Wednesday, December 13, 2023

कम बजट में अगर घूमने का शौक है तो इन 7 जगहों को देख लीजिए, महज 10 हज़ार के बजट में हो जाएगा सबकुछ

शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जो इस भाग – दौड़ भरी जिंदगी से कुछ दिनों के लिए ही सही राहत पाने की इच्छा न रखता हो या फिर व्यस्तताओं के चलते परिवार को समय न दे पाने के कारण उनके साथ थोड़ा समय एकांत में बिताना न चाहता हो। जैसे-तैसे समय निकाल भी लें तो जो सबसे बड़ी उलझऩ बनकर सामने आती है वो है पैसा। अगर हम आपको ये बताएं कि हिंदुस्तान के ही भीतर कुछ ऐसी खूबसूरत जगह है जो न केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के चलते आपको सम्मोहित कर लेने की क्षमता रखती है बल्कि आपके बजट के मुताबिक भी हैं तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी। इतना ही नही, जेब में केवल 10 हज़ार रुपयों के साथ आप इन जगहों की आराम से यात्रा कर सकते हैं। अब इतनी तारीफ कर ही दी है तो उन जगहों के बारे में जान लेना भी जरुरी हो जाता है।

तंवाग(अरुणाचल प्रदेश)

Tawang, Arunachal Pradesh

शहर के तमाम शोरो-गुल से दूर बसा एक हिल स्टेशन तंवाग जो कि अरुणाचल प्रदेश (Twang in Arunachal Pradesh) में स्थित है। अगर आपके पास चार दिन की छुट्टियां हैं तो आप इस स्थान की खूसूरती का लुत्फ केवल 3000 रुपयों में उठा सकते हैं। यहां तक कि अगर आप यहां के लिए हवाई यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो वो भी आपके बजट के मुताबिक ही साबित होगा।

कौसानी(उत्तराखंड)

Kausani, Uttarakhand

हिमालय की गोद में बसे खूबसूरत स्थानों की तुलना यदि उत्तराखंड स्थित कौसानी (Kausani in Uttarakhand) से की जाये तो बिल्कुल भी अतिश्योक्ति नही होगी। यहां के बेहतरीन जगहों का आनंद लेने के लिए बस एक बार Google सर्च करें और केवल 1500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से आप यहां छुट्टियां बिता सकते हैं। अगर आप क्रिसमस की वेकेशनस् यहां बिताना चाहते हैं तो….. ‘carry on, Why not’

हेमिस (कश्मीर)

Hemis, Kashmir

‘ओफ्फ….. कश्मीर की खूबसूरत वादियां और मेरे अपनों के साथ बस और क्या चाहिए लाइफ में’ – अगर आपकी यही सोच है तो आप कश्मीर की वादियों में स्थित हेमिस(Hamis in Kashmir) आने का प्लान ज़रुर बनायें। लेह तहसील(Leh, Tahsil) के पार बसी इस सुंदर जगह पर जाने के लिए आप मनाली से लेह तक के लिए ट्रक की सवारी का ऑप्शन चूज़ कर सकते हैं जिसका खर्चा 500 रुपये से भी कम होगा। बस ज़रुरत है तो अपनी कल्पनाओं में बसे स्थान को देखने की।

कुल्लू(हिमाचल प्रदेश)

Kullu, Himachal Pradesh

ज़रा एक नज़र हिमाचल प्रदेश में बसे कुल्लू (Kullu in Himachal Pradesh) घूमने के बजट पर भी डाल ही लेते हैं। केवल 5000 रुपयों के साथ आप कुल्लू की यात्रा का प्लान आसानी से बना सकते हैं। दिल्ली से आने वाले पर्यटकों के लिए ये एक गिफ्ट नही तो क्या है कि दिल्ली से कुल्लू जाने वाली बस की सवारी भी ज़्यादा मंहगी नही है।एक आरामदायक इग्लू में रहने के साथ-साथ कुल्लू पहुंच कर आप राशोल और कसोल जैसी जगहों पर भी आसानी से घूम सकते हैं।

गोवा

Goa

बजट के भीतर घूमे जाने वाली जगहों की बात हो और गोवा(Goa) का नाम न आये, ये तो असंभव हैं। भारत का पार्टी डेस्टिनेशन कहे जाने वाले दक्षिणी गोवा में आप केवल 800 रुपये में घूम सकते हैं जहां सभी कुछ उपलब्ध है। बेशक ही 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से आपके लिए गोवा अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए उचित साबित हो सकता है। यहां के House Bar की कीमत 399 रुपये से शुरु होती है।

जैसलमेर (राजस्थान)

 Jaisalmer, Rajasthan

राजे-रजवाड़ों की विरासत और समृद्धि से भरा-पूरा राजस्थान में बसा शहर जैसलमेर ( Jaisalmer in Rajasthan) में घूमना आपके लिए एक सुखद अनुभव साबित हो सकता है। 3 दिनों की यात्रा व रहने के लिए यहां आपका खर्चा 5500 रुपये से कम ही होगा, जिसमें टेस्टी खाना और स्टे शामिल हैं। ट्रेन की सवारी करते हुए आप जैसलमेर आसानी से पहुंच सकते हैं।

वरकला(केरल)

Varkala, Kerala

प्राकृतिक संपदा व हरियाली से भरे-पूरे केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में एक तटीय शहर वरकला(Varkala, Thiruvanantpuram) है। हिंदुस्तान के सुंदर समुद्र तटीय इलाकों में से एक वरकला एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है। काफी लोकफ्रिय होने के बाद भी त्रिवेंद्रम से वरकला का किराया 50 रुपये के भीतर ही है। इतना ही नही वरकला में और भी कई बजट आवास स्थल हैं जहां आप अपनी छूटियाँ बिता सकते हैं।

कोडईकनाल

kodaikanal hill station

दक्षिण भारत का सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन कोडईकनाल(Kodaikanal) सरकार द्वारा संचालित होने की वजह से आपके बजट में ही है जिसके लिए आपको प्रति रात्रि केवल 300 रुपये देने की ज़रुरत है। यहां आपको सड़क के नीचे कई लग्ज़री होटलों के दृश्य देखने को मिल सकते हैं। बता दें कि कोडईकनाल दक्षिण भारतीय नॉन-वेज आहार के लिए बेस्ट माना जाता है।

गोकर्ण(कर्नाटक)

Gokarna in Karnataka

ज़िदगी में एकबार समुद्र देखने की इच्छा तो हर किसी की होती है। ऐसे में शांत एवं लुभावने समुद्रतटों और संस्कृति से लबारेज़ कर्नाटक का समुद्र तटीय शहर गोकर्ण(Gokarna in Karnataka) कई दशकों से हिप्पीज़ और बैकपैकर्स के लिए ड्रीम डेस्टीनेशन(Dream Destination for Hippis and Backpackers) रहा है। यहां कि यात्रा बेहद सस्ती है।यदि आपकी बुकिंग पहले से ही निश्चित है तो केवल 500 रुपये में आप एक साझा डॉर्म रुम ले सकते है।

एक बार अपने परिवार के साथ इन जगहों पर जाने का प्लान बनाकर देखें कि छुट्टियां बिताने व आपके बजट के हिसाब से ये विकल्प कितने सक्षम हैं। बेशक ही ये वेकेशन डेस्टीनेशन अपको व्यस्त जिंदगी से राहत दिलाने में भी सहायक साबित होगें।