“जिन्हें अपनी काबिलियत पर विश्वास होता है, वह एक दिन अपनी मंजिल तक अवश्य पहुंचते हैं।”
लोग कामयाबी हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास करते हैं। कुछ असफलता मिलने पर हार मान लेते हैं तो कुछ असफलताओं से सीख लेकर आगे बढ़ते हैं। आज हम आपको एक ऐसे युवा के विषय में जानकारी देंगे MNNIT के बीटेक के स्टूडेंट हैं और उन्हें अमेजन से 1 करोड़ 18 लाख के पैकेज का जॉब मिला है।
आईए जानते हैं उनके विषय में विस्तार से…
वह युवा हैं लोकेश राज सिंघी (Lokesh Raj Singhi) जो मूलतः राजस्थान (Rajasthan) से ताल्लुक रखते हैं। प्रयागराज (Prayagraj) का एमएनएनआईटी (MNNIT) कॉलेज फिर से एक बार चर्चा का पात्र बना हुआ है। जिसका एक कारण यहां के छात्र लोकेश राज सिंघी (Lokesh Raj Singhi) जिन्हें 1 करोड़ 18 लाख का पैकेज प्राप्त हुआ है।
अमेजन ने लोकेश सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पोस्ट पर आयरलैंड के डबलिन शहर में नियुक्त हुए हैं। वह एमएनआईटी से बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इन्फॉर्मेशन (Computer Science and Information) की शिक्षा हासिल की है। उनके इस उपलब्धि से कॉलेज के डायरेक्टर आर. एस वर्मा (R.S Varma) बहुत खुश हैं।
लोकेश वर्ष 2018 में इंटरमीडिएट के एग्जाम में 92% से भी अधिक मार्क्स हासिल किए थे। फिर वह प्रयागराज आएं और बीटेक की शिक्षा प्रारम्भ की। हालांकि जब कोरोना काल के दौरान उन्हें थोड़ा डर था कि ऑनलाइन पढ़ाई अच्छी तरह नहीं हो पायेगा। परन्तु उनकी पढ़ाई में यहां के प्रोफेसर सहयोग किया जिससे उनका मनोबल बढ़ा।
यह भी पढ़ें :- दिव्यांग होने के बावजूद नहीं खोने दिया अपना जुनून, पैर की उंगलियों से बनाते हैं पेंटिंग्स, पीएम मोदी ने की तारीफ
5-6 घण्टे करते थे पढ़ाई
वह बताते हैं कि लगभग 5-6 घण्टे दिन में पढ़ाई करते थे। वह अपने टारगेट पर ध्यान केंद्रित किए हुए थे। वह इस वर्ष अगस्त में डबलिन आयरलैंड जाएंगे और कार्य का शुभारंभ करेंगे। आर वर्मा यह कहते हैं कि हम हमेशा ये चाहते हैं कि हमारे छात्र बेहतर सफलता हासिल करेंगे। यहां से जो छात्र बाहर निकले हैं वह बड़े पैकेज पर नौकरी कर रहे हैं।
विश्व में करोड़ों लोग अमेजन वेबसाइट पर क्लिक करते हैं और लोग ये सपना देखते हैं कि वह इस कम्पनी में जॉब करें। परंतु अमेजन उन्हीं लोगों को चयन करती है जो सभी लोगों में बेहतर हो। इसके लिए कठिन एग्जाम पास करना पड़ता है और कई राउंड के बाद आपका सिलेक्शन होता है। लोकेश ने अक्टूबर में इसे पास किया है तब जाकर उन्हें 1 करोड़ 18 लाख का ऑफर पत्र मिला है।
जानकारी के अनुसार लोकेश के पिता नेपाल के काठमांडू में एक व्यवसायी हैं। वही उनके बड़े भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पोस्ट पर कार्यरत है। वह यूनाइटेड किंगडम में जॉब कर रहे हैं। लोकेश अपनी सफलता का श्रेय या अपने कॉलेज के डायरेक्टर प्रोफेसर तथा अपने फैमिली मेंबर को दे रहे हैं।