अभी तक आप सभी ने तरह-तरह के बिजनेस के बारे में सुना है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहें हैं जिसमें मुनाफा के साथ-साथ एक भावनात्मक छाप भी छोड़ती है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं “ब्रेस्ट मिल्क ज्वेलरी”(Breast Milk Jewellery) बनाने के बिजनेस की। जैसे कि आप जानते हैं जिस प्रकार मां का दूध बच्चे की सेहत के लिए जरुरी होने के साथ ही बच्चों के लिए अमृत होता है। ऐसे में इस अमृत को यादों में हमेशा के लिए जिंदा रखने के लिए बेस्ट मिल्क से ज्वेलरी बनाए जा रहे हैं जो काफी ट्रेंड भी कर रहा है।
साफिया कर रही ब्रेस्ट मिल्क ज्वेलरी बनाने का बिजनेस
ब्रेस्ट मिल्क से ज्वेलरी का बिजनेस सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन लंदन की रहनेवाली 3 बच्चों की मां सफिया रियाद (Safiya Riyadh) ब्रेस्ट मिल्क से ज्वेलरी बनाकर मोटी कमाई कर रही हैं। वहीं फैशन इंडस्ट्री में भी ब्रेस्ट मिल्क ज्वेलरी का कांसेप्ट काफी लोकप्रिय हो रहा है।
तीन बच्चों की मां साफिया रियाद लंदन के बेक्सले की रहनेवाली हैं। वे अपने पति एडम रियाद के साथ मिलकर एक कंपनी चलाती है जिसका नाम Magents Flowers है। इस कम्पनी की शुरुआत वर्ष 2019 में हुई थी, जहां वर्तमान में 4 हजार से अधिक बुके के ऑर्डर आते हैं।इसके अलावा साफिया चाहती हैं कि अपने पति के साथ मिलकर वे ब्रेस्ट मिल्क ज्वेलरी बनाने के फील्ड मे उतरे।
यह भी पढ़ें :- हैदर अली : इस आर्टिस्ट ने जूतों पर बेखेरा ट्रक आर्ट का जलवा, इसकी खुबसूरती मन मोह लेगी
वर्ष 2023 तक हो सकती है 15 करोड़ की कमाई
साथिया के अनुसार विश्व भर में ज्वेलरी की डिमांड काफी बढ़ गई है। वहीं इन्हें ब्रेस्ट ज्वेलरी के भी कई ऑर्डर आ रहें हैं, ऐसे में उनका मानना है कि 2023 तक कम्पनी 1.5 मिलियन अर्थात 15 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। साथ ही उनका यह अनुमान है कि इस व्यापार में सालाना 483 फीसदी ग्रोथ होने की संभावना है।
कैसे आया ब्रेस्ट मिल्क बिजनेस का आइडिया
साफिया ने लॉकडाउन के दौरान एक आर्टिकल में ब्रेस्ट मिल्क ज्वेलरी (Breast Milk Jewellery) के बारें में पढ़ा था, वहीं से उन्हें इसके बारे में विचार आया। उसके बाद से ही साफिया ने इसपर कार्य करना शुरु किया और पति के साथ इस ज्वेलरी पर एक्सपेरिमेंट भी किए। बता दें कि ज्वेलरी बनाने के लिए साफिया ब्रेस्ट मिल्क को प्रिजर्व करके रखती हैं और उसे पीले रंग के राल के साथ मिलाकर एक प्रक्रिया के तहत तैयार करती हैं।
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।