“हुनर” और काबिलियत उम्र की मोहताज नहीं होते”। हमारे देश में ऐसे कई उदाहरण हैं जिसके बारे में जानकर आपको ज्ञात होगा कि छोटी उम्र में भी सफलता हासिल की जा सकती है या दूसरे शब्दों में कहें तो किसी भी काम की शुरुआत छोटी उम्र में भी की जा सकती है और उसे एक बड़ा मुकाम दिया जा सकता है।
आज हम आपको एक ऐसे ही महिला कनिका टेकरीवाल (Kanika Tekariwal) के बारे में बताएंगे जिन्होंने महज 22 वर्ष की उम्र में खुद का बिजनेस शुरू किया और आज 10 साल बाद 32 वर्ष की उम्र में 10 प्राइवेट जेट की मालकिन है। उन्होंने खुद की कंपनी JetSetGo की स्थापना की थी। वह कंपनी सफलता के ऊंचे मुकाम हासिल कर रही है। आईए हम जानते हैं कनिका टेकरीवाल की सफलता की कहानी…
कनिका (Kanika Tekariwal) एक मारवाड़ी परिवार से आती हैं। उनके पिता रियल एस्टेट और केमिकल के व्यापारी हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई दक्षिण भारत ( South India) में हुई जिसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई (Mumbai) की ओर रुख किया। उन्होंने यह महसूस किया कि प्राइवेट जेट का इस्तेमाल लोग करना चाहते हैं लेकिन दलालों के चक्कर में फस जाते हैं तथा उन्हें कई बार जूझना पड़ता है इसलिए उन्होंने इस सिस्टम को खत्म करने के लिए कुछ करने के बारे में विचार किया।
यह भी पढ़ें:-एक गैराज से शुरू की थी कम्पनी, आज काबिलियत से बने 500 करोड़ के मालिक
आपको बता दें कि कनिका मात्र 21 साल की उम्र में ही कैंसर जैसी भीषण बीमारी से पीड़ित हो गई थी। 2011 में कनिका को अपनी बीमारी का पता चला जिसके बाद उनका उचित इलाज किया गया। इलाज के दौरान ही उनके मन में कंपनी शुरुआत करने का विचार आया। बीमारी से ठीक होने के बाद उन्होंने शीघ्र ही अपनी कंपनी के स्टार्टअप पर काम करना शुरू कर दिया।
JetSetGo की शुरुआत
कनिका टेकरीवाल (Kanika Tekariwal) ने एविएशन इंडस्ट्री (Aviation Industry) में अपना यह स्टार्टअप (Startup) किया और उन्होंने खुद की कंपनी बनाई JetSetGo। अपने हुनर और काबिलियत से उन्होंने अपने स्टार्टअप को नित नए मुकाम देती चली गईं और एविएशन इंडस्ट्री में खुद का नाम भी बड़ा करती चली गई। जेट सेट गो की फाउंडर सीईओ है। उनकी कंपनी मालिकों के लिए प्लेन का ऑपरेशन और मेंटेनेंस करती है। साथ ही JetSetGo हेलीकॉप्टर, जेट्स, एयरक्राफ्ट्स आदि रेंट पर प्रदान करती है। जेट सेट गो कंपनी मैनेजमेंट प्लेंस के पार्ट्स और सर्विस का भी काम करती है।
यह भी पढ़ें:-प्लास्टिक पॉट की मदद से बनाएं सीमेंट का बहुत ही उपयोगी चूल्हा: वीडियो देखें
एक छोटे से स्टार्टअप के बाद अपनी कंपनी को दिन-प्रतिदिन सफलता की ओर बढ़ाना कनिका (Kanika Tekariwal) के कठिन परिश्रम और उनके हुनर को दर्शाता है। आज वह 10 प्राइवेट जेट्स की मालकिन हैं और भारत की 100 सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हैं। यदि हम उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो वह 280 करोड़ है, जो उन्होंने खुद के दम पर कमाया है। देश के साथ विदेश के कई मैगजीन्स भी कनिका टेकरीवाल की सफलता की प्रशंसा कर चुके हैं।