हम अक्सर अपने घरों को सजाने के लिए तरह-तरह के सजावटी चीजों का उपयोग करते हैं। इसमें अगर देखा जाए तो डोरमैट का प्रयोग खास होता है क्योंकि वह हमारे घरों का पहला इंप्रेशन होता है। डोरमेट को अक्सर लोग बाहर से खरीदते हैं जो कि अच्छा तो होता है मगर महंगा भी होता है।
जरा सोचिए कि अगर हम घर पर ही जूट की बोरी से एक बेहतरीन डोरमेट तैयार कर सकें तो कितना अच्छा होगा। यह पायदान न सिर्फ दिखने में अच्छा लगता है बल्कि इसमें खर्च भी न के बराबर होता है। आपको बता दें कि जूट का चावल, आटे की बोरी का इस्तेमाल करके आसानी से एक बेहतरीन डोरमेट तैयार कर सकते है।
तो आईए जानते हैं कि कैसे हम कम खर्च में एक खूबसूरत डोरमेट तैयार करें –
सामग्री क्या क्या चाहिए?
• जूट की बोरी
• सिलाई मशीन
• चौक
• कैंची
• कपड़ा
• कलरफुल धागा
• पहला स्टेप
जूट की बोरी से पायदान (Footboard) बनाने के लिए हमें सबसे पहले बोरी का सही चुनाव करना आवश्यक होता है, जिससे पायदान और भी खूबसूरत बनता है। आपको बता दें कि इसके लिए आप बोरी का आकार और लंबाई-चौड़ाई का चुनाव अपने रूम के हिसाब से करें। बोरी के चुनाव करते वक्त इस बात का भी ध्यान रखें कि बोरी का कपड़ा मोटा और मजबूत होना चाहिए। कहने का अर्थ यह है कि बोरी पुराना नहीं होना चाहिए। अगर आपकी बोरी पुरानी है तो यह ज्यादा टिकाऊ नहीं हो पाता है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर आपकी बोरी छोटी है तो आप एक के बजाय दो बोरी का भी इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें :- तरबूज के बीज में होते हैं अनेकों पोषक तत्व, इसे फेंकने की बजाय जानिए कैसे इस्तेमाल करें: Watermelon Seeds
दूसरा स्टेप-
बोरी के चुनाव करने के बाद दूसरा स्टेप यह आता है कि आपको पायदान का डिजाइन सिलेक्ट करना है, इसके बाद ही आप इस पर निशान लगाएं और कटिंग करें। वैसे बोरी में आपको एक फायदा यह भी होता है कि सिंपल पायदान बनाने के लिए आपको लंबाई और चौड़ाई काटने की भी कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है।
इसे आप केवल बेल और रंग-बिरंगे कपड़े की पट्टी से खाली डेकोरेट कर सकते हैं। वहीं अगर इस पर आप डिजाइन बनाना चाहते हैं तो डिजाइन के हिसाब से निशान लगा लें और जैसे आप पायदान को चकोर रखना चाहते है तो चकोर अथवा गोल शेप बनाना चाहे तो आप इस पर गोल निशान लगाकर इसे कट कर सकते हैं।
वीडियों में देखें :-
तीसरा स्टेप-
पौदान बनाने का तीसरा स्टेप यह है कि आप इसे डिजाइन के हिसाब से कटिंग कर लें और इसके चारों कोने पर डिजाइन बना लें। आप इसमें कई तरह के डिजाइन बना सकते हैं और आपको जैसे डिजाइन बनाने हैं तो किसी मार्कर की सहायता से सबसे पहले निशान बनाएं। इसके बाद इसकी कटिंग कर ले। एक और तरीका होता है इसे कटिंग करने का वह यह है कि आप अपने पुराने पायदान को बोरी के साथ मिलाकर रख लें और उसी के हिसाब से कटिंग कर लें। कटिंग करने के बाद आप अपने डोरमेट की सिलाई करें। इसके लिए आपको बस चारों कोने को वापस में जोड़ना है।
वीडियों में देखें :-
चौथा स्टेप-
डोरमेट बनाने के लिए चौथा स्टेप यह है कि सिलाई करने के बाद आप इसे कई तरह से डेकोरेट कर सकते हैं। आप पायदान की चारों तरफ बेल लगा कर इसे रंग-बिरंगे धागों से डेकोरेट कर सकते हैं। आपके पास पायदान बनाने के कई ऑप्शन है जिसके सहारे आप इसका डिजाइन अपने मन के मुताबिक बना सकते है।
इन्ही स्टेप के बाद आपका पायदान तैयार हो सकता है। अब आप इसका इस्तेमाल कर एक खूबसूरत पायदान बना सकते हैं। उम्मीद है कि आपको जूट की बोरी से कैसे पायदान बनाना है यह समझ में आ गया होगा। अगर आप भी मार्केट से किफायती कीमत पर डोरमेट तैयार करना चाहते हैं तो इन स्टेप को जरुर फॉलो करें।