कुछ लोग अभाव से परेशान होकर जुगाड़ लगाते हैं तो कुछ को ऐसा करना पसंद होता है। एक ऐसा ही वाकया पुनः हम सबके सामने आया है, जिसमें ग्रिल के एक मिस्त्री ने बाइक के इंजन से चार सीटर मिनी क्लासिक जीप बना दिया है। उस मिस्त्री का नाम लोहा सिंह (Loha Singh) हैं, वह जब भी अपनी जीप से बाहर निकलते है उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। 150 सीसी के इंजन से बना इस जीप में चार लोग बैठ सकते हैं और यह एक लीटर पेट्रोल में 30 किमी तक चलने में सक्षम हैं। – A grill repairman Loha Singh has made a four seater mini classic jeep from the engine of bike.
50 दिनों की कड़ी मेहनत
लोहा सिंह बताते हैं के इस जीप में 10 क्विंटल तक सामान भी ढ़ोया जा सकता है। लॉकडाउन के दौरान मिस्त्री लोहा सिंह कुछ नया करने का फैसला किए। यूट्यूब से उन्हें क्लासिक जीप का आइडिया आया और वह जीप बनाने का सपना देखने लगे। 40 से 50 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद लोहा सिंह बाइक के इंजन से चार सीटर मिनी क्लासिक जीप बना डाले। यूट्यूब की मदद से बने इस जीप में ड्राइवर सहित चार लोग सवार होकर कहीं भी मजे से ट्रेवल कर सकते हैं। साथ ही इस जीप से 10 क्विंटल का वजन ले जाया जा सकता है।
इस जीप में मौजूद सुविधाएं
लोहा सिंह के अनुसार इस जीप में सीबीजेड बाइक की डेढ़ सौ सीसी का इंजन लगा है। साथ ही इसमें टेंपो के गियर बॉक्स का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी मदद से इस जीप में सेल्फ स्टार्टिंग की भी फैसिलिटी दी गई है। इस क्लासिक जीप में पावर टीलर के पहिए लगाए गए हैं, जिससे यह जीप उबर खाबड़, कीचड़ या पानी भरे रास्ते पर भी आसानी से सरपट दौड़ती है। बैक गियर सहित यह जीप कुल 6 गियर वाली है। लोहा सिंह के अनुसार यह मिनी क्लासिक जीप 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सड़क पर दौड़ सकती हैं। एक बार स्टार्ट होने पर यह जीप 150 से 200 किलोमीटर की यात्रा आसानी से तय कर सकती है।
यह भी पढ़ें:-केरल के शख्स ने घर पर बना डाली Electric Car, महज 5 रु के खर्च में 60 KM का मज़ा लेते हैं
जीप को बाजार में उतारने की तैयारी
लोहा सिंह के अनुसार जीप निर्माण में करीब 40 से 50 दिनों का समय और एक से डेढ़ लाख रुपया खर्च हुआ है। इस मिनी क्लासिक जीप की लुक देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती हैं। वह अपने दुकान की सामग्री इसी जीप से ढोते है। आकार में साइज छोटा होने के कारण यह जीप संकरी गलियों में भी आसानी से चली जाती है। लोहा सिंह बताते हैं कि इस जीप को खरीदने के लिए अब तक कई ग्राहक आ चुके हैं, लेकिन उन्होने इसे बेचने से मना कर दिया। हालंकि मार्केट में जीप की मांग को बढ़ता देख लोहा सिंह इसे बनाकर बेचने की भी प्लानिंग कर रहे हैं। – A grill repairman Loha Singh has made a four seater mini classic jeep from the engine of bike.