Monday, December 11, 2023

10 वर्षों से यह इंसान पागलों की तरह घूम रहा था, सैलून वाले ने बाल काटे..फोटो वायरल हुई और परिवार मिल गया

कहते हैं जिंदगी में हर किसी को हर वक्त दूसरा मौका नहीं मिलता। आपने अगर अपने समय को गवा दिया तो वापस से उस समय को पा लेना बहुत मुश्किल होता है। आज हम आपको ब्राजील के एक शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने घर और परिवार को गंवा दिया था । आज वह फिर से अपने परिवार के साथ है और उसका हुलिया बिल्कुल बदल दिया गया। उनका नाम है कोएल्हो गुइमारेस।

कौन है कोएल्हो

यह ब्राजील के रहने वाले हैं। 10 साल तक इन्हें सड़क पर मजबूरन रहना पड़ा था। लेकिन हाल ही में इनकी मुलाकात अपनी मां और बहन से हुई। लेकिन यह स्वेच्छा से अलग नहीं हुए थे। बल्कि एक हादसे ने इन्हें अपने परिवार से अलग कर दिया था।

हादसे में बिछड़ गए

दरअसल एक हादसा हुआ था जिसमें यह अपने परिवार से बिछड़ गए थे। उनके घर वालों को लग रहा था कि उनकी मृत्यु हो चुकी है। लेकिन अलेसांद्रो नामक एक व्यवसाई ने इन्हें पाया। वह एक लोबो मेंस फैशन स्टोर और बार्बर सर्विस के मालिक हैं।

Lost man found his family after hair dressing

लोबो ने ही दिया नया लुक

जब लोबो को कोएल्हो पर तरस आया तो उनसे पूछा कि वह कुछ खाएंगे? तब उसने मना कर दिया। उसने कहा की खाने की जगह पर क्या वह उसकी दाढ़ी को क्लीन कर सकते हैं ? तभी लोबो ने उनके मूछों को और दाढ़ी को क्लीन किया और उनके बालों को भी एक नया लुक दिया, यही नहीं बल्कि उन्हें नए कपड़े भी दिया।

इंस्टाग्राम पर किया गया पोस्ट ने किया मदद-

लोबो ने इस सारे प्रोसेस को कैमरे में कैद किया और दोनों फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। यह तस्वीर बहुत ही ज्यादा वायरल होने लगी। बहुत ही आश्चर्य की बात है कि गुईमाराइस की मां और बहन को भी यह पोस्ट दिखा और उन्होंने अपने बेटे को पहचान लिया।

क्रिसमस के पहले मिल गई फिर से एक जिंदगी

तभी 17 दिसंबर को उनकी बहन और मां उनसे मिलने गोयनिया शहर गए। और उन्हें साथ लेकर आगे। क्रिसमस के पहले ही इनकी जिंदगी बिल्कुल बदल गई। वापस से इनकी जिंदगी में खुशियां आ गई और अभी अपने परिवार के साथ हैं।

The Logically, लोबो की अत्यंत सराहनीय कार्य को नमन करता है, और उम्मीद करता है की दुनिया में इसी तरह मानवता बनी रहे, और लोग हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए आगे आते रहे।