Home Lifestyle

रईस की जिंदगी जीते हैं क्रिकेट स्टार विराट कोहली, भारत के मुंबई समेत विदेशों में भी खरीद रखें हैं घर

भारतीय क्रिकेटर के धाकड़ खिलाडी और इंडिया क्रिकेट टीम के रह चुके कप्तान विराट कोहली का लाइफ स्टाइल काफी राजा महाराजा जैसा है। विराट कोहली किंग कोहली के नाम से भी जाने जाते हैं। खेल में अपने प्रदर्शन से अपने चाहने वालों को अपनी ओर आकर्षित यह रहते हैं। अगर बात की जाए विराट कोहली के lifestyle और इनके रहने का तो हम कुछ तस्वीरें शेयर करेंगे जिस में आप देख सकते हैं कि विराट कोहली अपनी जिंदगी इस तरह जीते हैं। इनका फ्लैट कोई 5 स्टार से काम नहीं है इनके बंगले की तस्वीर देखेंगे तो आप भी चकाचौंध में पड़ जाएंगे। आईए देखते हैं इनके बंगले की तस्वीर।

Life style of Virat Kohli

क्रिकेट की दुनियां में किंग कहे जाने वाले विराट कोहली जीते हैं राजा की तरह जिंदगी। देखें तस्वीर के जरिए कैसा है।

1.विराट कोहली मुंबई में ओमकार टावर में आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं। जिसकी कीमत 34 करोड़ रूपए है।

2.इस फ्लैट का इंटीरियर पार्ट काफी खुबसूरत और आकर्षक है।

यह भी पढ़ें:-भारत के इतिहास के बारे में जानना है तो इन 12 तस्वीरों को देख लीजिए, 1865 का ताजमहल आज से भी खूबसूरत था

3.अपने फ्लैट के बालकनी से फोटो लेते हुए जिसका नजारा बेहद ही खुबसूरत है।

4.ये कोहली के फ्लैट के अंदर की बेहद ही खुबसूरत तस्वीर है। यह कोई 5 स्टार होटल से कम नहीं।

5.वैसे कोहली दिल्ली के रहने वाले हैं। परन्तु वे अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शादी करने के बाद मुंबई आ गए और यहां अपनी पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ रहते हैं।

यह भी पढ़ें:-इन 20 तस्वीरों में देखिए कि इंसान कितनी भी तरक्की कर ले लेकिन असली बॉस तो प्रकृति हीं है

6.विराट कोहली दिल्ली में घर गुरुग्राम डीएलएफ फेज-1 में है।

7.ये है कोहली के दिल्ली में रहे घर का फोटो

8.विराट कोहली हाल में ही बेटी वमिका के साथ वृंदावन एक बाबा से दर्शन करने गए थे। इससे पहले उत्तराखंड में नीम करोली बाबा के दर्शन करने गए थे।

यह भी पढ़ें:-इन पौधों को केवल पत्तों से उगाया जा सकता है, बीज़ और पौधे की कोई जरूरत नही

9.विराट कोहली अपना दांपत्य जिंदगी काफी खुशहाल पूर्वक जी रहे हैं। इन्होने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ 2015 में शादी की थी।

10.शादी के 5 साल बाद अनुष्का शर्मा ने साल 2020 में बेटी वामिका को जन्म दिया।

Exit mobile version