Saturday, December 9, 2023

पंजाब के बब्बर सिंह ने स्कूटर का इंजन लगाकर Lilliput Jeep बना दिया, बेहद छोटा होने के कारण दिव्यांगों के लिए कारगर बना

क्या आप सोच सकते हैं कि कोई दिव्यांग जो अब तक सिर्फ ट्राई साइकल चलाते थे, वे जीप भी चला सकते हैं? हां, अब दिव्यांग भी जीप चला सकते हैं। पंजाब के एक व्यक्ति ने एक ऐसी जीप का आविष्कार किया है, जो दिव्यांगों के लिए वरदान साबित हो रही है।

आखिर किसने किया यह आविष्कार?

पंजाब के रहनेवाले बब्बर सिंह ने Lilliput Jeep बनाई है, जिसके फंक्शन ऐसे है कि कोई भी दिव्यांग व्यक्ति इसे बहुत हीं आसानी से चला सकता है। इसकी कीमत भी काफी कम है।

Lilliput Jeep

कैसे आया Lilliput Jeep बनाने का ख्याल?

बब्बर सिंह बताते हैं कि उन्हें बचपन से हीं जीप का बहुत शौक था। उन्होनें एक जीप खरीदी और 2-3 महीने तक चलाया। उसके बाद उन्हें जीप से इतना प्यार हो गया कि उन्होंने सोचा एक दिन छोटी जीप जरुर बनाऊंगा। आखिरकार उनके इस सपने को हकीकत में बदलने का मौका मिल ही गया। एक दिन उनके एक दिव्यांग दोस्त ने ऐसी जीप बनाने के लिए कहा, जिसमें उनका परिवार आसानी से बैठकर शहर या किसी शादी में जा सके। उसके बाद बब्बर सिंह ने बड़ी जीप की नकल कर के एक छोटी जीप बनाना शुरु किया।

विडियो में देखें Lilliput Jeep कैसे काम करता है

Lilliput Jeep की खासियत

बब्बर सिंह ने ऑटोमैटिक स्कूटर के इंजन को जीप के पिछ्ले हिस्से में रियर टायर (Rear Tire) से कनेक्ट किया और मारुति 800 की स्टियरिन्ग लगा दी। इस जीप की विशेषता यह है कि इसमें कोई गियर नहीं है और इसके सभी फंक्शन, स्टियरिंग के पास ही दिए हुए हैं, जिससे किसी को भी पैर की आवश्यकता नहीं है। इस जीप में चार लोगों की बैठने की जगह है और इसमें 100cc का इंजन लगा हुआ है। इसके साथ हीं इसमें हेड और बैक लाइट्स के साथ अन्य कई फंक्शन्स भी मौजूद हैं। स्टाइल और कंफर्ट के मामले में भी इस जीप का डिजाइन किसी नॉर्मल जीप से कम नहीं है। यह जीप 45 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देती है।

Lilliput Jeep

कीमत बहुत कम

बब्बर सिंह ने अभी तक 12 Lilliput Jeep बेची है, जिसकी कीमत सिर्फ 70 हजार रुपये है। इस जीप में चार लोग बेहद आराम से सवारी भी कर सकते हैं।

भारत में दिव्यांग लोगों को उनकी जरुरत के अनुसार वाहन मिलना काफी मुश्किल है। ऐसे में बब्बर सिंह की यह कोशिश दिव्यांग लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, क्योंकि इस Lilliput Jeep में सभी कंट्रोल्स हाथ में दिए गए हैं।