Tuesday, December 12, 2023

बिहार में स्थित इस Laser Treatment Clinic को डॉक्टर नहीं बल्कि एक ट्रांसजेंडर चलाती है, महज 350 रुपये में होता है Treatment

हमारे समाज में ट्रांसजेंडर को एक अलग नजरिए से देखा जाता है या यूँ कहें कि उन्हें हीन भावना से देखा जाता है। वहीं कुछ लोगों को लगता है कि ट्रांसजेंडर सिर्फ गाने-बजाने का ही काम कर सकते हैं यह फिर दूसरों को बधाई दे सकते हैं। लेकिन इनसबसे अलग अब ट्रांसजेंडर भी खुद की पहचान बना रहे हैं और अपनी काबिलियत से लोगों की धकियानूसी सोच को परिवर्तित करने का काम कर रहे हैं।

यह कहानी भी एक ऐसे ही ट्रांसजेंडर (Transgender) की है, जो आज खुद के पैरों पर खड़ी है और लोगों का लेजर ट्रीटमेंट (Laser Treatment) करती है। इसी कड़ी में चलिए जानते हैं उस ट्रांसजेंडर के बारें में-

कौन है वह ट्रांसजेडर?

हम बात कर रहे हैं ट्रांसजेंडर मन्नत जरीन (Mannat Zareen) की, जो मूल रूप से बिहार की हैं और पेशे से एक लेजर ट्रीटमेंट एक्सपर्ट हैं। मन्नत जरीन, पटना के खगौल रोड स्थित गांधी हाई स्कूल के कैम्पस में स्थित गरिमा गृह (Garima Grih) जो कि एक ट्रांसजेंडर हॉस्टल है, में लेजर ट्रीटमेंट का काम करती हैं।

यहां देखें लेजर ट्रीटमेंट एक्सपर्ट मन्नत जरीन का इंटरव्यू-

यह भी पढ़ें:- पटना के युवक ने खोला अनोखा आयुर्वेदिक Tea Stall, चाय पीने से सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं

The Indian Stories के अनुसार गरिमा गृह, रेश्मा मैम द्वारा शुरु की एक पहल है जिसके तहत वह अलग-अलग समुदाय के काम करती हैं। यहां उन्हें इंग्लिश स्पोकेन, सिलाई आदि भी सिखाया जाता है। इसके अलावा यहां रहनेवाले ट्रांसजेंडर नौकरी करते हैं साथ ही लेजर ट्रीटमेंट भी करते हैं।

ट्रांसजेंडर कुछ भी कर सकते हैं..

कई बार लोग ट्रांसजेंडर के बारें में यह सवाल खड़े करते हैं कि ट्रांसजेंडर क्या कर लेंगे। The Indian Stories से बातचीत के दौरान ट्रांसजेंडर मन्नत जरीन (Mannat Zareen) ने इस प्रश्न के बारें में बातचीत करते हुए कहा कि, लोगों का काम है कहना, लेकिन ट्रांसजेंडर करने पर आएं तो कुछ भी कर सकते हैं।