रिहाना (Rihanna), ग्रेटा (Greta Thunberg) और मिया खलीफा (Mia Khalifa) द्वारा किसान आंदोलन को समर्थन देने पर बॉलीवुड और खेल जगत के कुछ जाने-माने चेहरे ने ट्वीट कर नाराज़गी जताई. इन बड़ी बड़ी हस्तियों ने ट्वीट किया कि यह भारत का आंतरिक मामला है और इसमें किसी भी बाहरी को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. भारत अपने लोगों का ख़्याल रखते हुए मामले सुलझाने में सक्षम है.
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने भी किसान आंदोलन से संबंधित एक ट्वीट किया था. इनका यह ट्वीट पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट का जवाब था. तभी से कुछ लोग भारत रत्न से सम्मानित मास्टर ब्लास्टर और सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर जी की आलोचना कर रहें हैं. महाराष्ट्र सरकार ने भी इनके ट्विटर अकाउंट की जांच का आदेश जारी किया है.
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का ट्वीट
India’s sovereignty cannot be compromised. External forces can be spectators but not participants.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 3, 2021
Indians know India and should decide for India. Let's remain united as a nation.#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda
मास्टर ब्लास्टर ने बुधवार को रिहाना के ट्वीट के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर हैशटैग इंडिया टोगेदर और हैशटैग इंडिया अगेंस्ट प्रोपोगंडा के तहत ट्वीट किया कि भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता। बाहरी ताकतें दर्शक हो सकती हैं लेकिन प्रतिभागी नहीं। भारतीय भारत को जानते हैं और भारत के लिए फैसला करना चाहिए। आइए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट रहें।
स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का ट्वीट
#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda pic.twitter.com/JpUKyoB4vn
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) February 3, 2021
लता मंगेशकर ने भी हैशटैग इंडिया टोगेदर और हैशटैग इंडिया अगेंस्ट प्रोपोगंडा को फॉलो करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि भारत एक गौरवशाली राष्ट्र है और हम सभी भारतीय अपने प्रमुखों के साथ खड़े हैं। एक गर्वित भारतीय के रूप में मुझे पूर्ण विश्वास है कि कोई भी मुद्दा या समस्या जो एक देश के रूप में हमारे सामने है; उसे हम अपने लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए, सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित हैं। जय हिन्द…
महाराष्ट्र सरकार का आरोप
महाराष्ट्र सरकार ने अपने-अपने फील्ड में महारत हासिल किए हुए इन बड़ी-बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट की जांच का आदेश जारी किया है। इनमें प्रसिद्ध गायिका लता मंगेश्कर (Lata Mangeshkar), भारतीय क्रिकेट टीम के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli), सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar), बैडमिंटन क्वीन साइना नेहवाल (Saina Nehwal) के अलावा और भी कई नाम शामिल हैं. सरकार का आरोप है कि ये ट्वीट बीजेपी के दबाव में आकर किए गए हैं।
भारत रत्न, पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित लोगों पर ऐसे आरोप लगाना कि वे दबाव में ट्वीट किए, इस बात को उनके फैंस मानने से इंकार कर रहें हैं। फैंस अपने स्टार के समर्थन में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं और उन्हें सपोर्ट कर रहें हैं। आज कल हैशटैग आई स्टैंड विद सचिन (#IstandwithSachin) ट्रेंड कर रहा है।