वैसे तो हम सभी इस बात से परिचित हैं कि ‘आम’ को फलों का राजा कहा जाता है। इसका स्वाद सिर्फ हमारे देश के व्यक्तियों को हीं नहीं, बल्कि सम्पूर्ण जगत के व्यक्तियों को बेहद पसन्द आता है। हमारा देश अब बहुत तरक्की कर चुका है, जिस कारण हम किसी भी मौसम में किसी भी फल का स्वाद चख सकते हैं, लेकिन मौसमी फलों की बात हीं कुछ और है।
आजकल आम का मौसम चल रहा है और सभी अपने बगीचे की चैकीदारी में लगे हैं। क्योंकि अगर बागानों की परहरेदारी नहीं की जाए तो लोग पेड़ो पर लगे मौसमी आम का स्वाद चखने के लिए उसे अवश्य ही तोड़ेंगे। इस कारण बागान के मालिक की यह जिम्मेदारी और मजबूरी रहती है कि वह अपने बगानों की देखभाल करे। (Miyazaki Mango)
परन्तु आज की हमारी यह प्रस्तुति एक ऐसे बागान के मालिक की है, जिन्होंने अपने बागान में लगे एक आम के लिए 6 कुते एवं 4 चौकीदारों को पहरेदारी के लिए तैनात किया है, ताकि उनका आम लोगों से बच सके। (Miyazaki Mango)
मियाजाकी किस्म का आम
यह बात मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नानाखेड़ा (Nanakheda) गांव की है। जहां पर “संकल्प परिवार” नामक एक शख़्स हैं और उनका आम का बगीचा है। उनके उस बगीचे में आम के कई पेड़ हैं, जिसमें से कुछ पेड़ मियाज़ाकी (Miyazaki) आम के हैं। मियाज़ाकी (Miyazaki) आमों का एक किस्म होता है, जो कि बहुत ही महंगा होता है।
प्रति किलोग्राम आम का मूल्य 2.70 लाख रुपए है
बात अगर हम मियाज़ाकी (Miyazaki) आम के मूल्य की करें, तो इसके 1 किलोग्राम का मूल्य 2.70 लाख रुपए होता है। बगीचे के मालिक ने यह जानकारी दिया कि उनके पास लगभग 21 हज़ार रुपए का ऑर्डर मिला है। परन्तु वह चाहते हैं कि उनके पेड़ो पर लगे प्रथम फल, भगवान भोलेनाथ को समर्पित किया जाए और तब हीं कोई कार्य आगे बढ़ाया जाए।
यह भी पढ़ें :- अब नहीं करना पड़ेगा कश्मीर या हिमाचल प्रदेश के सेब का इंतजार, पूर्वोत्तर राज्यों में शुरू हुई सेब की खेती: खुशखबरी
पिछले साल हुई थी आम की चोरी
संकल्प परिवार ने यह जानकारी दिया कि इसके पूर्व जब पेड़ो पर फल आए थे, तो ये चोरी हो गए थे। इसलिए हमने इस बार बहुत सावधानी के साथ इसकी देखभाल के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया है। संकल्प ने यह भी बताया कि मेरे बागों में लगभग 14 किस्म के आम के पेड़ मौजूद है, जिनपर लगे फल बहुत हीं स्वादिष्ट होते हैं। इसके अतिरिक्त वहां अमरुद और अन्य फल के पेड़ भी हैं।
आम को दिया जाता है उपहार में
जानकारी के अनुसार अन्य देशों में मियाज़ाकी (Miyazaki) किस्म के आम को लोग गिफ्ट में देते हैं। क्योंकि यह सबसे महंगा आम माना जाता है और इनका स्वाद बहुत ही मीठा होता है। (Miyazaki Mango)