Home Technology

युवक ने घर बैठे बना दिया इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में देती है 30 किमी का रेंज: IND EV1

Madhyapradesh's man Aditya Shivhare made electric bicycle

हमारे देश में प्रतिभाशाली लोगों की कमी नहीं है यही वजह है कि यहां आए दिन नए-नए आविष्कार देखने को मिलते हैं फिर चाहे वह जुगाड़ से बनाए गए हों या जरुरत पड़ने पर। इसी कड़ी में एक युवक ने घर बैठे ही इलेक्ट्रिक बाइक का निर्माण किया है जो 30 किमी का रेंज देती है। तो चलिए जानते हैं युवक और उसके आविष्कार के बारें में-

कौन है वह युवक?

हम बात कर रहे हैं आदित्य शिवहरे (Aditya Shivhare) की, जो मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले के रहनेवाले हैं। उन्होंने घर बैठे ही महज 20 हजार रुपये की लागत से इलेक्ट्रिक बाइक का निर्माण किया है। इलेक्ट्रिक बाइक को बनाने में उन्हें एक माह का समय लगा।

यह E-बाइक तय कर सकती है 30 किमी की दूरी

आदित्य ने अपने इलेक्ट्रिक बाइक का नाम IND EV1 रखा है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 30 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है। IND EV1 इलेक्ट्रिक बाइक को चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा यदि इसके वजन के बारें में बात करें तो इसका वजन 100 kg है। कम वजन होने के कारण इसे आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- एशिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर, पत्थरों को थपथपाने से आती है डमरू बजने की आवाज

साइकिल की तरह दिखता है यह E-Bike

आदित्य ने IND EV 1 में हॉर्न, ब्रेक, लाइट लगाने के साथ-साथ मोबाइल स्टैंड भी बनाया है। इसके अलावा
इसमें 250 वॉट क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक देखने में बिल्कुल साइकिल की तरह दिखता है इसलिए इसे चलाने के लिए लाईसेंस की भी आवश्यकता नहीं है।

दो व्यक्ति आसानी से कर सकते हैं सफर

आदित्य द्वारा बनाए गए इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike IND EV1) पर दो आदमी आसानी से सफर तय कर सकते हैं। इसके अलावा बाइक पर आगे एक अलग से सीट बनाई गई है ताकि बच्चे को बैठाया जा सके। IND EV1 को दिन-रात किसी भी समय चलाया जा सकता है।

Exit mobile version