Home Environment

इस सख्स ने ईंट और सीमेंट से बना दिया देसी कूलर, IPS अधिकारी ने कहा…भारत के जुगाड़ की कोई ज़ोर नही

made Cooler by bricks and ciment

यूं तो भारत के लोग जुगाड़ से काम चलाने के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। साधन के अभाव में अपने जुगाड़ से मुश्किल काम को भी आसान कर देते हैं। वक्त-बे-वक्त भारतीय लोगों के जुगाड़ सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।

जुगाड़ के उसी संदर्भ में पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। उस वीडियो में एक शख्स द्वारा जुगाड़ विधि से बनाया हुआ कूलर दिखाया गया है। दरअसल उस शख्स ने ईंट और सीमेंट की सहायता से एक जुगाड़ कूलर बनाया है जो आजकल सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

कूलर बनाने की पूरी प्रक्रिया वीडियो में देखें –

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएएस रूपिन शर्मा ने साझा किया है जिसमें उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा है “कूलर बनाने वाले को #LG aur #BlueStar Company वाले ढूंढ रहे हैं।” वीडियो में तेज रफ्तार से चलता हुआ यह कूलर ईंट और सीमेंट से बना है जिस की बनावट बिल्कुल असली कूलर जैसी है। कूलर की टंकी सीमेंट से बनी है तथा इसका बॉडी ईंट से बनाया गया है।

आईएएस रुपिन शर्मा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है तथा कई मजेदार कॉमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि ‘यह कूलर 3 टन वाला लग रहा है’ जबकि एक ने लिखा कि ‘यह टन टना टन लग रहा है।’

Vinayak is a true sense of humanity. Hailing from Bihar , he did his education from government institution. He loves to work on community issues like education and environment. He looks 'Stories' as source of enlightened and energy. Through his positive writings , he is bringing stories of all super heroes who are changing society.

Exit mobile version