Tuesday, December 12, 2023

Budget Travel: मात्र 5000 के बजट में इन खूबसूरत जगहों को घूम सकते हैं, प्रकृति की अप्रतिम झलक दिखेगी

गर्मियां आ चुकी हैं और बहुत से लोग अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ बाहर घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे होगे। प्रकृति के अद्भुत नजारों को करीब से देखने का गर्मी सबसे अच्छा मौसम होता है। आपका भी मन शहर की भीड़ से दूर सुकून कुछ शांत पल बिताने का करता होगा । आपको बता दें कि इस मौसम में घूमने का मज़ा कुछ अलग ही होता है, ऐसे में आप एक बजट ट्रिप की प्लानिंग कर सकते है। तो आइए आज हम आपको 6 ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं जहां आप सिर्फ 5,000 रुपये में घूमकर आ सकते हैं।

लैंड्सडाउन (Lansdowne)

लैंड्सडाउन उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिलस्टेशन है। ये जगह उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है जो शहरों की भीड़ से दूर अपनों के साथ सुकून के कुछ पल बिताना चाहते हैं। इस शानदार हिल स्टेशन से केदारनाथ और चौकंभा के ऊंचे पर्वतों का नजारा भी दिखता है। आप सिर्फ 5000 रुपये में यहां कैंपिंग और ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

mandakini river is flowing at kedarnath trek tale
Lansdowne

ऋषिकेश (Rishikesh)

ऋषिकेश दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए सबसे अच्छी जगह मानी जाती है। जिन लोगों को शांत वातावरण और प्रकृति से प्यार है उनके लिए ऋषिकेश हमेशा से ही पहली पसंद रहता है। ऋषिकेश में आप 1500-1600 रुपये में आराम से कैंपिंग कर सकते हैं। इसी के साथ आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की भी सुविधा मिलेगी। आप केवल 5000 में यहां जिप लाइन, बंजी जंपिंग, कैंपिंग और रिवर राफ्टिंग जैसी एक्टविटीज का लुफ़्त उठा सकते हैं। ऋषिकेश से मात्र 25 KM की दूरी पर हरिद्वार दर्शन भी किया जा सकता है।

rishikesh is the best tourist places in uttrakhand

यह भी पढ़ें :- Foreign Tour: भारत से मात्र 2 घण्टे की दूरी पर हैं यह 5 देश, घूमने का मूड हो तो इन्हें देख लीजिए

मसूरी (Masoorie)

जो लोग कम समय और कम बजट में किसी अच्छी जगह घूमकर आना चाहते हैं तो उनके लिए मसूरी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ये जगह देहरदून से करीब 34 किलोमीटर आगे है। यहां ठहरने के लिए आपको 700-800 रुपये में आराम से होटल मिल जाएगा। 5000 रुपये खर्च कर आप यहां कैम्प्टी फॉल, कनातल और धनौल्टी जैसी शानदार जगहें घूम सकते हैं। गर्मियों में भी मसूरी का मौसम बहुत शानदार रहता है।

Mussoorie is most popular hill station of the india
Mussoorie

नीमराना (Neemrana)

नीमराना राजस्थान के अलवर जिले का एक प्राचीन शहर है। अगर आप ऐतिहासिक इमारतों और सांस्कृतिक धरोहरों को देखने के शौकीन हैं तो ये जगह आपके लिए बिल्कुल सही है। दिल्ली से ये जगह करीब 122 किलोमीटर दूर है। आप बस, कार या ट्रेन के जरिए भी नीमराना पहुंच सकते हैं। मार्च से सितंबर के बीच घूमने के लिए ये जगह बहुत अच्छी है।

Neemrana fort palace is an ancient historical building of rajasthan
Neemrana

नारकंडा ( Narkanda)

हिमाचल प्रदेश का नारकंडा भी टूरिस्ट की बजट लिस्ट में शामिल एक लाजवाब डेस्टिनेशन है। दिल्ली से नारकंडा की दूरी करीब 419 किलोमीटर है, जहां जाने में आपको करीब 8 घंटे का वक्त लगेगा। आपको बता दे की आप यहां जनवरी से दिसंबर तक आप किसी भी वक्त यहां जा सकते हैं। नारकंडा में आप सिर्फ 5000 रुपये खर्च कर हातू माता मंदिर, स्टोक्स फार्म और महामाया मंदिर देखने जा सकते हैं।

tourist place hatu mata temple located at narkanda
Narkanda

चैल

चैल हिमाचल प्रदेश का एक अंडररेटेड हिल स्टेशन है। दिल्ली से करीब 350 किलोमीटर दूर स्थित चैल एक बेहद सुंदर जगह है। यहां सर्दी और गर्मी दोनों ही मौसम की अपनी अलग खासियत हैं। फिर भी अप्रैल से नवंबर का महीना यहां घूमने का सबसे अच्छा समय मान जाता है। यहां वाइल्ड लाइफ की सैर, हाइकिंग और ट्रेकिंग का सपना सिर्फ 5000 रुपये में पूरा हो सकता है।