Komaki) इलेक्ट्रिक कंपनी की यह न्यू स्कूटर स्पीड 90kmph की हाई स्पीड के साथ-साथ लोगों को काफी पसंद भी आएगा। कोमाकी DT 3000 कंपनी की यह न्यू स्कूटर को तीन कलर में लॉन्च किया जा सकता है। और इन तीनों स्कूलों में अलग-अलग फीचर्स हो सकते हैं।
कोमाकी DT 3000 कंपनी की यह न्यू स्कूटर भारत के बाजारों में कई इलेक्ट्रिक कंपनियों के स्कूटर से इसका मुकाबला हो सकती है। इस कोमिक DT 3000 कंपनी की न्यू स्कूटर को ओला S1 प्रो सिंपल वन और इब सोलर इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुश्किल हो सकता है। क्योंकि ओला S1 प्रो. की इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत की राजधानी दिल्ली में 1,10,000 रुपए है। और इस स्कूटर में 3.97 kwh का बैटरी लगा हुआ है। और इस स्कूटर की रेंज 181 किलोमीटर है। इसके साथ साथ इब सोलर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 1,39,000 रुपए है। और यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 120 किलोमीटर से भी ज्यादा की रेंज देती है। और सिंपल एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन में 4.8 kwh की बैटरी लगी है। इस स्कूटर की कीमत लगभग 1,10,000 रुपए है। और इस स्कूटर को एक बार चार्ज कर लेने पर यह स्कूटर इको मोड में 203 किलोमीटर तक जाती है।
कोमाकी DT 3000 की यह न्यू स्कूटर भारत के बाजारों में अपनी हाई स्पीड टीटी स्कूटर लॉन्च करेगी। जो यहां के लोगों को यह न्यू स्कूटर काफी पसंद आएगी।
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।