Monday, December 11, 2023

घर पर बनाएं आयुर्वेदिक तरीके से Orange Peel Mask, कुछ ही मिनटों में इस्तेमाल से चेहरा खिल उठेगा

Orange Peel Mask से चेहरा करने लगता है Glow: घर में खुद से तैयार करें Orange Peel Mask.

ईश्वर ने आपको जैसा बनाकर भेजा है वैसा खुद को Maintain रखना बहुत जरूरी होता है. अपने को बेहतर बना कर रखना हमारी जिम्मेदारी है. हमारे चेहरे की Skin को सबसे ज्यादा Care की जरूरत होती है. बाजार में मिलने वाले उत्पाद जल्दी और टाइम न मिलने के कारण हम Use तो करते हैं लेकिन इसका Side Effect भी होता है इसलिए Natural तरीके और घरेलू उपचारों के माध्यम से हमें अपनी Skin की रक्षा करना बेहतर होता है.
इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए चेहरे के दाग-धब्बे साफ करके ग्लोइंग बनाने के लिए एक नुस्खा लाए हैं. इस नुस्खे का नाम है ऑरेंज पील मास्क Orange Peel Mask.
यह मास्क बहुत Effective माना जाता है. अगर आप अपने चेहरे पर आने वाले पिंपल्स से परेशान हैं तो आपको सप्ताह में दो-तीन बार पील ऑफ मास्क जरूर लगाना चाहिए. बाजार में आपको पील मास्क मिल जाएंगे लेकिन आप घर पर भी पील मास्क बना सकते हैं.

पील मास्क बनाने की विधि (Process to make homemade orange peel mask)

संतरे के छिलकों को धूप में सुखाने के लिए रख दें.
धूप में सूख चुके छिलके को मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लें. अब इस इस संतरे के छिलके का लगभग एक बड़ा चम्मच पाउडर लें. इस पाउडर में दो चुटकी हल्दी मिक्स करें.
हल्दी Antibacterial होता है जो स्किन को साफ करने के साथ -साथ स्किन में लगे किसी भी प्रकार के इन्फेक्शन से बचाव में भी मदद करता है.

यह भी पढ़ें :- केवल अनार ही नहीं बल्कि अनार का छिलका भी है फायदेमंद, इस तरह करेंगे प्रयोग तो दूर रहेगी कई बीमारी

इस तरह करें इस्तेमाल (How to use homemade orange peel mask)

अब इसे पेस्ट का रूप देने के लिए इसमें थोड़ा सा गुलाब जल डालें.
अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपका फेस मास्क तैयार है,अब आप इस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें.
15 मिनट बाद चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें।

पील मास्क लगाने के पहले की तैयारी

इस मास्क को लगाने के पहले अपने चेहरे को किसी घरेलू या बाहरी face wash से अपना चेहरा धो लें.
धोने के बाद Skin पर पील मास्क लगा लें.
ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप फेस वॉश से चेहरा धोने के बाद चेहरा पर कच्चे दूध को 10 मिनट तक लगाकर रखें.
इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें.इसके बाद पील मास्क चेहरे पर 15-20 मिनट्स तक लगाकर रखें.
15-20 मिनट के बाद आपको पील मास्क को रगड़ना नहीं बल्कि पानी के छींटे मारकर गीला करना है.
इसके बाद पानी से गीला करके धो लें. सूखे मुलायम तौलिए से चेहरा के पानी को सुखा लें. आईने में खुद को देखें. आपको आपके चेहरे का Glow साफ दिखाई देगा.

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।