पुरुष प्रधान देश होने के बावजूद भी आज हमारे देश की महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर रही हैं। अमृतसर के वरपाल ग्राम से ताल्लुक रखने वाले लवदीप (Lavdeep) आज खेती के क्षेत्र में इतनी सफलता हासिल कर चुकी है कि अन्य लोगों उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रहे हैं। ऐसा हमने बहुत बार देखा है कि विवाह के बाद लड़की अपने मायके को छोड़ ससुराल के बारे में सोचने लगती है परंतु लवदीप शादी होने के बावजूद भी अपने मायके आया करती ताकि वे अपने पिता की मदद कर सकें।
खेती एवं पशुपालन में लहराया परचम
वह अपने पेरेंट्स की इकलौती संतान है। उनका मानना है कि लोग यह कहते हैं कि बेटा ही घर-परिवार संभाल सकता है और वही असली वंश होता है परंतु ऐसा बिल्कुल गलत है। वह अपने खेत की जुताई ट्रैक्टर से स्वयं करती है फिर फसलों की बुआई कर इसकी गुड़ाई-निराई तथा कटाई करवाती हैं। खेती के अतिरिक्त वह पशुपालन भी करती हैं जिसमें पशुओं के लिए वह चारा का व्यवस्था स्वयं करती हैं। चारा को लाकर उसे काटकर पशुओं को देना उन्हीं का जिम्मा रहता है खेती के अतिरिक्त भैंसों के दूध से अच्छी कमाई कर रही हैं। -Faraming by Lavdeep from Amritsar
यह भी पढ़ें:-महाराष्ट्र का ये गांव बन रहा लाल मिर्च का हब, किसानों को हो रहा खूब मुनाफा
बेटी को सिखाएंगी अपना हुनर
लवदीप को खेती की ट्रेनिंग उनके माता-पिता से ही मिली। उनके पिता उन्हें हमेशा यह सिखाते की खेती कैसे करनी है। वह ट्रैक्टर चलाने, मोटरसाइकिल चलाने, फसल में खाद का छिड़काव करने, फसलों की बुआई करने एवं उनकी कटाई करने का जिम्मा स्वयं निभाती हैं। वह कहती हैं कि आज मैं अपने पिता के सिखाए गुण की बदौलत सब के बीच अपनी पहचान बनाने में सक्षम हो पाई। लवदीप की एक बेटी भी है जिसकी उम्र 2 साल है आगे उनकी ख्वाहिश है कि वह अपनी बेटी को भी अपना हुनर यानी खेती-बाड़ी सिखा सके। -Faraming by Lavdeep from Amritsar
बेटियों को दें आजादी
लवदीप का यह मानना है कि बेटियों को भी आजादी देनी चाहिए ताकि वह अपने जिम्मेदारी को समझ सके और मर्जी से पढ़ाई कर अपने मन का रोजगार चुनें। अगर आप बेटियों पर भरोसा करें तो वह आपको 1 दिन कामयाब होकर सफलता की ऊंचाई पर पहुंच कर अवश्य दिखाएंगी। वह अपने पति के साथ रहती हैं और अपने परिवार का ध्यान भी रखती है। -Faraming by Lavdeep from Amritsar
यह भी पढ़ें:-गांव के लोग इस तरह फूलों का व्यवसाय कर कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा, जान लें पूरा तरीका