Home Social Heroes

अपने लिखे नोट्स शेयर करके इस IAS ने कहा..ऐसे की तैयारी, दिए जरूरी टिप्स

अक्सर लोग सफल होने के बाद दूसरों की तकलीफ नहीं समझते परंतु आज हम एक ऐसे व्यक्ति की बात करेंगे, जो यूपीएससी UPSC की परीक्षा पास कर सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर नियुक्त हैं। वह सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स की मदद करते हैं। उन पुलिस ऑफिसर का नाम लक्ष्य पांडेय (Lakshya Pandey) है। उन्होंने साल 2018 में 316 रैंक के साथ यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

Lakshaya Pandey shares notes on about UPSC exam preparation

सेल्फ-स्टडीज को मानते हैं जरूरी

लक्ष्य पांडेय (Lakshya Pandey) का मानना ​​है कि सेल्फ-स्टडीज के बहुत से फायदे हैं। यह किसी भी कोचिंग से बेहतर है। वह अपने ट्वीट के जरिए यूपीएससी सीएसई के तैयारी कर रहे कैंडिडेट की मदद करने के लिए सुझाए गए अध्ययन सामग्री की एक लिस्ट साझा किए हैं। उस लिस्ट के जरिए लक्ष्य यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी करने की टिप्स बताते हैं, जो की तैयारी करने में बहुत मदद करेगा।

लक्ष्य बताते हैं कौन सी पुस्तक हैं जरूरी?

लक्ष्य पांडेय (Lakshya Pandey) बताते हैं कि वही पुस्तक खरीदें, जिसमें एनसीईआरटी कक्षा 11 भारतीय और विश्व भूगोल, गोह चेंग लेओंग की भौतिक और मानव भूगोल, लक्ष्मणथान की पॉलिटी, राजीव अहीर की आधुनिक इतिहास, स्पेक्ट्रम, पर्यावरण के लिए शंकर आईएएस के नोट्स, श्री राम आईएएस के इकॉनोमिक्स के नोट्स, साइंस एंड टेक्नोलॉजी-एनसीईआरटी अम्बलिका स्मिति शामिल हो। साथ ही लक्ष्य हर विषय पर, विशेषकर अंतर्राष्ट्रीय संबंधों पर, वर्तमान मामलों पर भी चर्चा करते हैं

लक्ष्य देते हैं टिप्स

अपने दूसरे टिप में लक्ष्य पांडेय बताते हैं कि हर रोज़ टाइम टेबल सेट कर लें और उसका पालन करें। जैसे- हर रोज़ 1 घंटा अखबार पढ़ें, 4 से 5 घंटे का अध्ययन। साथ ही 7 से 8 घंटे की नींद पूरी करें। इन सबके बीच परिवार और दोस्तों के लिए भी समय निकले। लक्ष्य हर किसी को “Polity” विषय के साथ शुरुआत करने का सुझाव देते हैं। साथ ही वह इसके “आर्थिक” पार्ट पर खास जोर देने के लिए कहते हैं।लक्ष्य कहते हैं कि जब Polity विषय पूरा हो जाए, तो आधुनिक इतिहास और भूगोल फिर पर्यावरण और विज्ञान की पढ़ाई करें।

इस दौरान क्या नहीं करें

लक्ष्य बताते हैं कि नियमित रूप से संशोधन करना बहुत ही आवश्यक है। इस दौरान कई टेस्ट पेपर और टेस्ट सीरीज को हल करना चाहिए। लक्षय पांडे (Lakshya Pandey) ने ना केवल क्या करना है, बल्कि साथ ही उन्होंने “क्या नहीं करें” यह भी बताया है। लक्षय बताते हैं कि कक्षा 6 से एनसीईआरटी की पुस्तकों को पढ़े, कोचिंग में शामिल होने, समाचार पत्रों को पढ़ने में एक घंटे से अधिक समय ना बिताएं। कई किताबें पढ़ने और साथ ही करंट अफेयर्स के लिए कई मैगज़ीन को फॉलो करना भी जरूरी बताया है।

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

Exit mobile version