Wednesday, December 13, 2023

महाराष्ट्र के इस किसान ने दूध बेचने के लिए हेलीकॉप्टर खरीद लिया, घर मे ही बनाया हेलिपैड

हर इंसान अपने व्यवसाय को बडा करना चाहता है, किसी का कारोबार बड़ा होने लगता है तो वह उसे फैलाने के लिए क्या नहीं करता कोई ऑटो रिक्सा लेकर अपने कारोबार को बढ़ाता है , तो कोई बस तथा ट्रक तक ले लेता है। शायद आपको इस बात पर यकीन नहीं होगी की एक किसान ने अपने कारोबार के बढ़ावे के लिए हेलिकॉप्टर तक ले डाला। जी हाँ, हम आज बात करेंगे महाराष्ट्र(Maharashtra) के भिवंडी के रहने वाले जर्नाधन भोईर (janardhan Bhoi) की, जिन्होंने अपने व्यवसाय में समय बचत के लिए हेलिकॉप्टर(Helicopter) लिया।

‌हेलिकॉप्टर (Helicopter) खरीदने के बाद खूब चर्चे मे है ये रईस किसान:-

‌महाराष्ट्र के भिवंडी के एक किसान जनार्दन भोईर आजकल अपने इलाके में खूब चर्चा में हैं, क्योंकि उन्होंने हेलिकॉप्टर खरीद लिया है। एक किसान के पास हेलिकॉप्टर, सुनकर यकीन होना मुश्किल है, लेकिन ये सच है।

 farmer Janardhan Bhoir buys helicopter



‌आखिर क्यों खरीदा हेलीकॉप्टर:-

दरअसल, जनार्दन को अपने दूध व्यवसाय के सिलसिले में कई बार देश के दूसरे हिस्सों में जाना पड़ता है, इसलिए उन्होंने हेलिकॉप्टर खरीद लिया। अब वो हेलिकॉप्टर में बैठकर इन दौरों को पूरा करेंगे। खेतीबाड़ी और दूध का कारोबार करने वाले किसान जनार्दन भोईर आजकल इस हेलिकॉप्टर का ट्रायल भी ले रहे हैं। किसानी करने के साथ-साथ जनार्दन का रियल एस्टेट का भी बिजनेस है। अपने काम के सिलसिले में उन्हे कई बार देश के अलग अलग हिस्सों में जाना पड़ता है,इसलिए आने-जाने के लिए उन्होंने हेलिकॉप्टर खरीदा हैl

यह भी पढ़े :- IT ग्रेजुएट ने पिता के किराना दुकान को एक मॉडर्न स्टोर में बदल दिया, कुछ ही दिनों में 5 करोड़ का टर्नओवर पार किये

‌30 करोड़ मे लिया हेलिकॉप्टर :-

‌ जनार्दन का कहना है कि डेयरी के कारोबार के लिए उन्हें अक्सर पंजाब, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान जैसे इलाकों में जाना पड़ता हैl 30 करोड़ का हेलिकॉप्टर खरीदकर उन्होंने सबको चौंका दिया हैl पूरे इलाके में ही आजकल वो चर्चा में हैंl

Janardhan Bhoir buys helicopter to sell milk



‌हेलिकॉप्टर को लैंड कराने के लिए बनाया हेलीपैड :-

‌हेलिकॉप्टर को लैंड कराने के लिए जनार्दन भोईर ने अपने घर के नजदीक हेलीपैड का निर्माण भी करवा लिया है। साथ ही में पायलट रूम, टेक्नीशियन रूम बनाने की भी तैयारी कर ली है। 15 मार्च को हेलिकॉप्टर की डिलीवरी हो जायेगी। उनकी 2.5 एकड़ की जगह है, जहां पर हेलिकॉप्टर के लिए राउंड पट्टी और दूसरी चीजें बनायी जाएंगी।

‌हाल ही में डेयरी फार्म खोला :-

‌जर्नाधन भोईर ने हाल ही में डेयरी फार्म में कदम रखा है। उन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों में दूध पहुंचने के लिए हेलिकॉप्टर लिया ताकि कम समय में दूध को पहुंचाया जा सके।