हाल ही में क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने अभिनेता सुनील शेट्टी के खन्डाला स्थित आलिशान फार्महाऊस में सात फेरे लिए हैं। प्राइवेट वेडिंग होने के बाद भी दोनों की शादी काफी सुर्खियां बटोरी। शादी की फोटोज देखने के बाद अब उनके फैंस और उनके चाहनेवाले उनके पर्सनल लाइफ के बारें में जानने को उत्सुक होंगे।
ऐसे में चलिए देखते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर केएल राहुल (Cricketer KL Rahul) के लक्जरियस लाइफस्टाइल की झलक।
विकेटकीपर केएल राहुल का बेंगलुरु के बेंसन टाऊन में एक आलिशान अपार्टमेंट है जिसकी कीमत 65 लाख रुपये है।
उनका यह आलिशान घर का इंटीरियर और बनावट काफी शानदार है। इस अपार्टमेंट में स्वीमिंग पुल और वर्कआउट करने के छज्जा भी बनाया गया है जहां केएल राहुल वर्कआउट करते हैं।
क्रिकेटर केएल राहुल महंगी गाड़ियों के भी काफी शौकीन हैं यही वजह कि उनके पास कई महंगी गाड़ियां मौजूद हैं। यह उनकी लम्बोर्गिनी हुराकन स्पाइडर गाड़ी है जो ऑटोमैटिक कनवर्टिबल कार है। वहीं इस कार की कीमत 3.54 करोड़ रुपये है।
क्रिकेटर के पास मौजूद इस गाडी का नाम Aston Martin DB11 है जिसकी कीमत cardekho रिपोर्ट्स के मुताबिक 3.80 करोड़ रुपए है।
बैट्समैन केएल राहुल के पास बेहतरीन डिजाइन और फीचर वाली कार Audy R8 भी है जिसकी कीमत 2.72 करोड़ रुपये है।
इतना ही नहीं उनके पास SUV कार जिसका नाम Range Rover Velar है, भी मौजूद है। इस स्टाइलिश कार की कीमत 89.41 लाख रुपये है।
क्रिकेटर केएल राहुल के पास BMW 5 सीरीज कार भी मौजूद है जिसकी कीमत 70 लाख रुपये थी।
क्रिकेटर केएल राहुल को घड़ियों का भी बेहद शौक है और इस वजह से उनके पास महंगी घड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन है। उनके पास कई महंगी घड़ियां मौजूद हैं जैसे पाटेक फिलिप की नॉटिलस वॉच की कीमत 37 लाख, Rolex Cosmograph Daytona watch की कीमत 29 लाख रुपये जबकि Roles Day Date की कीमत 27 लाख रुपये है।
बैट्समैन केएल राहुल स्नीकर्स के भी शौकीन हैं और इसका उनके पास शानदार कलेक्शन है।
अन्त में यदि Cricketer KL Rahul की नेट वर्थ की बात करें तो वह 75 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI के हर कॉन्ट्रैक्ट से 17 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं।